भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार 7 मई से एक चक्रवात बंगाल की खाड़ी में बन रहा है. ऐसे में वह 9 व 10 मई तक बांग्लादेश पहुंचेगा, जिसका सबसे ज्यादा असर पूर्वी मध्य प्रदेश पर पड़ सकता है. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 11 मई को भारत की तरफ आ रहा है, उसका असर उत्तर भारत में सबसे ज्यादा पड़ेगा और MP के मौसम में भी इसका बदलाव दिखाई दे सकता है.
अगले 72 घंटों में तपमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है: पिछले 24 घंटे में सबसे अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस राजगढ़ में दर्ज किया गया और ग्वालियर-चंबल में कहीं -कहीं बारिश देखने को मिली. 9 से 10 मई बीच अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है. जबलपुर सहित मध्य प्रदेश में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है और उत्तरी पश्चिमी गर्म हवाएं चल सकती हैं.
देश के पूर्वी तट से कल टकरा सकता है चक्रवात, ओडिशा में अलर्ट
15 जून के बाद मॉनसून की दस्तक: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में मध्य प्रदेश में दो वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, जिसके कारण रविवार 8 मई को बादल छाए रहेंगे और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बूंदा-बांदी हो सकती है. मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार 8 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार की संभावना है और 8 जिलों में 30 से 40 किमी/ घंटा की रफ्तार से हवा चलने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 11 मई को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 15 जून के बाद या आसापास मानसून की दस्तक हो सकती है.
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट: मौसम विभाग ने रविवार 8 मई 2022 को 8 जिलों राजगढ़, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़,मंडला, बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा में गरज चमक के साथ बूंदा-बांदी की चेतावनी जारी की है. इन 8 जिलों में गरज के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
(MP weather report)(MP weather forecast ) (MP weather update)