भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश से प्रदेश की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जिससे बांध भी लबालब भर गये हैं. ऐसे में बाढ़ की स्थिति से निपटने की व्यापक तैयारियां की गई हैं. भारी बारिश के चलते भोपाल समेत कई जिलों में स्कूलों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हालात की समीक्षा के लिए आपात बैठक की और प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है.
बेतवा का जल स्तर बढ़ रहा है: बेतवा का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे विदिशा के 70 गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का कार्य चल रहा है. भोपाल शहर में इंडस कॉलोनी, शिवनगर आदि स्थानों से जलभराव की स्थिति होने से नागरिकों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है.
हालात से निपटने के लिए राज्य में 8 NDRF की टीम तैनात: भोपाल में 3 NDRF और 4 SDRF की टीम तैनात की गयी है. 2 एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर विदिशा के लिए तैनात किए गए हैं. प्रदेश में 8 NDRF की टीम तैनात है. विदिशा में 3 टीम के अलावा 2 ग्वालियर, 1 सिहोर, 1 नरमादपुरम और 1 जबलपुर में तैनाती की गयी है.
नर्मदा का जल स्तर 24 घंटों में 945 फीट से 964 फीट पहुंचा : नर्मदा का जल स्तर विगत 24 घंटों में 945 फीट से 964 फीट तक पहुंच गया है और आज देर रात खतरे के निशान 967 फीट से ऊपर जाने की आशंका है. नर्मदा और बेतवा से लगे जिलों में प्रशासन को हाई अलर्ट किया गया है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर ACS गृह शाम से ही जिलों की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. नर्मदा बेसिन के बरगी डैम के 21 में से 17, बारना डैम के 8 में से 6, तवा डैम के 13 के 13 गेट खोले गये हैं. इसके अलावा केरवा के 8 के 8, कलियासोत के 13 के 13, राजघाट के 18 में से 16 गेट खोले गए हैं. (MP Heavy Rain)(Shivraj Singh called Emergency meeting)