ETV Bharat / city

MP दिनभर: बस एक CLICK और दिनभर की सभी बड़ी खबरें दे-दनादन

MP दिनभर में आप देखेंगे की प्रदेश में दिनभर क्या हुआ, राजनीति, अपराध, खेल, मौसम से लेकर हर वो खबर जो आपके लिए है खास. सीएम कमलनाथ ने दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से की मुलाकात. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का फिर छलका दर्द. स्मार्ट सिटी के मुद्दे पर बीजेपी-कांग्रेस में घमासान, श्योपुर में एक महिला ने एक साथ दिया 6 बच्चों को जन्म, पहलवान रानी राणा ने जीता खेलो इंडिया गेम्स में गोल्ड मेडल. देखिए एमपी में दिनभर घटित हुई तमाम बड़ी खबरें.

author img

By

Published : Feb 29, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 11:49 PM IST

mp dinbhar
एमपी दिनभर

दिल्ली दौरे पर सीएम कमलनाथ, पार्टी नेताओं से की मुलाकात

मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के मद्देनजर सीएम कमनलाथ दिल्ली दौरे पर हैं, दिल्ली में सीएम कमलनाथ कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी मिले. बताया जा रहा है कि सीएम ने राज्यसभा सीट पर नामों के चयन के लिए पार्टी आलाकमान से बात की है.

एमपी दिनभर

ये भी पढ़ेंः फिर छलका अजय सिंह का दर्द, कहा- 'हमारी नहीं सुनती सरकार'

अपनी ही सरकार में नहीं होती सुनवाई, अजय सिंह का छलका दर्द

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह चुरहट में जनता को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उनका दर्द छलक आया. अजय सिंह ने कहा कि हमने भी विकास का सपना देखा था, बेरोजगारी दूर करने, किसानों को सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने के बारे में सोचा था, पर सरकार भी हमारी नहीं सुनती, लेकिन समय सबका बदलता है, जिसे लेकर हमें तैयार रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः औद्योगिक क्षेत्र में लैंड यूज के नियम नहीं आएंगे रोजगार के आड़े- पीसी शर्मा

औद्योगिक कंपनियां लगाने में लैंड यूज नियम नहीं बनेंगे रोड़ाः मंत्री

प्रदेश में औद्योगिक कंपनियां लगाने के लिए लैंड यूज के नियम आड़े नहीं आएंगे. मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार का पूरा फोकस प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने पर है. उन्होंने बताया कि सरकार उद्योगपतियों को ब्रांड देगी, जिसे बैंक में रखकर उद्योगपति लोन ले सकेंगे. जिसका ब्याज भी सरकार ही भरेगी.

ये भी पढ़ेंः धरने पर बैठे पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में विस्थापन के मुद्दे पर पूर्व मंत्री ने दिया धरना

भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में विस्थापन के मुद्दे पर बीजेपी लगातार विरोध कर रही है, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भोपाल के जवाहर चौक पर व्यापारियों और समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम में विस्थापन नहीं रोका गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः स्मार्ट सिटी पर उमाशंकर गुप्ता के धरने पर बोले मंत्री जीतू पटवारी, कहा- इतना कंफ्यूजन क्यों है भाई

मंत्री जीतू पटवारी का बीजेपी पर तंज, स्मार्ट सिटी पर कन्प्यूज है बीजेपी

भोपाल स्मार्ट सिटी के काम पर बीजेपी के आरोपों पर मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया. पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के धरने पर बैठने के बाद जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से कन्प्यूज है. उन्हें यही पता नहीं है कि करना क्या है. जिसने स्मार्ट सिटी का उद्घाटन किया था, वही धरने पर बैठ रहे हैं, बीजेपी नेताओं को आत्ममंथन करना चाहिए कि करना क्या है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान से 'लाल' हुई कांग्रेस, दी ये चेतावनी

कसरावद में शुरु हुआ दो दिवसीय मिर्च महोत्सव

निमाड़ अंचल की तीखी लाल मिर्च की ब्रांडिंग के लिए खरगोन जिले के कसरावद में दो दिवसीय मिर्च महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन में विशेषज्ञों के साथ ही किसानों को वैज्ञानिक पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा. कार्यक्रम में कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि निमाड़ की लाल मिर्च प्रदेश के साथ ही देश और दुनिया में भी अपनी पहचान बनाए, यही हमारा प्रयास है.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के शिक्षण संस्थानों की अपेक्षा एमपी के संस्थानों में अल्पसंख्यकों को मिलेगी छूट: हुकुम सिंह कराड़ा

प्रदेश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिए जाने पर मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा का बयान

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने महाराष्ट्र में अल्पसंख्यकों को दिए जाने वाले 5 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा पर बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा कि इस दिशा में हमारी सरकार का एंजेडा भी तैयार है. जो कुछ दिनों में सामने आ जाएगा, आगर में होने वाले उपचुनाव पर मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः जबलपुर एयरपोर्ट को और बेहतर बनाने की तैयारी, राकेश सिंह बोले- जल्द होगा काम शुरू

एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों की बैठक

जबलपुर में एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से एयरपोर्ट के विस्तार और आधुनिककरण की जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि जल्द ही जबलपुर एयरपोर्ट पर नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर बन जाएगा.

ये भी पढ़ेंः वनरक्षक भर्ती घोटाला: 44 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत ने तय किए आरोप

व्यापमं घोटाले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट दो सगे भाइयों को सुनाई पांच साल की सजा

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने व्यापमं घोटाले में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में दो सगे भाइयों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई है, मुकेश और दिनेश कुशवाहा ने मुरैना में एक ही दिन एक ही नाम से पुलिस आरक्षक की परीक्षा दी थी तो वहीं व्यापमं घोटाले से ही जुड़े पीएमटी मामले में दो आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

ये भी पढ़ेंः ई-टेंडरिंग घोटाला : पूर्व मुख्य सचिव से EOW नहीं करेगी पूछताछ, कोर्ट में दर्ज होंगे बयान

वनरक्षक घोटाले में 44 आरोपियों पर आरोप तय

प्रदेश में हुए वन रक्षक घोटाले के मामले में भोपाल की विशेष अदालत ने 44 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है, व्यापमं मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश एसबी साहू की अदालत में वन आरक्षक घोटाले में 12 परीक्षार्थी, 8 फर्जी परीक्षार्थी, 20 अभिभावक और चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंः श्योपुर में महिला ने एक साथ 6 बच्चों को दिया जन्म

श्योपुर में एक महिला ने 6 बच्चों को दिया जन्म

श्योपुर के जिला अस्पताल में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने 6 बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें 4 लड़के और दो लड़कियां हैं, लेकिन 2 बच्चियों ने जन्म के एक घंटे के अंदर ही दम तोड़ दिया और अन्य बच्चों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. एक साथ 6 बच्चों की खबर सुनकर हर कोई अचरज में है.

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर की महिला पहलवान रानी राणा ने जीता गोल्ड, खेलो इंडिया गेम्स 2020 में लिया था हिस्सा

खेलो इंडिया गेम्स-2020 में महिला पहलवान रानी राणा ने जीता सोना

चंबल अंचल की महिला पहलवान रानी राणा ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है, रानी राणा ने भुवनेश्वर में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स 2020 में गोल्ड मेडल जीता है. रानी ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी की पहलवान जीविका को पटखनी देकर ये गोल्ड मेडल हासिल किया है, रानी की उस उपलब्धि पर पूरे अंचल में खुशी का माहौल है.

दिल्ली दौरे पर सीएम कमलनाथ, पार्टी नेताओं से की मुलाकात

मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के मद्देनजर सीएम कमनलाथ दिल्ली दौरे पर हैं, दिल्ली में सीएम कमलनाथ कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी मिले. बताया जा रहा है कि सीएम ने राज्यसभा सीट पर नामों के चयन के लिए पार्टी आलाकमान से बात की है.

एमपी दिनभर

ये भी पढ़ेंः फिर छलका अजय सिंह का दर्द, कहा- 'हमारी नहीं सुनती सरकार'

अपनी ही सरकार में नहीं होती सुनवाई, अजय सिंह का छलका दर्द

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह चुरहट में जनता को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उनका दर्द छलक आया. अजय सिंह ने कहा कि हमने भी विकास का सपना देखा था, बेरोजगारी दूर करने, किसानों को सिंचाई की व्यवस्था उपलब्ध कराने के बारे में सोचा था, पर सरकार भी हमारी नहीं सुनती, लेकिन समय सबका बदलता है, जिसे लेकर हमें तैयार रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः औद्योगिक क्षेत्र में लैंड यूज के नियम नहीं आएंगे रोजगार के आड़े- पीसी शर्मा

औद्योगिक कंपनियां लगाने में लैंड यूज नियम नहीं बनेंगे रोड़ाः मंत्री

प्रदेश में औद्योगिक कंपनियां लगाने के लिए लैंड यूज के नियम आड़े नहीं आएंगे. मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार का पूरा फोकस प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने पर है. उन्होंने बताया कि सरकार उद्योगपतियों को ब्रांड देगी, जिसे बैंक में रखकर उद्योगपति लोन ले सकेंगे. जिसका ब्याज भी सरकार ही भरेगी.

ये भी पढ़ेंः धरने पर बैठे पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सरकार को दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में विस्थापन के मुद्दे पर पूर्व मंत्री ने दिया धरना

भोपाल स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में विस्थापन के मुद्दे पर बीजेपी लगातार विरोध कर रही है, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता भोपाल के जवाहर चौक पर व्यापारियों और समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम में विस्थापन नहीं रोका गया तो बड़ा आंदोलन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः स्मार्ट सिटी पर उमाशंकर गुप्ता के धरने पर बोले मंत्री जीतू पटवारी, कहा- इतना कंफ्यूजन क्यों है भाई

मंत्री जीतू पटवारी का बीजेपी पर तंज, स्मार्ट सिटी पर कन्प्यूज है बीजेपी

भोपाल स्मार्ट सिटी के काम पर बीजेपी के आरोपों पर मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया. पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता के धरने पर बैठने के बाद जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी पूरी तरह से कन्प्यूज है. उन्हें यही पता नहीं है कि करना क्या है. जिसने स्मार्ट सिटी का उद्घाटन किया था, वही धरने पर बैठ रहे हैं, बीजेपी नेताओं को आत्ममंथन करना चाहिए कि करना क्या है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के बयान से 'लाल' हुई कांग्रेस, दी ये चेतावनी

कसरावद में शुरु हुआ दो दिवसीय मिर्च महोत्सव

निमाड़ अंचल की तीखी लाल मिर्च की ब्रांडिंग के लिए खरगोन जिले के कसरावद में दो दिवसीय मिर्च महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, इस आयोजन में विशेषज्ञों के साथ ही किसानों को वैज्ञानिक पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा. कार्यक्रम में कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि निमाड़ की लाल मिर्च प्रदेश के साथ ही देश और दुनिया में भी अपनी पहचान बनाए, यही हमारा प्रयास है.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र के शिक्षण संस्थानों की अपेक्षा एमपी के संस्थानों में अल्पसंख्यकों को मिलेगी छूट: हुकुम सिंह कराड़ा

प्रदेश में अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिए जाने पर मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा का बयान

प्रदेश के जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने महाराष्ट्र में अल्पसंख्यकों को दिए जाने वाले 5 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा पर बड़ा बयान दिया. मंत्री ने कहा कि इस दिशा में हमारी सरकार का एंजेडा भी तैयार है. जो कुछ दिनों में सामने आ जाएगा, आगर में होने वाले उपचुनाव पर मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी.

ये भी पढ़ेंः जबलपुर एयरपोर्ट को और बेहतर बनाने की तैयारी, राकेश सिंह बोले- जल्द होगा काम शुरू

एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों की बैठक

जबलपुर में एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई, जिसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से एयरपोर्ट के विस्तार और आधुनिककरण की जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि जल्द ही जबलपुर एयरपोर्ट पर नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर बन जाएगा.

ये भी पढ़ेंः वनरक्षक भर्ती घोटाला: 44 आरोपियों के खिलाफ विशेष अदालत ने तय किए आरोप

व्यापमं घोटाले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट दो सगे भाइयों को सुनाई पांच साल की सजा

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने व्यापमं घोटाले में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में दो सगे भाइयों को पांच-पांच साल की सजा सुनाई है, मुकेश और दिनेश कुशवाहा ने मुरैना में एक ही दिन एक ही नाम से पुलिस आरक्षक की परीक्षा दी थी तो वहीं व्यापमं घोटाले से ही जुड़े पीएमटी मामले में दो आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

ये भी पढ़ेंः ई-टेंडरिंग घोटाला : पूर्व मुख्य सचिव से EOW नहीं करेगी पूछताछ, कोर्ट में दर्ज होंगे बयान

वनरक्षक घोटाले में 44 आरोपियों पर आरोप तय

प्रदेश में हुए वन रक्षक घोटाले के मामले में भोपाल की विशेष अदालत ने 44 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया है, व्यापमं मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश एसबी साहू की अदालत में वन आरक्षक घोटाले में 12 परीक्षार्थी, 8 फर्जी परीक्षार्थी, 20 अभिभावक और चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ेंः श्योपुर में महिला ने एक साथ 6 बच्चों को दिया जन्म

श्योपुर में एक महिला ने 6 बच्चों को दिया जन्म

श्योपुर के जिला अस्पताल में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने 6 बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें 4 लड़के और दो लड़कियां हैं, लेकिन 2 बच्चियों ने जन्म के एक घंटे के अंदर ही दम तोड़ दिया और अन्य बच्चों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. एक साथ 6 बच्चों की खबर सुनकर हर कोई अचरज में है.

ये भी पढ़ेंः ग्वालियर की महिला पहलवान रानी राणा ने जीता गोल्ड, खेलो इंडिया गेम्स 2020 में लिया था हिस्सा

खेलो इंडिया गेम्स-2020 में महिला पहलवान रानी राणा ने जीता सोना

चंबल अंचल की महिला पहलवान रानी राणा ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है, रानी राणा ने भुवनेश्वर में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स 2020 में गोल्ड मेडल जीता है. रानी ने गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी की पहलवान जीविका को पटखनी देकर ये गोल्ड मेडल हासिल किया है, रानी की उस उपलब्धि पर पूरे अंचल में खुशी का माहौल है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 11:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.