भोपाल (Bhopal News)। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) को लेकर चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया है. इसके तहत केवल उन्हीं पंचायतों की मतदाता सूची नए सिरे से तैयार की जाएगी, जो नए परिसीमन निरस्त करने से प्रभावित हुई हैं. मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 29 नवंबर को किया जाएगा. इसके साथ ही दावे-आपत्ति का निराकरण कर 6 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.
गुरुवार से शुरू होगा मतदाता सूची का काम
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग (MP Election Commission) के सचिव बी.एस जामोद के मुताबिक, गुरुवार से मतदाता सूची का काम प्रारंभ हो जाएगा. 26 नवंबर तक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उन मतदाताओं की क्षेत्रवार पहचान कर लेंगे, जिनके नाम दूसरे मतदान केंद्रों की सूची में दर्ज किए जाने हैं. 29 नवंबर को फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची का ग्राम पंचायत के विभिन्न स्थानों पर प्रकाशन होगा. 3 दिसंबर तक दावे-आपत्ति लिए जाएंगे और 4 दिसंबर को इनका निराकरण किया जाएगा. 6 दिसंबर को फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा (MP Panchayat Election Voter List).
MP से उठी मांग Adivasi को बनाया जाए National Congress का President , kamalnath को भी सुनाई खरी-खरी
इस बीच पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आयोग को 2014 की स्थिति में आरक्षण सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध कराएगा. इसके आधार पर आयोग निर्वाचन कार्यक्रम तैयार करेगा. यानि कि यह साफ हो गया है कि 6 दिसंबर के बाद किसी भी वक्त पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है.