भोपाल/झाबुआ। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान समारोह कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया गया, प्रशासन अकादमी में हुए इस कार्यक्रम में मंत्री इंदर सिंह परमार ने शिक्षकों को सम्मानित किया. मंत्री ने कहा कि शिक्षक के जीवन से ही विद्यार्थी मैं बदलाव आता है. शिक्षक सिर्फ पढ़ाई तक ही सीमित ना रहें, वह बच्चों को इस तरह की शिक्षा दें कि वह राष्ट्र के प्रति भी संवेदनशील बने. शिक्षकों पर यह भी जिम्मेदारी है कि बच्चे का सर्वांगीण विकास कैसे हो और वह बेहतर भविष्य कैसे बना सके. इंदर सिंह परमार ने कहा कि अब नई शिक्षा नीति के साथ ही हम सभी का सपना 2047 के भारत का है, आजादी के 100 साल के भारत बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों के हाथ में ही है. MP Teacher Award
सम्मान पाकर खुश हुए सुधाकर: भोपाल एक्सीलेंस स्कूल के प्राचार्य सुधाकर तिवारी को कई छात्रों का भविष्य संवारने के लिए यह अवार्ड दिया गया है, जिसमें आईआईटी, जेईई में चयनित छात्र हैं. सुधाकर ने बताया कि, "बच्चों के साथ बैठकर वह अक्सर बातें करते हैं और उन्हीं से जानते हैं कि वह क्या बनना चाहते हैं और जिस दिशा में वो आगे बढ़ना चाहते हैं. इसके बाद वे बच्चों के लिए वह उनकी मदद करते हैं. आज सम्मान पाकर मैं खुश हूं." ऐसे ही एक अन्य टीकमगढ़ के शिक्षक आसाराम कुशवाहा ने कहा कि, "मैंने स्कूल में ही "मां की बगिया" बनाकर बच्चों को प्रेरित किया है. इसके माध्यम से स्कूल परिसर में ही इन्होंने पौधे और सब्जियों की खेती की है. स्कूल के बाहर बनी क्यारियों में सब्जियों को उगाकर स्कूल के मध्यान्ह भोजन में भी उसका उपयोग किया जाता है. मैं 20 साल से स्कूल में ऐसे ही काम कर रहे हैं, जिसमें स्कूल के छात्र भी शामिल हैं और सभी मिलकर यह काम करते हैं."
ज्योत्सना ने किया झाबुआ का नाम रोशन: ज्योत्सना मालवीय झाबुआ की शिक्षक ज्योत्सना मालवीय को भी सम्मानित किया गया. वे पिछले 15 वर्षों से शैक्षणिक जीवन में कार्यरत हैं, उनके द्वारा बच्चों को परीक्षा से भयमुक्त करने और शैक्षणिक कार्य को रुचिकर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाई गई है. इसके अलावा भारत सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के अंर्तगत बच्चों को नागालैंड और मणिपुर की सभ्यता व संस्कृति से रूबरू कराने के लिए वे ही अपने साथ लेकर गई थीं. ज्योत्सना ने खुद के साथ झाबुआ का नाम भी रोशन किया है. Minister Inder Singh Parmar honored 14 teachers
ये हुए सम्मानित: राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार - 2022" के लिए प्रदेश के 14 शिक्षकों को सम्मानित किया गया, इनमें प्राथमिक श्रेणी में आठ एवं माध्यमिक श्रेणी में छः शिक्षकों को सम्मानित किया गया. प्राथमिक श्रेणी में शिक्षिका ममता शर्मा (राजगढ़), केके कुल्मी (उज्जैन), विपिन कुमार फौजदार (नरसिंहपुर), केशरी प्रसाद तिवारी (रीवा), अरुण कुमार पटेरिया (निवाड़ी), सरिता सिंह (अनूपपुर), घनश्याम प्रसाद यादव (मण्डला) और आशाराम कुशवाहा (टीकमगढ़). इसी के साथ माध्यमिक श्रेणी में छः शिक्षकों को "राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार" दिया गया, जिसमें सुधाकर पाराशर (भोपाल), विजय कुमार श्रीवास्तव (विदिशा), जगदीश गुजराती (बडवानी), ज्योत्सना मालवीय (झाबुआ), भूपेन्द्र कुमार चौधरी (सिवनी), सारिका घारू (नर्मदापुरम). Teachers Day 2022