भोपाल। मौसम विज्ञान के मुताबिक राजस्थान से आ रही हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में भी रात के तापमान में गिरावट होने लगी है. अभी एक दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है. मध्य राजस्थान पर एक प्रति चक्रवात बना हुआ है. इसके चलते हवाओं का रुख बदलने लगा है, साथ ही मौसम तेजी से शुष्क होने लगा है. जबलपुर संभाग को छोड़कर पूरे प्रदेश में मानसून विदाई हो चुकी है. (MP Monsoon Update) (MP Weather Update)
थम गया बारिश का दौर: वर्तमान में मध्यप्रदेश में काेई प्रभावी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है, हवाओं के साथ नमी आने का सिलसिला कम हाे गया है. जिसके चलते मध्य प्रदेश में वर्षा का दौर लगभग थम गया है. गुरुवार काे मौसम शुष्क रहा, सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक कहीं भी वर्षा रिकॉर्ड नहीं हुई. मौसम विज्ञानियाें के मुताबिक हवाओं का रुख भी अब बदलने लगा है. (madhya pradesh monsoon update 2022)
MP weather report जल्द हो सकती है मानसून की विदायी, जाने अगले दो दिन कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
50 जिलों में मौसम शुष्क: प्रदेश के 52 जिलों में से 50 जिलों में मौसम शुष्क होने लगा है, इन जिलों में अब बारिश नहीं होने का अनुमान हैं. मध्यप्रदेश में इस बार 50 इंच वर्षा हुई है तो वहीं सामान्य वर्षा 39 इंच है. मप्र से दाे दिन में दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई हाेने की भी संभावना है. (MP Monsoon Update) (MP Weather Update)