भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा अब तक 16 नगर निगम के महापौर पद के उम्मीदवार के नामों को फाइनल नहीं कर सकी है. दो दिनों तक चली भाजपा मुख्यालय पर कोर ग्रुप की बैठक में सिर्फ उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और सतना के महापौर प्रत्याशियों पर ही सहमति बन सकी है. शनिवार देर रात यहां के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया था. रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अलग-अलग मुलाकात की और ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि देर रात तक महापौर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
ग्वालियर समेत चार महानगरों के प्रत्याशियों पर फंसा पेंच: कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशियों के ऐलान के तीन दिन बाद भी बीजेपी अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाई है. माना जा रहा है कि ग्वालियर में सिंधिया और तोमर में वर्चस्व की लड़ाई आगे आ रही है. इसका उदाहरण शनिवार की बैठक में दिखा, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बैठक में शामिल होते ही नरेंद्र सिंह तोमर बैठक से बाहर चले गये.
ये हैं भाजपा के पांच शहरों के महापौर प्रत्याशी: बैठक में पांच शहरों के महापौर प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन गई है. इनमें उज्जैन से मुकेश टटवाल, रतलाम से अशोक पोरवाल, सतना से योगेश ताम्रकार, छिंदवाड़ा से जितेंद्र शाह और बुरहानपुर नगर निगम में महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल को महापौर प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं, चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर के लिए महापौर के प्रत्याशी को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
आज दिल्ली जाएंगे शिवराज, घमासान वाली सीटों पर दिल्ली लगा सकती है मुहर: रविवार को दोपहर सीएम आवास पर शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा के बीच महापौर प्रत्याशियों को लेकर लंबा विचार मंथन का दौर चला. ये बैठक करीब 3 घंटे चली. माना जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह आज सोमवार को दिल्ली जाएंगे. वे वहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. ऐसे में संभावना है कि जिन सीटों पर ज्यादा घमासान की स्थिति है वहां का फैसला दिल्ली से हो सकता है.
इससे पहले सुबह भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्यों ने चर्चा कर आगामी रणनीति पर विचार-मंथन किया.(Shivraj Delhi visit Today)(BJP Mayor candidates list not finalized)(MP local bodies election 2022 )