भोपाल/सागर। मध्य प्रदेश में जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव आज शुक्रवार को हाेने जा रहे हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस जोड़ तोड़ जुटे हुए हैं. इधर सीधी जिला पंचायत चुनाव का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. यहां अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन नहीं होगा. प्रदेश के 51 जिलों में कलेक्टर, सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करेंगे. इस दौरान सदस्य अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के लिए वोटिंग करेंगे. इन चुनावों में 52 में से 29 जिलों में बीजेपी का अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है. जबकि कांग्रेस 11 जिला पंचायत में अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब हो सकती है.
भोपाल-इंदौर में भाजपा का कब्जा: भोपाल नगर पंचायत में अब तक कांग्रेस का कब्जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि यहां कांग्रेस के ही जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनेंगे. वहीं इंदौर में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनने की उम्मीद है. इधर छिंदवाड़ा में कांग्रेस का अध्यक्ष बनना तय है. जबलपुर में कांग्रेस भाजपा को झटका दे सकती है.
सागर में गोविंद सिंह के भाई हीरा सिंह राजपूत का नाम तय: सागर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया 2022 के तहत जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित होगी. निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य की मौजूदगी में संपन्न होगी. जिला अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह राजपूत का नाम तय किया है. जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र सुबह 11ः30 तक जमा किए जाएंगे. नाम निर्देशन पत्रों की जांच 11ः 30 से 12 बजे के बीच होगी और नाम वापसी की प्रक्रिया 12ः00 से 12ः30 के बीच में होगी. इसी प्रकार मतदान प्रक्रिया 12ः30 से 1ः30 तक होगी, मतगणना का समय 1ः30 से 2ः00 के बीच होगा. परिणाम की घोषणा मतगणना के तत्काल पश्चात की जाएगी.
सागर में 5 अगस्त को होगा निगम अध्यक्ष का चुनाव: सागर नगर निगम के महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह और निगम अध्यक्ष का चुनाव 5 अगस्त को होगा. कलेक्टर और निगम के पीठासीन अधिकारी दीपक आर्य ने इस आशय की सूचना जारी कर दी है. नवनिर्वाचित महापौर संगीता तिवारी और 48 पार्षद इस दिन शपथ लेंगे. इसका समय निर्धारण भी कर दिया गया है. कलेक्टर दीपक आर्य के आदेश के अनुसार नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 (1) के अंतर्गत नगर पालिक निगम सागर के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का प्रथम सम्मिलन 5 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक पद्माकर सभागार (आडिटोरियम) मोतीनगर चौराहे पर होगा. बता दें कि सागर में 48 वार्डों में से 40 वार्ड बीजेपी ने जीते हैं.
(MP Panchayat Election) (District Panchayat President and Vice President Election today)