भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव में जनता ने महापौर पद के लिए विधायकों को नकार दिया. (MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result) कांग्रेस ने महापौर पद के लिए अपने तीन विधायकों को चुनाव मैदान में उतारा और तीनों ही हार गए. (MP Nikay Election Result) चुनौतीपूर्ण मानी जा रही इंदौर नगर निगम में कांग्रेस उम्मीदवार संजय शुक्ला बीजेपी उम्मीदवार पुष्यमित्र भार्गव से बड़े अंतर से हार गए. (MP Election Result) सतना में कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा 24 हजार 400 वोट से हार गए.
तीनों विधायक बड़े अंतर से हारे: सतना में कांग्रेस के उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस के स्थानीय विधायक हैं. कुशवाहा को बीजेपी उम्मीदवार योगेश ताम्रकार ने 24 हजार 400 वोट से हराया. (MP Election Result) उज्जैन नगर निगम महापौर उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस ने स्थानीय विधायक महेश परमार को मैदान में उतारा, लेकिन बीजेपी उम्मीदवार मुकेश टटवाल ने इन्हें 923 वोटों से हराया. (MP Nagar Nikay Chunav 2022 Result) हालांकि काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने रीकाउंटिंग की मांग भी की. (MP Nikay Chunav 2022 Result) इधर इंदौर से कांग्रेस ने अपने स्थानीय विधायक संजय शुक्ला को मैदान में उतारा था, (MP Nikay Election Result) लेकिन ये भी अपनी जमीन नहीं बचा सके. (MP Urban Bodies Election Results 2022) बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव ने उन्हें बड़े अंतर से पीछे धकेल दिया है.