ETV Bharat / city

MP Panchayat Election 2022: पहले चरण का मतदान खत्म, 52 जिलों की 115 जनपद पंचायतों में हुई वोटिंग, युवाओं से लेकर 116 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान

author img

By

Published : Jun 25, 2022, 2:20 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 3:18 PM IST

मध्य प्रदेश के पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया. पहले चरण में 52 जिलों की 115 जनपद पंचायतों और 8 हजार 702 ग्राम पंचायतों में वोट डाले गए. यहां उम्मीदवारों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गई है. मतदान के दौरान ग्रामीण इलाको में सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. पहली बार वोट डाले रहे युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. वहीं उज्जैन के बड़नगर तहसील के गांव गावड़ी में 116 साल की बुजुर्ग महिला प्रताप बाई ने गांव की सरकार चुनने के लिए वोट डाला. शहडोल में 102 और जबलपुर जिले में 100 साल की वृद्ध महिलाएं वोट डालने पहुंची. (MP Panchayat Election 1st Phase) (Voting continues for village government)

MP Panchayat Election 2022
एमपी पंचायत चुनाव 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में आज सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान का समय तय किया गया था. पहले चरण के मतदान में 1 करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रदेश में सात साल के बाद हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक अपने गांव की सरकार चुनने के लिए वोटिंग में बढ़चढ़ कर शामिल हुए. उज्जैन की बड़नगर तहसील के गांव गावड़ी में 116 साल की बुजुर्ग महिला प्रताप बाई ने मतदान कर सबको चौंका दिया. वहीं शहडोल में 102 साल की आदिवासी महिला और जबलपुर में 100 की महिला ने वोट डाला. जानिये अपके क्षेत्र का हाल...

शहडोल में 102 साल की महिला ने दिया वोट

102 साल की महिला ने दिया वोट: आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल में 77 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. ग्राम पंचायत ऐन्ताझर में 102 साल की आदिवासी महिला रईमुन सिंह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची. बुजुर्ग महिला का वोट डलवाने के लिए उनके नाती उदित सिंह उन्हें लेकर आए. उदित सिंह ने बताया कि "दादी पिछले दो-तीन दिन से ही मतदान के बारे में पूछ रही थीं और काफी जिद भी कर रही थी. इसीलिए सब काम छोड़ कर वो उन्हें वोट डलवाने के लिए लेकर आए." वहीं जबलपुर में भी एक 100 साल की वृद्ध महिला वोट डालने पहुंची.

मतदान को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह

खंडवा में युवाओं में दिखा खासा उत्साह: खंडवा में पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं में उत्साह नजर आया. हरसूद और किल्लोद ब्लॉक के बडगांव माली, सिहाडा, नहलदा, जुनापनी, जसवाड़ी, बेड़ियाव गांव में मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ रही और मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं. ग्राम सरकार बनाने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित युवा वर्ग दिखा. ग्राम बड़गांव माली की श्रुति पाटीदार ने कहा कि "पहली बार वोट डालने को लेकर थोड़ी सी घबराहट थी. लेकिन अब बहुत अच्छा लग रहा है. क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी को वोट करना चाहिए." वहीं मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवान तैनात रहे. नगर पुलिस अधीक्षक पूनम चंद्र यादव ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

बुरहानपुर में 25.63 फीसदी मतदान: बुरहानपुर में सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. बुरहानपुर विकासखंड में 77 सरपंच, 1381 पंचों, जनपद पंचायत के 25 और जिला पंचायत के 6 वार्डों के लिए मतदान से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतदान को लेकर ग्रामीण मतदाताओं में काफी जोश दिखाई दे रहा है. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने बुरहानपुर विकासखंड में 355 मतदान केंद्र बनाए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनात है. सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 25.63 फीसदी मतदान हो चुका है, इसकी पुष्टि जनसंपर्क अधिकारी आशा उइके ने की है.

MP Panchayat Election 1st phase: गांव की सरकार के लिए वोटिंग जारी, जानिए अपने क्षेत्र का हाल

सिंगरौली में 24 प्रतिशत मतदान: सिंगरौली जिले में वैढन जनपद में सुबह 7 से ही मतदान हो रहा है. यहां अब तक 24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. पंच, सरपंच, 5 जिला जनपद सदस्य और 25 जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 2 लाख 28 हजार 370 लोग मतदान मतदान कर उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे. जिले में जिला प्रशासन ने 382 मतदान केंद्र बनाये हैं. सुरक्षा की दृष्टि से 17 पोलिंग बूथों को संवेदनशील और 37 पोलिंग बूथों को अति संवेदनशील बनाया गया है. वैढन जनपद में पंच से लेकर जिला जनपद सदस्य तक 2187 उम्मीदवार चुनावी मैदान से हैं.

श्योपुर में 35 फीसदी मतदान: श्योपुर जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रक्रिया आरंभ हो गई. मतदान के लिए 326 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस दौरान मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां 11 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदाताओं का कहना है कि "7 साल बाद चुनाव हो रहा है, इस दिन का लंबे वक्त से इंतजार था. अब नए जनप्रतिधि बनेंगे उनसे ग्राम के विकास की बहुत उम्मीदें हैं."

(MP Panchayat Election 2022) (MP Panchayat Election 1st Phase) (Voting continues for village government) (102 year old woman casts her vote in Shahdol) (116 year old woman casts her vote in barnagar ujjain)

भोपाल। मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में आज सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही मतदान का समय तय किया गया था. पहले चरण के मतदान में 1 करोड़ 49 लाख 23 हजार 165 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रदेश में सात साल के बाद हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया.युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक अपने गांव की सरकार चुनने के लिए वोटिंग में बढ़चढ़ कर शामिल हुए. उज्जैन की बड़नगर तहसील के गांव गावड़ी में 116 साल की बुजुर्ग महिला प्रताप बाई ने मतदान कर सबको चौंका दिया. वहीं शहडोल में 102 साल की आदिवासी महिला और जबलपुर में 100 की महिला ने वोट डाला. जानिये अपके क्षेत्र का हाल...

शहडोल में 102 साल की महिला ने दिया वोट

102 साल की महिला ने दिया वोट: आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल में 77 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. ग्राम पंचायत ऐन्ताझर में 102 साल की आदिवासी महिला रईमुन सिंह भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची. बुजुर्ग महिला का वोट डलवाने के लिए उनके नाती उदित सिंह उन्हें लेकर आए. उदित सिंह ने बताया कि "दादी पिछले दो-तीन दिन से ही मतदान के बारे में पूछ रही थीं और काफी जिद भी कर रही थी. इसीलिए सब काम छोड़ कर वो उन्हें वोट डलवाने के लिए लेकर आए." वहीं जबलपुर में भी एक 100 साल की वृद्ध महिला वोट डालने पहुंची.

मतदान को लेकर लोगों में दिख रहा उत्साह

खंडवा में युवाओं में दिखा खासा उत्साह: खंडवा में पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं में उत्साह नजर आया. हरसूद और किल्लोद ब्लॉक के बडगांव माली, सिहाडा, नहलदा, जुनापनी, जसवाड़ी, बेड़ियाव गांव में मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ रही और मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं. ग्राम सरकार बनाने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित युवा वर्ग दिखा. ग्राम बड़गांव माली की श्रुति पाटीदार ने कहा कि "पहली बार वोट डालने को लेकर थोड़ी सी घबराहट थी. लेकिन अब बहुत अच्छा लग रहा है. क्षेत्र के विकास के लिए हम सभी को वोट करना चाहिए." वहीं मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस जवान तैनात रहे. नगर पुलिस अधीक्षक पूनम चंद्र यादव ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

बुरहानपुर में 25.63 फीसदी मतदान: बुरहानपुर में सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है. बुरहानपुर विकासखंड में 77 सरपंच, 1381 पंचों, जनपद पंचायत के 25 और जिला पंचायत के 6 वार्डों के लिए मतदान से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. मतदान को लेकर ग्रामीण मतदाताओं में काफी जोश दिखाई दे रहा है. मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने बुरहानपुर विकासखंड में 355 मतदान केंद्र बनाए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनात है. सुबह 7 बजे से 11 बजे तक 25.63 फीसदी मतदान हो चुका है, इसकी पुष्टि जनसंपर्क अधिकारी आशा उइके ने की है.

MP Panchayat Election 1st phase: गांव की सरकार के लिए वोटिंग जारी, जानिए अपने क्षेत्र का हाल

सिंगरौली में 24 प्रतिशत मतदान: सिंगरौली जिले में वैढन जनपद में सुबह 7 से ही मतदान हो रहा है. यहां अब तक 24 प्रतिशत मतदान हो चुका है. पंच, सरपंच, 5 जिला जनपद सदस्य और 25 जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 2 लाख 28 हजार 370 लोग मतदान मतदान कर उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करेंगे. जिले में जिला प्रशासन ने 382 मतदान केंद्र बनाये हैं. सुरक्षा की दृष्टि से 17 पोलिंग बूथों को संवेदनशील और 37 पोलिंग बूथों को अति संवेदनशील बनाया गया है. वैढन जनपद में पंच से लेकर जिला जनपद सदस्य तक 2187 उम्मीदवार चुनावी मैदान से हैं.

श्योपुर में 35 फीसदी मतदान: श्योपुर जिले में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रक्रिया आरंभ हो गई. मतदान के लिए 326 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इस दौरान मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां 11 बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मतदाताओं का कहना है कि "7 साल बाद चुनाव हो रहा है, इस दिन का लंबे वक्त से इंतजार था. अब नए जनप्रतिधि बनेंगे उनसे ग्राम के विकास की बहुत उम्मीदें हैं."

(MP Panchayat Election 2022) (MP Panchayat Election 1st Phase) (Voting continues for village government) (102 year old woman casts her vote in Shahdol) (116 year old woman casts her vote in barnagar ujjain)

Last Updated : Jun 25, 2022, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.