भोपाल। मौसम विभाग ने अपने ताजा अलर्ट में शुक्रवार को इंदौर, सीहोर उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी मिलने के कारण प्रदेश के अधिकतर शुक्रवार और शनिवार काे बारिश होगी. इसके बाद 15 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे अगस्त के तीसरे हफ्ते में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है. MP Weather Update, heavy rain alert in MP, MP Weather Forecast
इन संभागों के लिए जारी हुआ अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार को प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, और नर्मदापुरम में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भोपाल और शहडोल में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा अन्य संभागों में चमक-गरज के साथ बिजली गिरने का पूर्वानुमान है.
MP Rainy Day दिनभर होती रही रिमझिम बरसात, जानिए अगले कुछ दिन की मौसम रिपोर्ट
इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा: देश के मध्य हिस्सों में अगले दो दिनों तक एक्टिव मॉनसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र में आज बहुत भारी बारिश होगी. इसके अलावा, गुजरात के इलाकों में आज और कल बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में 11 से 14 अगस्त तक तेज बारिश का अलर्ट है. ओडिशा में भी 14 अगस्त तक बारिश होगी. अरुणाचल प्रदेश में 13 अगस्त को, असम और मेघालय में 11 से 14 अगस्त तक भारी बारिश होने वाली है. वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 12 और 14 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है.