भोपाल। मौसम विभाग ने अपने ताजा अलर्ट में बुधवार को इंदौर, सीहोर उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी मिलने के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलाें में बुधवार और गुरुवार काे बारिश होगी. बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र विकसित होने पर 10-12 अगस्त के बीच ग्वालियर में भी भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद 15 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम सक्रिय होगा जिससे अगस्त के तीसरे हफ्ते में भी भारी बारिश देखने को मिल सकती है.(MP Weather Forecast ) (MP Heavy Rain) (Meteorological Department MP)
भारी बारिश की चेतावनी जारी: राजधानी भोपाल में भी बारिश का दौर जारी है. इससे नदी नाले उफान पर आ गए. कई जिलों के डैम के भी गेट खोल दिए गए है. भोपाल में भदभदा डैम का 1 गेट और कलियासोत के 2 गेट खोले गए हैं. वर्तमान में मानसून ट्रफ के साथ 5 वेदर सिस्टम फिर एक्टिव है. इससे भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग ने 34 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. सभी संभागों में बिजली गिरने और चमकने का भी अलर्ट जारी किया गया है. (MP Weather Forecast ) (MP Heavy Rain) (Meteorological Department MP)
इन संभागों के लिए जारी किया गया अलर्ट: विभाग द्वारा बुधवार को एक साथ रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 5 संभागों और 3 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुर संभागों के साथ डिंडौरी, अनूपपुर और सागर जिलों में भारी से अति भारी बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सभी संभागों में बिजली गिरने और चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. 11 तारीख तक इंदौर उज्जैन देवास मंदसौर रतलाम अनूपपुर सहित कई शहरों में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. (MP Weather Forecast ) (MP Heavy Rain) (Meteorological Department MP)
जान को जोखिम में न डालें लोग : प्रशासन की तमाम चेतावनियों के बावजूद लोग भारी बारिश का लुत्फ उठाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. बैतूल में मंगलवार रात झमाझम बारिश जारी है. माचना नदी उफान पर है. भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे से आवाजाही बंद है. बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर कर्बला पुल से भी आवाजाही बंद है. बैतूल जिले में प्रशासन की ओर से बार लोगों को हिदायत दी जा रही है, लेकिन कुछ लोग की जान की परवाह किए बगैर पुल के ऊपर से बह रहे नदि नालों को पार करने का जोखिम उठा रहे हैं.ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें दिख रहा है कि, लोगों की जान जोखिम में डालकर एक बस पुल पार कर रही है. ये वीडियो शाहपुर मुख्यालय में माचना नदी पर बने पुल का है. चालक को पुल के किनारे खड़े लोगों ने माना भी किया लेकिन वह नहीं माना. बस में 30 यात्री सवार थे. गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ. जिले के आठनेर ब्लॉक में बुधवार को एक युवक नदी की तेजधार में बह गया, जबकि उसका साथी बाल-बाल बचा. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (Betul Heavy Rain)
रेलवे की केबल लाइन में फाल्ट: उज्जैन में भी बारिश का दौर जारी है. दो दिन से हो रही तेज बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. सुबह रतलाम रेल मंडल के नागदा स्त्तिथ कोटा फाटक पर रेलवे की केबल लाइन में पानी भरने से यहां फाल्ट हो गया. जिससे उज्जैन से रतलाम जाने वाली मेमू ट्रेन 1 घण्टे से अधिक समय तक खड़ी रही. इससे कई यात्री परेशान हुए. (Ujjain Heavy Rain) (Ujjain railway cable line Fault)