भोपाल। मध्य प्रदेश की मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विषेश अभियान चलाया जा रहा है. दस दिन तक चलने वाले इस अभियान के तहत निर्वाचन सदन के अधिकारी राजधानी भोपाल के विभिन्न महाविद्यालयों तक पहुंचे और 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं से संवाद किया.
युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 10 दिन तक विशेष अभियान: राज्य के 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए 10 दिन तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत हो चुकी है, इसी क्रम में निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश के अधिकारी भोपाल जिले के विभिन्न कॉलेजों में पहुंचे. यहां पर 18 साल की आयु पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों से संवाद किया. नाम जोड़ने, हटाने, आधार से लिंक करने और बदलाव के संबंध में उपयोग में आने वाले फॉर्म्स के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी. इसके बाद वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड कराया और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की प्रक्रिया से अवगत कराया.
नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में दी जानकारी: प्रदेश में 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरूआत भी हो चुकी है. इसी क्रम में राजधानी में निर्वाचन अधिकारी की टीम नूतन कॉलेज पहुंचीं. यहां पर विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा कॉलेजों में स्वीप गतिविधियां भी आयोजित की गई.
ऑनलाइन मतदान और 'वन नेशन वन वोटर लिस्ट' विचाराधीन, 'ईवीएम सोर्स कोड' पर कानून मंत्री मौन!
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 18 साल की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए हायर सेकेंडरी स्कूल, महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में 10 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत विद्यार्थियों को जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे कोई भी युवा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित न रह जाए. (MP Election Commission) (mp assembly elections 2023 )