ETV Bharat / city

MP शहरों की रफ्तार 2021: कोरोना ने लगाए ब्रेक, 2022 में विकास का खाका तैयार, मंत्री का बड़ा दावा - एमपी मंत्री भूपेन्द्र सिह प्लान 2022

प्रदेश के शहरों के लिए सरकार सिटी विजन डॉक्यूमेंट बना रही है. इसमें आने वाले समय में शहर की जरूरतों का खाका तैयार किया जाएगा. इसी के आधार पर शहरों के विकास की रूपरेखा तैयार होगी. नगरीय विकास विभाग के मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रोजगार पर सरकार का सबसे ज्यादा फोकस है. (mp minister bhupendra singh on vision 2022 )

mp minister bhupendra singh on vision 2022
नगरीय विकास 2022
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 7:36 PM IST

भोपाल। प्रदेश के विकास में नगरीय विकास विभाग का बड़ी भूमिका है. साल 2021 में विभाग की क्या उपलब्धियां रही. 2022 में इस विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां क्या होंगी. इस पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने नगरीय विभाग विभाग के मुखिया भूपेन्द्र सिंह से खास (urban deverlopment plan mp 2022) बातचीत की.

नगरीय विकास विभाग का रोडमैप 2022

मंत्री जी का मूड

कोरोना के कारण नगरीय विकास विभाग भी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर सका. 2021 के शुरु में सरकार के पास कई अच्छी योजनाएं थी. उन्हें धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी भी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से ज्यादातर योजनाएं पूरी नहीं हो पाईं. (mp minister bhupendra singh on vision 2022)

2022 का वादा

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि नए साल में हमारी सरकार विकास के लिए संकल्पित है. इसके लिए सभी शहरों का सिटी विजन बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास का खाका तैयार किया जा रहा है. आने वाले दो सालों में शहरों की जरूरतों की लिस्ट बन रही है. शहरों के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिये हैं, कि ये पता लगाया जाए कि किस शहर को आने वाले सालों में किस किस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होगी. (promises 2022 minister bhupendra singh mp )उसी के आधार पर शहरों का विकास तय होगा.

और क्या खास

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमने प्राथमिकताओं के आधार पर योजना बनाने का फैसला लिया है. सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में शहरों में स्वच्छता की है. हालांकि इंदौरा देश में स्वच्छता में नंबर वन आया है, लेकिन बाकी शहरों में भी सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत है. भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि हमें विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग पुरस्कार मिल रहे हैं. जो लोग इस पुरस्कार के हकदार हैं उनका हम सम्मान करते हैं.

रोजगार के लिए क्या प्लानिंग है

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि विकास से रोजगार का सीधा संबंध है. अगर विकास होता है तो रोजगार मिलता है.हमारा विभाग विकास को प्राथमिकता पर ले रहा है. हमारी एक योजना स्ट्रीट वेंडर्स योजना है. इसके जरिए छोटे उद्यमियों को हम स्वाबलंबी बना रहे हैं.

Happy New Year 2022: जश्न पर कोरोना का साया! राजधानी में पब-क्लब को लोगों का इंतजार, नाइट कर्फ्यू ने बढ़ाई परेशानी

छोटे रोजगारों पर ज्यादा फोकस

हम छोटे रोजगार करने वाले लोगों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. उन्हें सरकार लोन दे रही है. हम सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए ट्रेनिंग दे रहे हैं. शहरों में बेरोजगारी उन्मूलन योजनाओं पर काम चल रहा है.

भोपाल। प्रदेश के विकास में नगरीय विकास विभाग का बड़ी भूमिका है. साल 2021 में विभाग की क्या उपलब्धियां रही. 2022 में इस विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां क्या होंगी. इस पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने नगरीय विभाग विभाग के मुखिया भूपेन्द्र सिंह से खास (urban deverlopment plan mp 2022) बातचीत की.

नगरीय विकास विभाग का रोडमैप 2022

मंत्री जी का मूड

कोरोना के कारण नगरीय विकास विभाग भी अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर सका. 2021 के शुरु में सरकार के पास कई अच्छी योजनाएं थी. उन्हें धरातल पर उतारने की पूरी तैयारी भी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से ज्यादातर योजनाएं पूरी नहीं हो पाईं. (mp minister bhupendra singh on vision 2022)

2022 का वादा

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि नए साल में हमारी सरकार विकास के लिए संकल्पित है. इसके लिए सभी शहरों का सिटी विजन बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर विकास का खाका तैयार किया जा रहा है. आने वाले दो सालों में शहरों की जरूरतों की लिस्ट बन रही है. शहरों के विकास का ब्लू प्रिंट तैयार हो रहा है. मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिये हैं, कि ये पता लगाया जाए कि किस शहर को आने वाले सालों में किस किस चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होगी. (promises 2022 minister bhupendra singh mp )उसी के आधार पर शहरों का विकास तय होगा.

और क्या खास

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमने प्राथमिकताओं के आधार पर योजना बनाने का फैसला लिया है. सबसे बड़ी प्राथमिकताओं में शहरों में स्वच्छता की है. हालांकि इंदौरा देश में स्वच्छता में नंबर वन आया है, लेकिन बाकी शहरों में भी सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए विशेष अभियान चलाने की जरूरत है. भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि हमें विभिन्न श्रेणियों में अलग-अलग पुरस्कार मिल रहे हैं. जो लोग इस पुरस्कार के हकदार हैं उनका हम सम्मान करते हैं.

रोजगार के लिए क्या प्लानिंग है

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि विकास से रोजगार का सीधा संबंध है. अगर विकास होता है तो रोजगार मिलता है.हमारा विभाग विकास को प्राथमिकता पर ले रहा है. हमारी एक योजना स्ट्रीट वेंडर्स योजना है. इसके जरिए छोटे उद्यमियों को हम स्वाबलंबी बना रहे हैं.

Happy New Year 2022: जश्न पर कोरोना का साया! राजधानी में पब-क्लब को लोगों का इंतजार, नाइट कर्फ्यू ने बढ़ाई परेशानी

छोटे रोजगारों पर ज्यादा फोकस

हम छोटे रोजगार करने वाले लोगों पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. उन्हें सरकार लोन दे रही है. हम सेल्फ हेल्प ग्रुप के जरिए ट्रेनिंग दे रहे हैं. शहरों में बेरोजगारी उन्मूलन योजनाओं पर काम चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.