भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए प्रदेश के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है, साथ ही कुछ जिलों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. प्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार 21 और 22 सितंबर को प्रदेश कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
यहां बरसेंगे बादल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश के भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उमरिया, छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में बारिश होने की संभावना जताई है. इसी के साथ 22 सितंबर के बाद फिर से ग्वालियर-चंबल संभाग में वर्षा के आसार बने हुए हैं.
कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट, अगले 2 दिन में हो सकती है मानसून की विदाई
यहां गिर सकती है बिजली: इसके अलावा मौसम विभाग ने 13 जिलों में चमक, गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है, इसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग शामिल हैं. वहीं गुना, ग्वालियर, भोपाल, रायसेन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सीधी, सिंगरौली, सतना, सागर, छतरपुर, अनूपपुर और शहडोल जिले में बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.MP Weather Report