ETV Bharat / city

MP starts booster dose vaccination: आज से लगना शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, पढ़िए पूरी गाइडलाइन - एमपी में हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज

देश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी बूस्टर डोज देने का अभियान शुरू हो गया है. बूस्टर डोज के लिए कौन-कौन पात्र हैं और इसे कैसे लगवाना हैं पढ़िए यहां... (MP starts booster dose vaccination)

MP starts booster dose vaccination for 60 plus age group healthcare and frontline workers from today
मध्य प्रदेश में भी बूस्टर डोज देने का अभियान शुरू हो गया है
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Jan 10, 2022, 12:00 PM IST

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर के बीच मध्य प्रदेश में आज यानी 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज देने का अभियान शुरू हो गया है. 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. इसके अलावा हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर डोज आज से लगाई जा रही है.

बूस्टर डोज पर सरकार के निर्देश, कौन होंगे पात्र

सरकार की तरफ से जो दिशा-निर्देशों जारी किये गये हैं उसके मुताबिक दूसरा डोज लगवाने की डेट से 39 सप्ताह बाद ही बूस्टर डोज लिया जा सकता है. सेकंड डोज और बूस्टर डोज के बीच नौ महीने का अंतर जरूरी है. जिन लोगों ने अप्रैल 2020 के पहले दूसरा डोज लगवाया है, वे लोग ही बूस्टर डोज के पात्र होंगे.

  • प्रिकॉशन डोज के लिए गाइडलाइन

    - 10 जनवरी 2022 से लगाया जाएगा प्रिकॉशन डोज।
    - हेल्थकेयर,फ्रंटलाइन वर्कर, 60 वर्ष से अधिक आयु के रोग ग्रस्त नागरिकों को प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा।
    - दूसरा डोज लगने के 9 महीने होने के बाद ही प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे #MPVaccinationMahaAbhiyan pic.twitter.com/LHRMNhudvv

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP में बूस्टर डोज़ के लिए ये लोग पात्र हैं

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में तीसरी लहर जब पीक पर होगी उस समय 31 जनवरी तक बूस्टर डोज के लिए 65% हेल्थ वर्कर्स, 49% फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के सिर्फ 7% बीमार बुजुर्ग ही पात्र होंगे. ऐसे में साफ है कि आधे फ्रंट लाइन वर्कर्स और 93 % बुजुर्ग को बगैर बूस्टर डोज के ही तीसरी लहर में लड़ेंगे, क्योंकि ये लोग पात्रता से बाहर हैं.

65 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स पात्र

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 28 दिसंबर 2021 तक राज्य में 4 लाख 93 हजार 877 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है. इनमें से 10 जनवरी से बूस्टर डोज के लिए 2 लाख 97 हजार 628 यानी 60% और 31 जनवरी तक 3 लाख 22 हजार 966 यानी 65% पात्र होंगे.

49 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर्स लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

मध्य प्रदेश में तक 5 लाख 41 हजार 931 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है, इसमें से 10 जनवरी तक 2 लाख 29 हजार 607 यानी 42% और 31 जनवरी तक 2 लाख 65 हजार 335 यानी 49% बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे.

7 प्रतिशत बुजुर्ग ही बूस्टर डोज के पात्र

बात प्रदेश के बुजुर्गों की करें तो, 63 लाख 97 हजार 651 के करीब 60 साल से ऊपर के बीमार बुजुर्गों ने वैक्सीन लगवाई है. इसमें से 10 जनवरी को सिर्फ 1% यानी 82 हजार 241 बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं, जबकि 31 जनवरी तक 7% यानी 4 लाख 38 हजार 38 ही पात्र रहेंगे.

MP Corona Update: 24 घंटे में मिले 2039 नए कोरोना मरीज, इंदौर में 645 संक्रमित, भोपाल में 489 पॉजिटिव

बूस्टर डोज़ से जुड़ी खास बातें

  • पहले और दूसरे डोज की तरह इस बार कोविन ऐप पर नया रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा, लेकिन अपॉइंटमेंट जरूरी होगा.
  • सीनियर सिटीजन बूस्टर डोज लगवाना के लिए सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर लगवा सकते हैं टीका, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है.
  • जो हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु बुजुर्ग 9 माह पहले दूसरा डोज लगवा चुके हैं, वे 10 जनवरी से टीका लगवा सकता हैं
  • 60 साल और उससे अधिक आयु के नागरिकों को बूस्टर डोज के लिए डॉक्टर से सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसे व्यक्ति को तीसरी खुराक लेने से पहले डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.
  • पात्र व्यक्ति को डेटवाइज कोविन पोर्टल द्वारा बूस्टर डोज के लिए पहले से दर्ज मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा कि वे बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं।
  • हेल्थकेयर/फ्रंटलाइन वर्कर्स को फोटो आईडी और रजिस्टर मोबाइल अनिवार्य होगा.
  • कोविड-19 वैक्सीन की एहतियाती खुराक वही वैक्सीन होगी, जो पहले दो खुराक में दी गई थी. जिन लोगों को पहले जो कोवैक्सिन लगी है, उन्हें वहीं कोवैक्सिन बूस्टर डोज़ में लगाई जाएगी. इसका मतलब है कि जिन्हें कोवीशील्ड की दो खुराक मिली है, उन्हें कोवीशील्ड ही लगाई जाएगी.

(MP starts booster dose vaccination) (Booster dose vaccination for 60 plus) (MP starts giving precaution dose) (Precaution Dose of Covid)

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर के बीच मध्य प्रदेश में आज यानी 10 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज देने का अभियान शुरू हो गया है. 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. इसके अलावा हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्टर डोज आज से लगाई जा रही है.

बूस्टर डोज पर सरकार के निर्देश, कौन होंगे पात्र

सरकार की तरफ से जो दिशा-निर्देशों जारी किये गये हैं उसके मुताबिक दूसरा डोज लगवाने की डेट से 39 सप्ताह बाद ही बूस्टर डोज लिया जा सकता है. सेकंड डोज और बूस्टर डोज के बीच नौ महीने का अंतर जरूरी है. जिन लोगों ने अप्रैल 2020 के पहले दूसरा डोज लगवाया है, वे लोग ही बूस्टर डोज के पात्र होंगे.

  • प्रिकॉशन डोज के लिए गाइडलाइन

    - 10 जनवरी 2022 से लगाया जाएगा प्रिकॉशन डोज।
    - हेल्थकेयर,फ्रंटलाइन वर्कर, 60 वर्ष से अधिक आयु के रोग ग्रस्त नागरिकों को प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा।
    - दूसरा डोज लगने के 9 महीने होने के बाद ही प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे #MPVaccinationMahaAbhiyan pic.twitter.com/LHRMNhudvv

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP में बूस्टर डोज़ के लिए ये लोग पात्र हैं

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में तीसरी लहर जब पीक पर होगी उस समय 31 जनवरी तक बूस्टर डोज के लिए 65% हेल्थ वर्कर्स, 49% फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के सिर्फ 7% बीमार बुजुर्ग ही पात्र होंगे. ऐसे में साफ है कि आधे फ्रंट लाइन वर्कर्स और 93 % बुजुर्ग को बगैर बूस्टर डोज के ही तीसरी लहर में लड़ेंगे, क्योंकि ये लोग पात्रता से बाहर हैं.

65 प्रतिशत हेल्थ वर्कर्स पात्र

मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 28 दिसंबर 2021 तक राज्य में 4 लाख 93 हजार 877 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है. इनमें से 10 जनवरी से बूस्टर डोज के लिए 2 लाख 97 हजार 628 यानी 60% और 31 जनवरी तक 3 लाख 22 हजार 966 यानी 65% पात्र होंगे.

49 प्रतिशत फ्रंट लाइन वर्कर्स लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

मध्य प्रदेश में तक 5 लाख 41 हजार 931 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने वैक्सीन लगवाई है, इसमें से 10 जनवरी तक 2 लाख 29 हजार 607 यानी 42% और 31 जनवरी तक 2 लाख 65 हजार 335 यानी 49% बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे.

7 प्रतिशत बुजुर्ग ही बूस्टर डोज के पात्र

बात प्रदेश के बुजुर्गों की करें तो, 63 लाख 97 हजार 651 के करीब 60 साल से ऊपर के बीमार बुजुर्गों ने वैक्सीन लगवाई है. इसमें से 10 जनवरी को सिर्फ 1% यानी 82 हजार 241 बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं, जबकि 31 जनवरी तक 7% यानी 4 लाख 38 हजार 38 ही पात्र रहेंगे.

MP Corona Update: 24 घंटे में मिले 2039 नए कोरोना मरीज, इंदौर में 645 संक्रमित, भोपाल में 489 पॉजिटिव

बूस्टर डोज़ से जुड़ी खास बातें

  • पहले और दूसरे डोज की तरह इस बार कोविन ऐप पर नया रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा, लेकिन अपॉइंटमेंट जरूरी होगा.
  • सीनियर सिटीजन बूस्टर डोज लगवाना के लिए सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर लगवा सकते हैं टीका, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है.
  • जो हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु बुजुर्ग 9 माह पहले दूसरा डोज लगवा चुके हैं, वे 10 जनवरी से टीका लगवा सकता हैं
  • 60 साल और उससे अधिक आयु के नागरिकों को बूस्टर डोज के लिए डॉक्टर से सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसे व्यक्ति को तीसरी खुराक लेने से पहले डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.
  • पात्र व्यक्ति को डेटवाइज कोविन पोर्टल द्वारा बूस्टर डोज के लिए पहले से दर्ज मोबाइल नंबर पर मैसेज मिलेगा कि वे बूस्टर डोज के लिए पात्र हैं।
  • हेल्थकेयर/फ्रंटलाइन वर्कर्स को फोटो आईडी और रजिस्टर मोबाइल अनिवार्य होगा.
  • कोविड-19 वैक्सीन की एहतियाती खुराक वही वैक्सीन होगी, जो पहले दो खुराक में दी गई थी. जिन लोगों को पहले जो कोवैक्सिन लगी है, उन्हें वहीं कोवैक्सिन बूस्टर डोज़ में लगाई जाएगी. इसका मतलब है कि जिन्हें कोवीशील्ड की दो खुराक मिली है, उन्हें कोवीशील्ड ही लगाई जाएगी.

(MP starts booster dose vaccination) (Booster dose vaccination for 60 plus) (MP starts giving precaution dose) (Precaution Dose of Covid)

Last Updated : Jan 10, 2022, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.