हैदराबाद। बुधवार को मध्य प्रदेश के खनिज संसाधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) तिरुपति में केंद्रीय मंत्री के साथ आयोजित होने वाली सभी राज्यों के खनिज मंत्रियों के एक सेमिनार में शिरकत करने तेलंगाना पहुंचे. इस दौरान ETV भारत के साथ (Ramoji Film City Hospitality) मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने खास बातचीत की. मंत्री ने कहा कि, प्रदेश में माइनिंग माफिया पर लगाम कसने के लिए सरकार पूरी तरह से इंतजाम कर रही है. पुरातात्विक धरोहर को बचाने की कोशिश के साथ नई खनिज नीति से प्रदेश का रेवेन्यू बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है. मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपा संगठन की सुचिता को बताते हुए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. साथ ही बाढ़ और सूखा प्रभावित क्षेत्रों में सरकार द्वारा निरंतर निगरानी किए जाने की बात कही. उन्होंने तेलंगाना में बीजेपी के विधायक रहे टी राजा के बयान को लेकर भी बड़ी बात की.
प्रदेश का रेवेन्यू बढ़ाने का प्रयास: खनिज मंत्री (Brijendra Pratap Singh) के मुताबिक उत्खनन, नीलामी, खदानों के संचालन को लेकर मध्यप्रदेश नई Mining नीति पर काम कर रहा है. जिसके जरिए प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा Revenue बढ़ाने का लक्ष्य है. इसी के तहत नियमों के तहत स्वीकृति किए जाने वाली खदानों की लीज की जानकारी पेपर वर्क्स हटा कर ऑनलाइन कर दी गई है. इससे प्रदेश में ट्रांसपेरेंसी बढ़गी.
मध्यप्रदेश का संगठन देश में उदाहरण: ट्रैक्टर और ट्रकों में जीपीएस ट्रैकर लगाए गए हैं इससे वाहनों के मूवमेंट को पता करने में आसानी होगी. माइनिंग माफिया पर रोक लगाने के लिए फोर्स बढ़ाई गई है. अमित शाह के दौरे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि, बड़े नेताओं की आवाजाही प्रदेश में लगी रहती है. प्रोग्राम के हिसाब से सब आते हैं. अगर पार्टी का कोई भी बड़ा नेता संगठन की तारीफ करता है तो इसका सीधा मतलब होता है कि क्षेत्र में काम हो रहा है. बीजेपी मध्यप्रदेश में संगठन की सुचिता पूरे देश में उदाहरण है. (Brijendra Pratap Singh) (Ramoji Film City) (MP Mining Department)
बाढ़ की निगरानी जारी: बीजेपी विधायक टी राजा सिंह (Bjp MLA T Raja) द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद हुई उनकी गिरफ्तारी को लेकर कहा कि, ये घटनाएं निरंतर चलती रहती है. कोई भी पार्टी अपने नेता को गलत बयान देने की बात नहीं कहती है. नेता को सोच विचार कर बयान देना चाहिए. इधर एमपी में बाढ़ को लेकर मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का कहना था कि, प्रदेश के जिन जिलों में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति है. वहां सरकार द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है. हालांकि बघेलखंड और बुंदेलखंड में कम बारिश हुई है.(Brijendra Pratap Singh) (Ramoji Film City) (MP Mining Department)