भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में मौसम को प्रभावित करने वाला कोई सिस्टम अभी एक्टिव नहीं है. अगस्त के पहले सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में कमजोर कम दवाब का क्षेत्र बनने से ग्वालियर में 4-5 अगस्त के बीच बारिश हो सकती है. प्रदेश के 11 जिलों- झाबुआ, अलीराजपुर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, कटनी और डिंडौरी को अब भी अच्छी बारिश का इंतजार है.
इन जिलों के लिए जारी किया गया है अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा आज जारी किए मौसम बुलेटिन के अनुसार, 1 अगस्त से सभी संभागों में कहीं-कहीं या अनके स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. भोपाल, नर्मदापुरम और उज्जैन संभागों में अनेक स्थानों पर और इंदौर, ग्वालियर, चंबल, रीवा, शहडोल, जबलपुर व सागर संभागों में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा रीवा, शहडोल, भोपाल और जबलपुर संभागों में बिजली गिरने और चमकने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.