ETV Bharat / city

MP Mayor and Councilor Oath: मध्य प्रदेश में महापौर और पार्षद को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी कलेक्टर को दी गई - MP Mayor and Councilor Oath

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के संपन्न होने साथ परिणाम भी घोषित हो चुके हैं. ऐसे में अब चुने गये महापौर और पार्षद को शपथ दिलाई जानी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शपथ दिलाने की जिम्मेदारी जिले के कलेक्टरों को सौंपी है. (MP Mayor and Councilor Oath)

MP Mayor Election 2022 Collectors given responsibility for administering oath to the mayor and councilor
मध्य प्रदेश में महापौर और पार्षद को शपथ दिलाने की जिम्मेदारी कलेक्टर को
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 11:38 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए नगरीय निकाय के चुनाव के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों महापौर और पार्षदों को शपथ दिलाने की तैयारी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शपथ दिलाने की जिम्मेदारी कलेक्टर को सौंपी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को उनके जिले के नगरपालिक निगम के निर्वाचित महापौर और पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के लिए अधिकृत किया गया है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को महापौर एवं पार्षदों के प्रथम सम्मिलन में प्रावधान अनुसार शपथ ग्रहण की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए हैं.

निर्वाचन की तारीख से तीन माह के भीतर शपथ लेना अनिवार्य: राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि- " मध्य प्रदेश नगरपालिक निगम अधिनियम में नगरपालिक निगम के महापौर तथा प्रत्येक पार्षद को निगम के प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने के पूर्व या अपना पद ग्रहण करने के पहले राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रारूप में शपथ या प्रतिज्ञान पर हस्ताक्षर करना होगा. यदि नगरपालिक निगम का महापौर या पार्षद शपथ नहीं लेता है, तो यह समझा जाएगा कि ऐसे महापौर और पार्षद ने अपना पद ग्रहण नहीं किया है ".

MP Mayor Overall Result: बीजेपी को झटका, 16 में से 7 महापौर हाथ से निकले, कांग्रेस को 5 मिले, एक-एक जगह AAP व निर्दलीय

सिंह ने बताया है कि- "संभागीय आयुक्त की अनुमति के बगैर यदि कोई महापौर या पार्षद अपने निर्वाचन के दिनांक से तीन माह के भीतर शपथ नहीं लेता है तो उसका स्थान स्वत: रिक्त समझा जाएगा". (MP Mayor and Councilor Oath)(MP Mayor Election 2022)(MP local bodies Election 2022)(Collectors given responsibility for administering oath)

(आईएएनएस)

भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए नगरीय निकाय के चुनाव के बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों महापौर और पार्षदों को शपथ दिलाने की तैयारी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने शपथ दिलाने की जिम्मेदारी कलेक्टर को सौंपी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को उनके जिले के नगरपालिक निगम के निर्वाचित महापौर और पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के लिए अधिकृत किया गया है. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को महापौर एवं पार्षदों के प्रथम सम्मिलन में प्रावधान अनुसार शपथ ग्रहण की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए हैं.

निर्वाचन की तारीख से तीन माह के भीतर शपथ लेना अनिवार्य: राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि- " मध्य प्रदेश नगरपालिक निगम अधिनियम में नगरपालिक निगम के महापौर तथा प्रत्येक पार्षद को निगम के प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष के चुनाव में भाग लेने के पूर्व या अपना पद ग्रहण करने के पहले राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रारूप में शपथ या प्रतिज्ञान पर हस्ताक्षर करना होगा. यदि नगरपालिक निगम का महापौर या पार्षद शपथ नहीं लेता है, तो यह समझा जाएगा कि ऐसे महापौर और पार्षद ने अपना पद ग्रहण नहीं किया है ".

MP Mayor Overall Result: बीजेपी को झटका, 16 में से 7 महापौर हाथ से निकले, कांग्रेस को 5 मिले, एक-एक जगह AAP व निर्दलीय

सिंह ने बताया है कि- "संभागीय आयुक्त की अनुमति के बगैर यदि कोई महापौर या पार्षद अपने निर्वाचन के दिनांक से तीन माह के भीतर शपथ नहीं लेता है तो उसका स्थान स्वत: रिक्त समझा जाएगा". (MP Mayor and Councilor Oath)(MP Mayor Election 2022)(MP local bodies Election 2022)(Collectors given responsibility for administering oath)

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.