भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Elelction 2022) को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है. विधानसभा में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं तो चुनावी मैदान में अब तक मध्य प्रदेश में एक लाख 53 हजार 25 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है, जिनमें से 77 हजार 677 पुरुष और 75 हजार 285 महिला तथा 2 अन्य अभ्यर्थी शामिल हैं. भले ही यह चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहे हैं लेकिन पार्टियों की विचारधारा के समर्थक उम्मीदवार पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनावी मैदान में उतर गए हैं. नामांकन फॉर्म वापसी की तारीख 23 दिसंबर है यानी कि इन 2 दिनों में राजनीतिक दल कांग्रेस और बीजेपी अपने उम्मीदवारों को फाइनल करेंगे.
जिला पंचायत सदस्य के लिए 3200 ने भरे नामांकन
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक 20 दिसंबर नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख तक मध्य प्रदेश में कुल 153025 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन फार्म जमा कराए हैं. जिला पंचायत सदस्य के लिए 3200 ने नामांकन पत्र जमा किए हैं इनमें 1489 पुरुष और 1711 महिलाएं शामिल हैं. जनपद पंचायत सदस्य के लिए 9383 ने उम्मीदवारी के पर्चे जमा कराए हैं जिनमें 4497 पुरुष और 4885 महिलाएं शामिल हैं. पंचायतों में सरपंच के लिए 42573 लोगों ने उम्मीदवारी के पर्चे जमा कराए हैं इनमें 20486 पुरुष और 22086 महिलाएं शामिल हैं, वही पंच के लिए 65896 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं इनमें 35292 पुरुष और 30564 महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
23 दिसंबर को नाम वापसी, चुनाव चिन्हों का आवंटन भी होगा
पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन फॉर्म वापसी की तिथि 23 दिसंबर तय की गई है और इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन भी होगा. ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित पदों पर चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगी है जिस कारण ओबीसी वर्ग के लिए नामांकन नहीं भरे जाएंगे. प्रदेश के 52 जिलों में 859 जिला पंचायत सदस्य, 313 जनपदों के 6727 जनपद पंचायत सदस्य, 22581 सरपंच, 362754 पंचों का चुनाव होगा. 114 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2022 के बाद पूरा होगा जिसके चलते उनके चुनाव बाद में किए जाएंगे. नामांकन फॉर्म जमा हो जाने के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के लिए अगले 2 दिन काफी मशक्कत भरे होने वाले हैं क्योंकि इन 2 दिनों में ही जिन लोगों ने नामांकन भरे हैं उनमें से अपने समर्थक उम्मीदवारों को मैदान में बने रहने के लिए तैयार करना और ऐसे उम्मीदवारों को नामांकन वापसी के लिए तैयार करना होगा जो समर्थक उम्मीदवार के पक्ष में नामांकन वापसी कर सकें.
पंचायत चुनाव में युवाओं की भागीदारी! 23 साल की पूजा शर्मा ने सरपंच पद के लिए दाखिल किया नामांकन
पंचायत चुनाव के लिए कुल मतदाता मध्य प्रदेश में कुल 3 करोड़ 92 लाख 51 हजार 811 मतदाता है. इनमें पुरुष मतदाता दो करोड़ 2लाख 30 हजार 95 हैं, वहीं महिला मतदाता 19020672 हैं, अन्य मतदाता 1044 है. प्रदेश में 71398 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, पंचायत चुनाव के लिए 425000 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे.