ETV Bharat / city

MP Jila Panchayat Election: बीजेपी 40, कांग्रेस 10 और अन्य के खाते आई 1 सीट, शिवराज बोले-डबल इंजन की सरकार पर जनता को भरोसा - जिला पंचायतों में 41सीटों भाजपा जीती

मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने 40 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की है. पंचायत चुनाव में प्रचंड बहुमत से मिली जीत के बाद बीजेपी उत्साहित है. नतीजे आने के बाद बीजेपी ने जमकर जश्न मनाया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जीतने वाले लोगों को बधाई दी है. (MP Panchayat Election)

MP Panchayat Election
41 जिला पंचायतों में भाजपा के अध्यक्ष जीते
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 6:40 AM IST

Updated : Jul 30, 2022, 8:40 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में 51 में से 40 जिला पंचायतों पर बीजेपी समर्थिक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने गए हैं. जीत से उत्साहित बीजेपी ने नतीजे आने के बाद जमकर जश्न मनाया. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को जैसी सफलता मिली है, वैसी इसके पहले कभी नहीं मिली. डबल इंजन की केंद्र और राज्य सरकार को जनता का आशीर्वाद मिला है.

MP Panchayat Election
41 जिला पंचायतों में भाजपा के अध्यक्ष जीते

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना: सीएम ने आगे कहा कि ''इस महाविजय को हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं और यह भरोसा दिलाते हैं कि विकास कार्य और जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. साथ ही कांग्रेस को सलाह दी कि हार से बौखलाहट में दरवाजे न तोड़ें, अधिकारियों की कालर न पकड़ें. विनम्रता से जनता के बीच जाएं''. उन्होंने कहा ''कांग्रेस अजब-गजब है, जब हारने लगते हैं तो कमल नाथ कहीं चले जाते हैं और दिग्विजय सिंह को आगे कर देते हैं. पहले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को दोष देते थे पर अब तो मतपत्र से चुनाव हुए हैं. पार्टी को अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश हैं या फिर राहुल गांधी ने कहा है कि मारपीट पर उतर आओ. आखिर कांग्रेस लोकतंत्र को किस दिशा में ले जाना चाहती है''. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति और महिला का अपमान किया है''.

मध्य प्रदेश विकास के रास्ते पर-वीडी शर्मा: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि ''मध्य प्रदेश विकास के रास्ते पर चल रहा है. यहां किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. बीजेपी ने विकास का वादा किया है और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है कि आज कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है''.

भोपाल

राजधानी में भारी गहमागहमी और हंगामे के बीच जिला पंचायत की कुर्सी पर भाजपा अपना प्रत्‍याशी बिठाने में कामयाब रही. कांग्रेस से बगावत कर भाजपा के पाले में आईं रामकुंवर गुर्जर ने अध्‍यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. उन्‍हें 10 में से 6 सदस्‍यों का समर्थन हासिल हुआ. कांग्रेस प्रत्‍याशी रश्‍मि भार्गव को 4 वोट मिले हैं. चुनाव से पूर्व रामकुंवर गुर्जर और बिजिया राजोरिया के अलावा एक अन्‍य कांग्रेस सदस्‍य पाला बदलकर भाजपा के साथ हो गए. इसके बाद भाजपा ने रामकुंवर गुर्जर को अध्‍यक्ष पद का दावेदार बनाते हुए पर्चा दाखिल कराया और जीत हासिल की.

इंदौर

नगरीय निकाय के बाद जनपद में जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का कब्जा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी हो गया है. यहां से रीना मालवीय इंदौर की नई जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की ममता चौबीसिया को पराजित किया है. कुल 17 मतों में से रीना मालवीय को 12 और ममता चौबीसीया को 5 मत मिले.

जबलपुर

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चल रही रस्साकशी शुक्रवार को समाप्त हो गई. राजनीतिक दांवपेच के बीच भाजपा के संतोष बरकड़े अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब हो गए हैं.

छिंदवाड़ा

कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा जिला पंचायत में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस पार्टी के संजय पुन्हार निर्विरोध जीते हैं दरअसल, छिंदवाड़ा जिला पंचायत के लिए अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था. जिले से 3 सदस्य अनुसूचित जनजाति के जिला पंचायत के सदस्य के रूप में चुनकर आए थे. इसमें 2 पहले से कांग्रेस समर्थित थे. संजय पुन्हार क्षेत्र 8 से निर्दलीय जीते थे. चुनाव जीतने के बाद संजय ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी.

Mp Bjp celebration: जिला पंचायत में BJP का दबदबा, 51 में से 40 पर भाजपा, 10 पर कांग्रेस, खंडवा में 1 वोट से हुआ हार जीत का फैसला

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के परिणाम:
कुल जिला पंचायतों की संख्या : 52
भाजपा : 41
कांग्रेस : 10
कोर्ट स्टे : 01 (सीधी जिला पंचायत)

कुल जनपद पंचायतों की संख्या: 313
भाजपा : 227
कांग्रेस : 65
अन्य : 21
कोर्ट स्टे : 01 (गरोठ जनपद पंचायत)

कुल ग्राम पंचायतें : 22924
भाजपा समर्थित : 20613

किसकी कितनी सीट: जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद के लिए 29 जुलाई को निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसके नतीजे अब घोषित हो चुके हैं. अब तक आए परिणामों में 51 में से 40 जिला पंचायतों पर बीजेपी समर्थिक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने गए हैं, वहीं जिला पंचायत की जंग में कांग्रेस ने सिर्फ 10 सीटें हासिल कर पाईं, इसके अलावा 01 सीट अन्य के खाते में भी आई है.

(MP Panchayat Election) (MP Jila Panchayat Election Result 2022) (BJP Won 41 out of 52 Seats)

भोपाल। मध्य प्रदेश में 51 में से 40 जिला पंचायतों पर बीजेपी समर्थिक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने गए हैं. जीत से उत्साहित बीजेपी ने नतीजे आने के बाद जमकर जश्न मनाया. सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा को जैसी सफलता मिली है, वैसी इसके पहले कभी नहीं मिली. डबल इंजन की केंद्र और राज्य सरकार को जनता का आशीर्वाद मिला है.

MP Panchayat Election
41 जिला पंचायतों में भाजपा के अध्यक्ष जीते

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना: सीएम ने आगे कहा कि ''इस महाविजय को हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं और यह भरोसा दिलाते हैं कि विकास कार्य और जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. साथ ही कांग्रेस को सलाह दी कि हार से बौखलाहट में दरवाजे न तोड़ें, अधिकारियों की कालर न पकड़ें. विनम्रता से जनता के बीच जाएं''. उन्होंने कहा ''कांग्रेस अजब-गजब है, जब हारने लगते हैं तो कमल नाथ कहीं चले जाते हैं और दिग्विजय सिंह को आगे कर देते हैं. पहले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को दोष देते थे पर अब तो मतपत्र से चुनाव हुए हैं. पार्टी को अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश हैं या फिर राहुल गांधी ने कहा है कि मारपीट पर उतर आओ. आखिर कांग्रेस लोकतंत्र को किस दिशा में ले जाना चाहती है''. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति और महिला का अपमान किया है''.

मध्य प्रदेश विकास के रास्ते पर-वीडी शर्मा: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि ''मध्य प्रदेश विकास के रास्ते पर चल रहा है. यहां किसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. बीजेपी ने विकास का वादा किया है और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है कि आज कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है''.

भोपाल

राजधानी में भारी गहमागहमी और हंगामे के बीच जिला पंचायत की कुर्सी पर भाजपा अपना प्रत्‍याशी बिठाने में कामयाब रही. कांग्रेस से बगावत कर भाजपा के पाले में आईं रामकुंवर गुर्जर ने अध्‍यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. उन्‍हें 10 में से 6 सदस्‍यों का समर्थन हासिल हुआ. कांग्रेस प्रत्‍याशी रश्‍मि भार्गव को 4 वोट मिले हैं. चुनाव से पूर्व रामकुंवर गुर्जर और बिजिया राजोरिया के अलावा एक अन्‍य कांग्रेस सदस्‍य पाला बदलकर भाजपा के साथ हो गए. इसके बाद भाजपा ने रामकुंवर गुर्जर को अध्‍यक्ष पद का दावेदार बनाते हुए पर्चा दाखिल कराया और जीत हासिल की.

इंदौर

नगरीय निकाय के बाद जनपद में जीत हासिल करने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी का कब्जा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भी हो गया है. यहां से रीना मालवीय इंदौर की नई जिला पंचायत अध्यक्ष बनी हैं. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की ममता चौबीसिया को पराजित किया है. कुल 17 मतों में से रीना मालवीय को 12 और ममता चौबीसीया को 5 मत मिले.

जबलपुर

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चल रही रस्साकशी शुक्रवार को समाप्त हो गई. राजनीतिक दांवपेच के बीच भाजपा के संतोष बरकड़े अध्यक्ष पद की कुर्सी पर अपना कब्जा जमाने में कामयाब हो गए हैं.

छिंदवाड़ा

कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा जिला पंचायत में कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव कांग्रेस पार्टी के संजय पुन्हार निर्विरोध जीते हैं दरअसल, छिंदवाड़ा जिला पंचायत के लिए अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था. जिले से 3 सदस्य अनुसूचित जनजाति के जिला पंचायत के सदस्य के रूप में चुनकर आए थे. इसमें 2 पहले से कांग्रेस समर्थित थे. संजय पुन्हार क्षेत्र 8 से निर्दलीय जीते थे. चुनाव जीतने के बाद संजय ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी.

Mp Bjp celebration: जिला पंचायत में BJP का दबदबा, 51 में से 40 पर भाजपा, 10 पर कांग्रेस, खंडवा में 1 वोट से हुआ हार जीत का फैसला

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के परिणाम:
कुल जिला पंचायतों की संख्या : 52
भाजपा : 41
कांग्रेस : 10
कोर्ट स्टे : 01 (सीधी जिला पंचायत)

कुल जनपद पंचायतों की संख्या: 313
भाजपा : 227
कांग्रेस : 65
अन्य : 21
कोर्ट स्टे : 01 (गरोठ जनपद पंचायत)

कुल ग्राम पंचायतें : 22924
भाजपा समर्थित : 20613

किसकी कितनी सीट: जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद के लिए 29 जुलाई को निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसके नतीजे अब घोषित हो चुके हैं. अब तक आए परिणामों में 51 में से 40 जिला पंचायतों पर बीजेपी समर्थिक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुने गए हैं, वहीं जिला पंचायत की जंग में कांग्रेस ने सिर्फ 10 सीटें हासिल कर पाईं, इसके अलावा 01 सीट अन्य के खाते में भी आई है.

(MP Panchayat Election) (MP Jila Panchayat Election Result 2022) (BJP Won 41 out of 52 Seats)

Last Updated : Jul 30, 2022, 8:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.