भोपाल। मध्य प्रदेश में प्रवेश परीक्षा और भर्ती परीक्षा कराने वाले व्यावसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं पर एक और परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा पेपर एग्जाम होने से पहले ही मोबइल पर आ जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस ने इसे व्यापमं का नया घोटाला बताते हुए जांच की मांग की है. (Congress leaders tweet on MP TET)
दिग्विजय सिंह का ट्वीट: प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के एग्जाम चल रहे हैं. इस बीच ऑनलाइन एग्जाम के पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. शुक्रवार 25 मार्च को हुए पेपर के दौरान कम्प्यूटर के स्क्रीनशॉट्स को लक्ष्मण सिंह नाम के व्यक्ति ने वायरल किया है. इसको लेकर कांग्रेस के नेता बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गए हैं. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पीसी शर्मा सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर इस मामले की जांच कराने की मांग की है. साथ ही एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा, यह गंभीर आरोप है. इसकी जांच तत्काल होनी चाहिए.
-
यह गंभीर आरोप है। इसकी जॉंच तत्काल होना चाहिए। @ChouhanShivraj @INCMP https://t.co/GX2kShLukZ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यह गंभीर आरोप है। इसकी जॉंच तत्काल होना चाहिए। @ChouhanShivraj @INCMP https://t.co/GX2kShLukZ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 26, 2022यह गंभीर आरोप है। इसकी जॉंच तत्काल होना चाहिए। @ChouhanShivraj @INCMP https://t.co/GX2kShLukZ
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 26, 2022
के.के मिश्रा का सरकार पर निशाना: कांग्रेस प्रवक्ता के.के मिश्रा का आरोप है कि अभी भी व्यापमं के माध्यम से भर्तियों में भ्रष्टाचार जारी है. इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है. इसके साथ ही पीसी शर्मा ने लिखा है कि सरकार पचमढ़ी में है और यहां व्यापमं घोटाले की अगली सीरिज आ गई है. ट्वीटर पर वायरल हो रहे इस पेपर को लेकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.
व्यापमं घोटाला: न्याय के इंतजार में दो साल से फुटपाथ को बनाया महिला ने घर
कई व्यापमं घोटाले अभी भी विचाराधीन: व्यापमं घोटाले में पीएमटी, पीईटी, पीएटी सहित पुलिस आरक्षक, परिवहन आरक्षक, वनरक्षक, शिक्षक और कई भर्ती परीक्षाओं का बड़ा घोटाला सामने आया था. इसमें कई मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों के संचालकों सहित व्यापमं के तत्कालीन अधिकारी और कई दलाल प्रत्याशियों के खिलाफ अदालती कार्रवाई की गई. इसमें कई आरोपियों को जेल हो चुकी है, तो वहीं कई मामले अभी भी विचाराधीन हैं. ऐसे में इस नए आरोप से व्यापमं की परीक्षाओं पर फिर सवाल उठे हैं. (Congress surrounded government on Vyapam)