भोपाल। पोषण आहार घोटाले को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर हमलावर है. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ में पोषण आहार घोटाले को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि इस घोटाले को लेकर आखिरकार 3 दिन के भारी चिंतन के बाद आज सीएम का मौन टूटा है, लेकिन अफसोस है कि मुख्यमंत्री ने घोटाले पर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने इसकी जांच को लेकर कुछ कहा और ना ही किसी की जिम्मेवारी तय की गई.
-
शिवराज जी अभी भी झूठ परोसने की बजाय इस महाघोटाले की सच्चाई को जनता के सामने स्वीकारे और इसकी ज़िम्मेदारी तय करे।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शिवराज जी अभी भी झूठ परोसने की बजाय इस महाघोटाले की सच्चाई को जनता के सामने स्वीकारे और इसकी ज़िम्मेदारी तय करे।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 7, 2022शिवराज जी अभी भी झूठ परोसने की बजाय इस महाघोटाले की सच्चाई को जनता के सामने स्वीकारे और इसकी ज़िम्मेदारी तय करे।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 7, 2022
-
जो फ़र्ज़ी नम्बर सामने आये है , क्षमता से अधिक उत्पादन सामने आया है , बिजली खपत कम आयी है , स्टॉक से ज़्यादा परिवहन सामने आया है , काग़ज़ों में जो राशन बँटा है , करोड़ों का जो खेल खेला गया है , उस पर भी आज उन्होंने कुछ नहीं कहा।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 7, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जो फ़र्ज़ी नम्बर सामने आये है , क्षमता से अधिक उत्पादन सामने आया है , बिजली खपत कम आयी है , स्टॉक से ज़्यादा परिवहन सामने आया है , काग़ज़ों में जो राशन बँटा है , करोड़ों का जो खेल खेला गया है , उस पर भी आज उन्होंने कुछ नहीं कहा।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 7, 2022जो फ़र्ज़ी नम्बर सामने आये है , क्षमता से अधिक उत्पादन सामने आया है , बिजली खपत कम आयी है , स्टॉक से ज़्यादा परिवहन सामने आया है , काग़ज़ों में जो राशन बँटा है , करोड़ों का जो खेल खेला गया है , उस पर भी आज उन्होंने कुछ नहीं कहा।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 7, 2022
घोटाला उजागर करने वाली रिपोर्ट: कमलनाथ इस रिपोर्ट को घोटाले उजागर करने वाली रिपोर्ट बता रहे हैं. शिवराज पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज जी अभी भी झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. इसके बजाय उन्हें इस महा घोटाले की सच्चाई को जनता के सामने स्वीकार करनी चाहिए है जांच की जिम्मेदारी तय करें.
सरकार ने रिपोर्ट को लेकर रखे तथ्य: पोषण आहार गड़बड़ी को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार सरकार पर निशाना धाने जाने के बाद सरकार सक्रिय हुई है. सरकार के मंत्री लगातार दूसरे दिन भी सीएजी रिपोर्ट को लेकर तथ्यात्मक रूप से अपनी बात रखते हुए नजर आए. मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पोषण आहार मामले को लेकर सरकार का पक्ष रखा था. बुधवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के सवालों का जवाब दिया.