ETV Bharat / city

Mp Urbon Body Election 2022: पहले चरण में 11 नगर निगम के लिए वोटिंग आज, हर आदमी डालेगा 2 वोट, मतदान का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान ईवीएम से किया जाएगा. मतदान ईवीएम में महापौर के लिए सफेद, पार्षद के लिए गुलाबी, नगर पालिका पार्षद के लिए पीला और नगर परिषद पार्षद के लिए नीले रंग का मतपत्र लगाया जाएगा. नगर निगम चुनाव हर आदमी दो वोट डालेगा. इनमें से एक पार्षद के लिए होगा और दूसरा महापौर चुनने के लिए.

author img

By

Published : Jul 6, 2022, 6:55 AM IST

Mp Urbon Body Election first phase election
6 जुलाई को पहले चरण का मतदान

भोपाल। बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में 11 नगर निगम के लिए वोटिंग होगी. इसके साथ ही 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद के लिए भी मतदान होगा. नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए राज्य शासन ने बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP urban body elections) दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 जुलाई और दूसरा चरण 13 जुलाई को होगा. पहले चरण के नतीजे 17 जुलाई और दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को आएंगे. सरकार की तरफ से नगर सरकार के लिए होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है. इसके साथ ही मतदाताओँ से जरूरी पहचानपत्रों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचने के अपील की गई है ताकि आप का वोट बेकार न जाए.

Mp Urbon Body Election first phase election
6 जुलाई को पहले चरण का मतदान

सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान: नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान ईवीएम से किया जाएगा. मतदान ईवीएम में महापौर के लिए सफेद, पार्षद के लिए गुलाबी, नगर पालिका पार्षद के लिए पीला और नगर परिषद पार्षद के लिए नीले रंग का मतपत्र लगाया जाएगा. नगरीय निकाय चुनाव के लिए 55 हजार ईवीएम की व्यवस्था की गई है, जबकि 30 हजार 761 ईवीएम का ही उपयोग किया जाएगा. पहले चरण के लिए 6 जुलाई को होने वाले मतदान में वोटों की गिनती 17 जुलाई को और इसी दिन नतीजों की भी घोषणा की जाएगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को वोटिंग और इसी दिन रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

Mp Urbon Body Election first phase election
6 जुलाई को पहले चरण का मतदान

पहले चरण में 11 नगर निगम में चुनाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना

36 नगर पालिकाओं के लिए वोटिंग: गोटेगांव, गाड़रवाड़ा, बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर, सागर, मकरोनिया बुजुर्ग, रहली, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, ब्यावरा, सीहोर, विदिशा, गंजबासौदा, डबरा, गुना, अशोकनगर, दतिया, पनागर, सिहोरा, अमरवाड़ा, सिवनी, वारा सिवनी, नरसिंहपुर, करेली, पन्ना, इटारसी, बैतूल, आमला, हरदा, उमरिया, श्योपुर, पोरसा, अंबाह नगर पालिका के लिए 6 जुलाई को वोटिंग होगी.

86 नगर परिषद के लिए भी चुनाव: खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर, पथरिया, हिंडोरिया, बल्देवगढ़, खरगापुर, निवाड़ी, तरीचकलां, ओरछा, ककरहटी, अजयगढ़, देवेंद्रनगर, हनुमना, मउगंज, नईगढ़ी, चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर, सोहागपुर, शाहपुर (बैतूल), खिरकिया, टिमरनी, सिराली, नौरोजाबाद, चंदिया, अमरकंटक, लहार, मिहोना, आलमपुर, दबोह, रौन , आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, मोहना, बदरवास, खानियाधाना, रन्नौद, शाढौरा, बड़ौनीखुर्द, बरेला, भेड़घाट, बरघाट, तेंदूखेड़ा, सांईखेड़ा, चिचली, सालीचौका, विजयराघवगढ़, खुजनेर, सुठालिया, सिलवानी, बाडी, बरेली, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महूगांव, मानपुर, राऊ, सांवेर, बदनावर, शाहपुर, कैमोर, जीरन, आलोट, ताल, मक्सी, बड़ौद, नगरी, बागली, करनावद, हाटपिपल्या, कन्नौद, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड़, खातेगांव, नेमावर, शाहपुर, बिलहरा, सुरसी, नगर परिषद के लिए भी बुधवार को ही वोट डाले जाने हैं.

मतदान के लिए ये पहचान पत्र जरूरी: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड (सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी) बैंक, किसान, डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, आदि ले जाना जरूरी है.

नोटा का भी किया जा सकता है इस्तेमाल: नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और पार्षद के चुनाव में इस बार नोटा भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

जनता चुनेगी महापौर, पालिका और परिषद अध्यक्ष पार्षद चुनेंगे
महापौर का चुनाव सीधे जनता के माध्यम से होगा। वहीं, नगर परिषद और नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे।

MP में कुल कितने नगरीय निकाय:
- 16 नगर निगम.
- 99 नगर पालिका
- 298 नगर परिषद कुल - 413 नगरीय निकाय हैं.

कुल कितने मतदाता
- कुल मतदाता- 1 करोड़ 53 लाख 23 हजार 738
-पुरुष मतदता- 78 लाख 68 हजार 406
-महिला मतदाता - 74 लाख 54 हजार 236

पहला चरण- पहले चरण में 13148 से मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 3503 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मोबाइल पार्टियां और सेक्टर मजिस्ट्रेट सक्रिय रहेंगे. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन के जरिए विशेष नजर रखी जाएगी.

भोपाल। बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान में 11 नगर निगम के लिए वोटिंग होगी. इसके साथ ही 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद के लिए भी मतदान होगा. नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के लिए राज्य शासन ने बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (MP urban body elections) दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 जुलाई और दूसरा चरण 13 जुलाई को होगा. पहले चरण के नतीजे 17 जुलाई और दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को आएंगे. सरकार की तरफ से नगर सरकार के लिए होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है. इसके साथ ही मतदाताओँ से जरूरी पहचानपत्रों के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचने के अपील की गई है ताकि आप का वोट बेकार न जाए.

Mp Urbon Body Election first phase election
6 जुलाई को पहले चरण का मतदान

सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान: नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. मतदान ईवीएम से किया जाएगा. मतदान ईवीएम में महापौर के लिए सफेद, पार्षद के लिए गुलाबी, नगर पालिका पार्षद के लिए पीला और नगर परिषद पार्षद के लिए नीले रंग का मतपत्र लगाया जाएगा. नगरीय निकाय चुनाव के लिए 55 हजार ईवीएम की व्यवस्था की गई है, जबकि 30 हजार 761 ईवीएम का ही उपयोग किया जाएगा. पहले चरण के लिए 6 जुलाई को होने वाले मतदान में वोटों की गिनती 17 जुलाई को और इसी दिन नतीजों की भी घोषणा की जाएगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को वोटिंग और इसी दिन रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

Mp Urbon Body Election first phase election
6 जुलाई को पहले चरण का मतदान

पहले चरण में 11 नगर निगम में चुनाव: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली, सतना

36 नगर पालिकाओं के लिए वोटिंग: गोटेगांव, गाड़रवाड़ा, बड़नगर, नीमच, शाजापुर, मंदसौर, सागर, मकरोनिया बुजुर्ग, रहली, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, ब्यावरा, सीहोर, विदिशा, गंजबासौदा, डबरा, गुना, अशोकनगर, दतिया, पनागर, सिहोरा, अमरवाड़ा, सिवनी, वारा सिवनी, नरसिंहपुर, करेली, पन्ना, इटारसी, बैतूल, आमला, हरदा, उमरिया, श्योपुर, पोरसा, अंबाह नगर पालिका के लिए 6 जुलाई को वोटिंग होगी.

86 नगर परिषद के लिए भी चुनाव: खजुराहो, राजनगर, हरपालपुर, पथरिया, हिंडोरिया, बल्देवगढ़, खरगापुर, निवाड़ी, तरीचकलां, ओरछा, ककरहटी, अजयगढ़, देवेंद्रनगर, हनुमना, मउगंज, नईगढ़ी, चित्रकूट, उचेहरा, जैतवारा, कोठी, बिरसिंहपुर, सोहागपुर, शाहपुर (बैतूल), खिरकिया, टिमरनी, सिराली, नौरोजाबाद, चंदिया, अमरकंटक, लहार, मिहोना, आलमपुर, दबोह, रौन , आंतरी, भितरवार, बिलौआ, पिछोर, मोहना, बदरवास, खानियाधाना, रन्नौद, शाढौरा, बड़ौनीखुर्द, बरेला, भेड़घाट, बरघाट, तेंदूखेड़ा, सांईखेड़ा, चिचली, सालीचौका, विजयराघवगढ़, खुजनेर, सुठालिया, सिलवानी, बाडी, बरेली, बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा, हातोद, महूगांव, मानपुर, राऊ, सांवेर, बदनावर, शाहपुर, कैमोर, जीरन, आलोट, ताल, मक्सी, बड़ौद, नगरी, बागली, करनावद, हाटपिपल्या, कन्नौद, सतवास, लोहारदा, कांटाफोड़, खातेगांव, नेमावर, शाहपुर, बिलहरा, सुरसी, नगर परिषद के लिए भी बुधवार को ही वोट डाले जाने हैं.

मतदान के लिए ये पहचान पत्र जरूरी: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड (सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी) बैंक, किसान, डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, आदि ले जाना जरूरी है.

नोटा का भी किया जा सकता है इस्तेमाल: नगरीय निकाय चुनाव में महापौर और पार्षद के चुनाव में इस बार नोटा भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

जनता चुनेगी महापौर, पालिका और परिषद अध्यक्ष पार्षद चुनेंगे
महापौर का चुनाव सीधे जनता के माध्यम से होगा। वहीं, नगर परिषद और नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे।

MP में कुल कितने नगरीय निकाय:
- 16 नगर निगम.
- 99 नगर पालिका
- 298 नगर परिषद कुल - 413 नगरीय निकाय हैं.

कुल कितने मतदाता
- कुल मतदाता- 1 करोड़ 53 लाख 23 हजार 738
-पुरुष मतदता- 78 लाख 68 हजार 406
-महिला मतदाता - 74 लाख 54 हजार 236

पहला चरण- पहले चरण में 13148 से मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 3503 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मोबाइल पार्टियां और सेक्टर मजिस्ट्रेट सक्रिय रहेंगे. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर ड्रोन के जरिए विशेष नजर रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.