आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार
वक्त आपका है चाहे तो सोना बना लो, और चाहे तो सोने में गुजार दो. दुनिया आपके उदाहरण से बदलेगी आपकी राय से नहीं. घड़ी सुधारने वाले मिल जाते हैं लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है.
आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें Horoscope For 25 August
देश-विदेश की बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री मोदी आज राज्यों के श्रम मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को राज्यों के श्रम मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन आंध्र प्रदेश के तिरूपति में किया गया है.
झारखंड के CM सोरेन के करीबी के घर ED का छापा, दो AK-47 मिलीं, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
झारखंड के खनन घोटाले में CM हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के यहां बुधवार को ED ने छापेमारी की. घर की तिजोरी से 2 AK-47 बरामद की गई हैं. 60 कारतूस भी मिले हैं. दावा किया जा रहा है कि दोनों AK-47 और कारतूस जिला पुलिस के जवानों के हैं. जिसके बाद दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
मध्य प्रदेश के खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह बुधवार को तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में प्रदेश की खनिज नीति, माइनिंग माफिया को कंट्रोल करने का प्लान बताने के साथ ही पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने वाले बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह को लेकर बड़ी बात कही.
JK ... गुपकार गठबंधन में फूट, नेशनल कॉन्फ्रेंस सभी 90 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
नेशनल कॉन्फ्रेंस की प्रांतीय समिति की बैठक में पार्टी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से संकल्प लिया है कि पार्टी को सभी 90 सीटों पर तैयारी कर चुनाव लड़ना चाहिए. हालांकि, पूर्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुपकार गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही थी.
नीतीश-तेजस्वी सरकार ने जीता विश्वासमत, 160 विधायकों ने समर्थन किया, BJP का सदन से वॉकआउट
241 सदस्यों वाली विधानसभा में नीतीश-तेजस्वी सरकार को 160 विधायकों का समर्थन मिला. सरकार के समर्थन में 165 विधायक थे, लेकिन 4 MLA गैरहाजिर रहे. विपक्षी दल भाजपा ने वोटिंग के दौरान सदन से वॉकआउट किया.
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
28 अगस्त को कांग्रेस की दिल्ली में होने वाली महंगाई पर हल्ला बोल महारैली को लेकर भोपाल में कमलानाथ ने गुरुवार को एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में महारैली के अलावा कांग्रेस मिशन 2023 के लिए ब्लू प्रिंट भी तैयार करेगी.
जबलपुर अस्पताल अग्निकांड की जांच पर हाईकोर्ट की सरकार को फटकार, पूछा जिम्मेदारों को आरोपी क्यों नहीं बनाया
जबलपुर में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में 8 लोगों के जिंदा जलने के मामले की जांच रिपोर्ट पर हाई कोर्ट ने सवाल उठाया है. कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा- जिन सरकारी अफसरों ने अस्पताल को क्लीनचिट दी, उन्हें आरोपी क्यों नहीं बनाया गया. उनकी खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए समन्वय समिति गठित, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल
आठ से दस जनवरी तक इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में समन्वय समिति गठित की है. इस सम्मेलन तीन हजार से अधिक प्रवासी भारतीयों के भाग लेने की संभावना है .दस जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मान समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिस्सा लेंगी.
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोग परेशान हैं. ज्यादातर सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. पुलिस भी लगातार अलर्ट मोड़ में नजर आ रही है. इसी बीच प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुई बरसात से कई इलाके जलमग्न नजर आए, वहीं कई इलाकों में प्रशासन द्वारा राहत पहुंचाने की तस्वीर सामने आई है.
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ प्रीतम लोधी की अभद्र टिप्पणी, सामने आने की दी चुनौती
बीजेपी से निष्कासित नेता प्रीतम लोधी की अभद्र जुबान रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब उन्होंने बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र कुमार शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी की है. प्रीतम लोधी ने कहा है कि एक तथाकथित कथावाचक Pritam Lodhi's Challenge मेरी ठठरी बांधने की बात कर रहा है, अगर बागेश्वर धाम को मुझसे मिलने का शौक है तो वह मेरे सामने आकर मिले तब उसको एहसास होगा कि मैं क्या हूं.
MP News Today, Subah ki khabar