ETV Bharat / city

MP Nagriya Nikay Chunav 2022: 18 जिलों की 46 सीटों पर मतदान शुरू, इस तारीख को आएंगे नतीजे

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 8:03 AM IST

मध्यप्रदेश के 18 जिलों की 46 सीटों पर आज मतदान है, जिसके लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई है. मतदान का परिणाम 30 सितंबर को आएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

भोपाल। मध्यप्रदेश के 46 नगरीय निकायों में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. आज 8 लाख 42 हजार 515 मतदाता 1212 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. वहीं मतगणना 30 सितंबर को सुबह नौ बजे से शुरू होगी. (MP Nagriya Nikay Chunav 2022)

शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी: राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि, "18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, मतदान के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. इसलिए सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें."

इन निकायों में होना है मतदान: उमरिया की नगरपालिका पाली, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगांव हवेली, हर्रई, नगरपालिका पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, खरगोन की नगर परिषद मंडलेश्वर, महेश्वर, भीकनगांव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका अलीराजपुर, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवां, डिंडोरी की नगर परिषद डिंडोरी, शहपुरा, मंडला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका मंडला, नैनपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका झाबुआ, रतलाम की नगर परिषद सैलाना, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवां (अमलाई), नगरपालिका कोतमा, बिजुरी, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका शहडोल, सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका खुरई, गढ़ाकोटा, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका सारणी, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका मलाजखंड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खंडवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा के साथ ही बुरहानपुर के नगरपालिका नेपानगर में आज मतदान होना है, जिसका परिणाम 30 को घोषित किया जाएगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश के 46 नगरीय निकायों में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. आज 8 लाख 42 हजार 515 मतदाता 1212 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. वहीं मतगणना 30 सितंबर को सुबह नौ बजे से शुरू होगी. (MP Nagriya Nikay Chunav 2022)

शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियां पूरी: राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि, "18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, मतदान के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. इसलिए सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें."

इन निकायों में होना है मतदान: उमरिया की नगरपालिका पाली, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगांव हवेली, हर्रई, नगरपालिका पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, खरगोन की नगर परिषद मंडलेश्वर, महेश्वर, भीकनगांव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका अलीराजपुर, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवां, डिंडोरी की नगर परिषद डिंडोरी, शहपुरा, मंडला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका मंडला, नैनपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका झाबुआ, रतलाम की नगर परिषद सैलाना, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवां (अमलाई), नगरपालिका कोतमा, बिजुरी, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका शहडोल, सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका खुरई, गढ़ाकोटा, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका सारणी, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका मलाजखंड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खंडवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा के साथ ही बुरहानपुर के नगरपालिका नेपानगर में आज मतदान होना है, जिसका परिणाम 30 को घोषित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.