भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है, इसके चलते बारिश में कमी आई है. लेकिन 3 अगस्त के बाद फिर मौसम बदलेगा और झमाझम बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम को लेकर प्रदेश के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश और 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं 5 संभागों और 5 जिलों में बिजली गिरने और चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मध्यप्रदेश मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी: प्रदेश के 7 जिलों और 4 संभागों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें अनूपपुर, डिंडौरी, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, छतरपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभागों में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. इसके अलावा भोपाल, शहडोल, सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ कटनी, सतना, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में बिजली गिरने और चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.