भोपाल। मध्य प्रदेश में अब नया बिजली का कनेक्शन लेना और महंगा होने जा रहा है. विद्युत नियामक आयोग जल्द ही नए उपभोक्ताओं के लिए कनेक्शन लेने के शुल्क में बढ़ोत्तरी करने जा रहा है. आयोग ने पुराने बिजली कनेक्शन में नाम परिवर्तन कराने और कनेक्शन पर लोड बढ़ाने जैसे सभी शुल्कों में 67 से 70 फीसदी की वृद्धि का प्रस्ताव रखा है.ऐसा होने पर सभी तरह के उपभोक्ताओं पर इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है. हालांकि बिजली दरों को बढ़ाने के फैसले पर हाईकोर्ट ने 16 मार्च को रोक लगा दी थी. मंगलवार को इस मामले में हाईकोर्ट ने रोक हटाते हुए आयोग के प्रस्ताव को मंजूर किया है. जिससे बिजली बिलों में भी 6.25 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी होने का रास्ता साफ हो गया है.
यह हो सकती हैं नई दरें
- नया कनेक्शन लेने पर सिंगल फेस पर 3 किलोवाट लोड के लिए अभी 600 रुपए चुकाने पड़ते हैं. जबकि नई प्रस्तावित दरों के मुताबिक 1020 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
- थ्री फेस कनेक्शन पर 5 किलोवाट के कनेक्शन के लिए अभी 1800 रुपये चुकाने होते हैं, लेकिन नए प्रस्ताव के मुताबिक अब 3000 रुपये चुकाने होंगे.
- थ्री फेज पर 10 किलोवाट बिजली कनेक्शन के लिए अभी 4800 रुपये का चुकाने होते हैं जबकि नये प्रस्ताव में 8000 रुपये तक चुकाने होंगे.
- इसके साथ ही पुराने कनेक्शन पर ही लोड बढ़ाने के लिए अभी 750 रुपये का शुल्क लगता है. प्रस्तावित नई दरों के मुताबिक 1 वाट लोड बढ़ाने के लिए 1260 रुपये तक चुकाने होंगे.
शायर मंजर भोपाली को 37 लाख का बिल देने पर ऊर्जा मंत्री की सफाई, कहा- नहीं भेजा ऐसा बिल
इन पर पड़ेगा असर
विद्युत नियामक आयोग के नए प्रस्ताव से घरेलू कनेक्शन लेने वाले , दुकानदारों और कमर्शियल कनेक्शन लेने वाले उद्योग संचालकों पर भी इसका असर पड़ेगा. कनेक्शन लेने में होने वाली इस मूल्यवृद्धि को लेकर आयोग ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए दावे आपत्तियां भीं मंगा ली हैं. इनपर 6 जुलाई को सुनवाई की जाएगी. आयोग के नए प्रस्ताव को लेकर यह तय माना जा रहा है कि इस बढ़ोत्तरी से हर वर्ग को बिजली का जोरदार झटका लगेगा.
यह है विद्युत नियामक आयोग का प्रस्ताव
बिजली कनेक्शन पर होने वाली इस वृद्धि को लेकर विद्युत नियामक आयोग ने सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है. आयोग ने यह प्रस्ताव विद्युत अधिनियम 2003 के अंतर्गत द्वितीय पुनरीक्षण प्रस्तावित किया है, जिससे सभी प्रकार के सर्विस शुल्क में बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. जिससे सर्विस चार्ज में भी करीब 420 से लेकर 48 सौ रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है.