ETV Bharat / city

Rain Alert in MP: प्रदेश में बाढ़ जैसे हालातों के बीच बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी, कहीं खुले डैम के गेट तो कहीं नदी का जलस्तर बढ़ा - मध्यप्रदेश में बाढ़ जैसे हालात

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. अति बारिश को लेकर जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन संभागो के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि, भोपाल संभाग के जिलों सागर, दमोह, उमरिया में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी है. मध्यप्रदेश में इस सीजन में अब तक 12.76 इंच बारिश हो चुकी है. 6 साल बाद यह पहला मौका है जब तवा के गेट जुलाई में ही खोलना पड़ गए. (MP Weather Update) (Heavy Rain Warning in MP)

Heavy Rain Warning in MP
मध्यप्रदेश में बारिश का अलर्ट
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 7:36 AM IST

Updated : Jul 16, 2022, 7:46 AM IST

भोपाल। पूरी मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है.भारी बारिश ने नदी-नालों को उफान पर ला दिया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. कई जगह गरज-चमक के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है. नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. इधर नर्मदापुरम के ऊपरी इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद तवा डैम के 11 गेट खोलना पड़े. 6 साल बाद यह पहला मौका है जब तवा के गेट जुलाई में ही खोलना पड़ गए, इससे पहले जुलाई 2016 में पानी छोड़ा गया था.

Heavy Rain Warning in MP
इटारसी में बाढ़ प्रभावितों काे रेस्क्यू किया गया

सीजन में अब तक 12.76 इंच बारिश: मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को जमकर बादल बरसे. भोपाल में दिनभर रुक-रुक हुई बारिश के बाद रात को भी तेज पानी बरसा. सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नरसिंहपुर में 26, पचमढ़ी में 23, मंडला में 20, गुना में 16, भाेपाल में 15, धार में आठ, इंदौर में 6.3, रतलाम में पांच, उज्जैन में तीन, नौगांव में तीन, सागर में दाे, खजुराहाे में दाे, बैतूल में एक मिलीमीटर वर्षा हुई. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की नदियां भी उफान पर हैं. मध्यप्रदेश में इस सीजन में अब तक 12.76 इंच बारिश हो चुकी है.

Heavy Rain Warning in MP
बैतूल में ट्रैक पर पानी भरने से यातायात ठप्प

रेल यातायात बहाल: मध्य रेल नागपुर मंडल के इटारसी- बैतूल सेक्शन के बीच केरला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के डाउन ट्रैक पर पानी भरा जाने के कारण रेल यातायात ठप हो गया. रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है. वही नई दिल्ली, चेन्नई जीटी एक्सप्रेस को इटारसी से डायवर्ट कर खंडवा लाइन से चेन्नई भेजा गया. इसके साथ ही सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस को कीरतरगढ़ स्टेशन पर रोका गया था. वहीं कुछ ट्रेनों को इटारसी एवं उसके आसपास के स्टेशनों पर रोका गया. इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों को क्रोशन आर्डर के माध्यम से निकाला गया. रेल यातायात ठप होने से बैतूल जिले के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. (Water on track In Betul)

Heavy Rain IN Narmadapuram: इटारसी में बाढ़ के हालात, जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 9 गेट 10 फिट तक खोले गए

पानी-पानी हुआ इटारसी: नर्मदापुरम के इटारसी सहित आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन गए हैं. शहर के मालवीयगंज के नदी, नाला मोहल्ला सहित अन्य स्थानों पर एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर मकान में फंसे बाढ़ प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. वहीं दूसरी ओर केसला और ताकू रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिट्टी धंस जाने से नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेन को डाइवर्ट कर भुसावल से भेजा गया. भारी बारिश के चलते इटारसी सहित आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. सड़कों पर पानी पानी चारों भर गया. (Flood situation in itarsi)

लगातार बढ़ रहा ताप्ती नदी का जलस्तर: बुरहानपुर पुलिस ने ताप्ती नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर संदेश जारी कर जनता को नदी के घाटों या नदी के किनारे जाने से मना किया है. शुक्रवार को बैतूल स्थित पारस डैम के गेट खोलकर 117 क्यूमेक (क्यूबिक मीटर/सेकंड) पानी छोड़ा गया. जिससे ताप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. लोग जान जोखिम में डालकर ताप्ती नदी से लकड़ियां पकड़ रहे हैं. बावजूद इसके इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. प्रशासन घाटों पर सुरक्षा कर्मियों के तैनाती के दावे कर रहा है, किंतु स्थिति इससे विपरीत है.
(MP Weather Update) (Heavy Rain Warning in MP) (Rain Alert in MP) (MP Meteorological Department Issued Alert)

भोपाल। पूरी मध्यप्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे में राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई है.भारी बारिश ने नदी-नालों को उफान पर ला दिया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. कई जगह गरज-चमक के साथ बिजली भी गिरने की संभावना है. नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है. इधर नर्मदापुरम के ऊपरी इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद तवा डैम के 11 गेट खोलना पड़े. 6 साल बाद यह पहला मौका है जब तवा के गेट जुलाई में ही खोलना पड़ गए, इससे पहले जुलाई 2016 में पानी छोड़ा गया था.

Heavy Rain Warning in MP
इटारसी में बाढ़ प्रभावितों काे रेस्क्यू किया गया

सीजन में अब तक 12.76 इंच बारिश: मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को जमकर बादल बरसे. भोपाल में दिनभर रुक-रुक हुई बारिश के बाद रात को भी तेज पानी बरसा. सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नरसिंहपुर में 26, पचमढ़ी में 23, मंडला में 20, गुना में 16, भाेपाल में 15, धार में आठ, इंदौर में 6.3, रतलाम में पांच, उज्जैन में तीन, नौगांव में तीन, सागर में दाे, खजुराहाे में दाे, बैतूल में एक मिलीमीटर वर्षा हुई. लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की नदियां भी उफान पर हैं. मध्यप्रदेश में इस सीजन में अब तक 12.76 इंच बारिश हो चुकी है.

Heavy Rain Warning in MP
बैतूल में ट्रैक पर पानी भरने से यातायात ठप्प

रेल यातायात बहाल: मध्य रेल नागपुर मंडल के इटारसी- बैतूल सेक्शन के बीच केरला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के डाउन ट्रैक पर पानी भरा जाने के कारण रेल यातायात ठप हो गया. रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया है. वही नई दिल्ली, चेन्नई जीटी एक्सप्रेस को इटारसी से डायवर्ट कर खंडवा लाइन से चेन्नई भेजा गया. इसके साथ ही सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस को कीरतरगढ़ स्टेशन पर रोका गया था. वहीं कुछ ट्रेनों को इटारसी एवं उसके आसपास के स्टेशनों पर रोका गया. इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों को क्रोशन आर्डर के माध्यम से निकाला गया. रेल यातायात ठप होने से बैतूल जिले के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. (Water on track In Betul)

Heavy Rain IN Narmadapuram: इटारसी में बाढ़ के हालात, जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 9 गेट 10 फिट तक खोले गए

पानी-पानी हुआ इटारसी: नर्मदापुरम के इटारसी सहित आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन गए हैं. शहर के मालवीयगंज के नदी, नाला मोहल्ला सहित अन्य स्थानों पर एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर मकान में फंसे बाढ़ प्रभावित लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. वहीं दूसरी ओर केसला और ताकू रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिट्टी धंस जाने से नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेन को डाइवर्ट कर भुसावल से भेजा गया. भारी बारिश के चलते इटारसी सहित आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई. सड़कों पर पानी पानी चारों भर गया. (Flood situation in itarsi)

लगातार बढ़ रहा ताप्ती नदी का जलस्तर: बुरहानपुर पुलिस ने ताप्ती नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर संदेश जारी कर जनता को नदी के घाटों या नदी के किनारे जाने से मना किया है. शुक्रवार को बैतूल स्थित पारस डैम के गेट खोलकर 117 क्यूमेक (क्यूबिक मीटर/सेकंड) पानी छोड़ा गया. जिससे ताप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. लोग जान जोखिम में डालकर ताप्ती नदी से लकड़ियां पकड़ रहे हैं. बावजूद इसके इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. प्रशासन घाटों पर सुरक्षा कर्मियों के तैनाती के दावे कर रहा है, किंतु स्थिति इससे विपरीत है.
(MP Weather Update) (Heavy Rain Warning in MP) (Rain Alert in MP) (MP Meteorological Department Issued Alert)

Last Updated : Jul 16, 2022, 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.