आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
जो भक्ति भाव से कर्म करता है, जो विशुद्ध आत्मा है वह सबों को प्रिय होता है और सभी लोग उसे प्रिय होते हैं. कर्मयोग के बिना संन्यास सिद्ध होना कठिन है. मननशील कर्मयोगी शीघ्र ही ब्रह्म को प्राप्त करता है. निश्चल भक्त शान्ति प्राप्त करता है क्योंकि वह समस्त कर्मफल भगवान को अर्पित कर देता है. जो पुरुष न द्वेष करता है, न किसी की आकांक्षा, वह भवबन्धन को पार कर जाता है.
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
Karwa Chauth 2022: इस साल करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को है. लिहाजा सुहागिनों के लिए यह जान लेना जरुरी है कि आखिर किन चीजों को व्रत के दौरान करने से बचें ताकि निर्विघ्न व्रत पूरा हो सके. साथ ही वो क्या जीचें है जो सुहागिनों के लिए घर में लाना शुभ और लाभकारी है. इन्हे घर में हर हाल में लाना चाहिए. शॉपिंग पर निकलें तो क्या लेनें से बचें.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस की तरफ से पीएम का चेहरा कौन होगा के सवाल का जवाब देते हुए बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने खुद को इशारों इशारों में बलि का बकरा बता डाला. (malikaarjun Kharge bali ka bakra) मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वो कांग्रेस में सामूहिक नेतृत्व पर यकीन करते हैं और सबको साथ लेकर चलने में उनका भरोसा है.
SC ST Business Conclave and Expo: सीएम बोले- "रोजगार मांगने वाले नहीं, रोजगार देने वाले बनें"
भोपाल में एससी एसटी बिजनेस कॉन्क्लेव एवं एक्सपो के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि रोजगार बड़ी समस्या है. सबको सरकारी नौकरी नहीं मिल सकती. वैकल्पिक रोजगार के अवसर खोजने होंगे.
EW की रैंकिंग जारी, भोपाल के मॉडल स्कूल को देशभर में नौवां स्थान, टॉप टू में दिल्ली के स्कूल
मध्यप्रदेश में शिक्षा का स्तर कैसे सुधारा जाए, इसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मॉडल स्कूल ने देशभर के स्कूलों की टॉप रैंकिंग में नौवां स्थान हासिल किया है.
भोपाल गैस त्रासदी के 36 साल बीत जाने के बाद भी पीड़ितों को अभी तक उसका सम्पूर्ण मुआवजा नहीं मिला है. इसकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में अभी भी जारी है. अब सरकार की ओर से पीड़ितों को यह भरोसा दिलाया गया है कि हादसे में हुए वास्तविक नुकसान को ध्यान में रखते हुए वह अतरिक्त मुआवजे की सही राशि का दावा करेगी. सुप्रीम कोर्ट की में इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख 10 जनवरी तय की गई है.
देश-विदेश की बड़ी खबरें
जम्मू में नए मतदाता जोड़ने वाला फैसला वापस लिया गया
जम्मू के उपायुक्त ने उस अधिसूचना को वापस ले लिया है जिसमें सभी तहसीलदारों को जम्मू में रहने वाले लोगों को 'एक वर्ष से अधिक समय से' निवास का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत किया गया था.
कर्नाटक हिजाब बैन पर आज सुप्रीम फैसले की बारी
जस्टिस गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने 10 दिन तक इस मामले में दलीलें सुनने के बाद 22 सितंबर को याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. इन याचिकाओं पर इस सप्ताह फैसला सुनाया जा सकता है क्योंकि पीठ की अगुवाई कर रहे जस्टिस गुप्ता 16 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होंगे.
Wrestler Sagar Dhankar murder case: ओलंपियन सुशील कुमार पर हत्या और दंगा कराने के आरोप तय
2013 के लंदन ओलंपिक में कुश्ती स्पर्धा में रजत पदक विजेता सुशील कुमार (Olympian Sushil Kumar) पर दिल्ली की अदालत ने हत्या, हत्या के प्रयास, दंगा करवाने, गैरकानूनी गतिविधियों और अन्य आपराधिक मामलों के तहत आरोप तय किए हैं. सभी पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या में (Wrestler Sagar Dhankar murder case) शामिल रहने का आरोप है.
मोदी कैबिनेट ने बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम में संशोधन को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बहु-राज्य सहकारी समिति अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2022 (Multi State Cooperative Societies Act) को मंजूरी दे दी है. सरकार का कहना है कि कारोबार में सुगमता और सुधार के लिए संशोधन विधेयक लाया गया है. इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने गुजरात में टूना-टेकरा, दीनदयाल बंदरगाह पर कंटेनर टर्मिनल विकसित करने की परियोजना को मंजूरी दी.
कर्नाटक: मांड्या में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या
कर्नाटक के मांड्या में एक नाबालिग लड़की के दुष्कर्म के बाद हत्या (minor raped and Murdered in mandya) कर दी गई. दुष्कर्म व हत्या छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने वाले शख्स ने चॉकलेट का लालच देकर की है.
(MP News Today)