ETV Bharat / city

Rebels Trouble: एमपी निकाय चुनाव में बागियों ने उड़ाई भाजपा और कांग्रेस की नींद, बीजेपी को बागियों का ज्यादा डर - Rebels trouble for BJP Congress

मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों में बागियों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों का जीना दूभर कर दिया है. ऐसे में अब दोनों दलों ने बागियों पर कार्रवाई और समझाइश का काम बांट दिया है. भाजपा ने बागियों को संभालने की जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों को दी है, तो वहीं कांग्रेस में बागियों को शांत करने का जिम्मा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी को दिया गया है. (MP local elections)(Rebels trouble for BJP Congress )

MP local bodies Elections 2022 Rebels trouble for BJP Congress
एमपी निकाय चुनाव में बागियों ने उड़ाई भाजपा और कांग्रेस की नींद
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 7:32 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में दोनों पार्टियों को भितरघात सता रहा है. सत्ताधारी बीजेपी का डैमेज कंट्रोल करने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बागियों से बात करनी पड़ रही है. पार्टी को डर है की टिकट कटने से नाराज नेताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, लेकिन अंदर ही अंदर वे प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं, यह डर बीजेपी को जमकर सता रहा है. अब बीजेपी संगठन रोज रिपोर्ट ले रहा है कि कौन बागी , अधिकृत प्रत्याशी के साथ प्रचार में है और कौन घर पर बैठा है.

भाजपा ने बागियों से निपटने की जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों को सौंपी: बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ जो बागी मैदान में हैं उनको लेकर तमाम तरह की धमकियां भी पार्टी की तरफ से मिल रही हैं, लेकिन डैमेज कंट्रोल करने के लिए बीजेपी संगठन ने जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी की तरफ से संगठन के 57 जिलों में जिला अध्यक्षों से कहा गया है कि वह हर हाल में बागियों से निपटें. हालांकि, अभी तक बीजेपी ने बागियों पर निष्कासन की कार्रवाई नहीं की है मौखिक जरूर कह दिया गया है, लेकिन पार्टी के मुताबिक अब जल्दी ऐसे बागियों पर निष्कासन की कार्रवाई होगी.

MP local bodies Elections 2022 Rebels trouble for BJP Congress
मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में बागी बने मुसीबत

MP Nikay Chunav: रूठों को मनाने में जुटी कांग्रेस, दिग्विजय सिंह बोले-''जिनका टिकट कटा हो, वो मुझ पर गुस्सा निकालें''

कांग्रेस में भी बागियों को लेकर चिंता: उधर, कांग्रेस में भी बागियों को लेकर चिंता है. यहां बागियों से निपटने की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी को दी गई है. नाराज कांग्रेस नेताओं और पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस दफ्तर जाकर सामूहिक इस्तीफा दिया है. जहां दिग्विजय सिंह बागियों को समझाइश दे रहे हैं, तो वहीं सुरेश पचौरी भी बागियों से बात कर उन्हें शांत करने में जुटे हुए हैं.

MP local bodies Elections 2022 Rebels trouble for BJP Congress
एमपी निकाय चुनाव में बागियों ने उड़ाई भाजपा और कांग्रेस की नींद

बीजेपी और कांग्रेस ने त्रिस्तरीय पंचायतों में अपनी-अपनी जीत के दावे किए : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गैर राजनीतिक आधार पर हुए, लेकिन अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही समर्थित प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक भोपाल जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में कांग्रेस समर्थकों का दबदबा रहा है. 10 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में 7 पर कांग्रेस समर्थक उम्मीदवार जीते, वहीं दो वार्डों में भाजपा समर्थक जीता और 1 वार्ड में दोनों ही अपना कब्जा बता रहे हैं. लेकिन, ग्राम पंचायतों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा देखने को मिला.

(MP local elections)(Rebels trouble for BJP Congress )(MP local bodies Elections 2022 )

भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में दोनों पार्टियों को भितरघात सता रहा है. सत्ताधारी बीजेपी का डैमेज कंट्रोल करने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को बागियों से बात करनी पड़ रही है. पार्टी को डर है की टिकट कटने से नाराज नेताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, लेकिन अंदर ही अंदर वे प्रत्याशी का विरोध कर रहे हैं, यह डर बीजेपी को जमकर सता रहा है. अब बीजेपी संगठन रोज रिपोर्ट ले रहा है कि कौन बागी , अधिकृत प्रत्याशी के साथ प्रचार में है और कौन घर पर बैठा है.

भाजपा ने बागियों से निपटने की जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों को सौंपी: बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ जो बागी मैदान में हैं उनको लेकर तमाम तरह की धमकियां भी पार्टी की तरफ से मिल रही हैं, लेकिन डैमेज कंट्रोल करने के लिए बीजेपी संगठन ने जिला अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी की तरफ से संगठन के 57 जिलों में जिला अध्यक्षों से कहा गया है कि वह हर हाल में बागियों से निपटें. हालांकि, अभी तक बीजेपी ने बागियों पर निष्कासन की कार्रवाई नहीं की है मौखिक जरूर कह दिया गया है, लेकिन पार्टी के मुताबिक अब जल्दी ऐसे बागियों पर निष्कासन की कार्रवाई होगी.

MP local bodies Elections 2022 Rebels trouble for BJP Congress
मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में बागी बने मुसीबत

MP Nikay Chunav: रूठों को मनाने में जुटी कांग्रेस, दिग्विजय सिंह बोले-''जिनका टिकट कटा हो, वो मुझ पर गुस्सा निकालें''

कांग्रेस में भी बागियों को लेकर चिंता: उधर, कांग्रेस में भी बागियों को लेकर चिंता है. यहां बागियों से निपटने की जिम्मेदारी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सुरेश पचौरी को दी गई है. नाराज कांग्रेस नेताओं और पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस दफ्तर जाकर सामूहिक इस्तीफा दिया है. जहां दिग्विजय सिंह बागियों को समझाइश दे रहे हैं, तो वहीं सुरेश पचौरी भी बागियों से बात कर उन्हें शांत करने में जुटे हुए हैं.

MP local bodies Elections 2022 Rebels trouble for BJP Congress
एमपी निकाय चुनाव में बागियों ने उड़ाई भाजपा और कांग्रेस की नींद

बीजेपी और कांग्रेस ने त्रिस्तरीय पंचायतों में अपनी-अपनी जीत के दावे किए : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गैर राजनीतिक आधार पर हुए, लेकिन अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही समर्थित प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक भोपाल जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में कांग्रेस समर्थकों का दबदबा रहा है. 10 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में 7 पर कांग्रेस समर्थक उम्मीदवार जीते, वहीं दो वार्डों में भाजपा समर्थक जीता और 1 वार्ड में दोनों ही अपना कब्जा बता रहे हैं. लेकिन, ग्राम पंचायतों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा देखने को मिला.

(MP local elections)(Rebels trouble for BJP Congress )(MP local bodies Elections 2022 )

Last Updated : Jun 28, 2022, 7:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.