कमनलाथ सरकार फिर लेगी एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज
कमलनाथ सरकार बाजार से एक बार फिर एक हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है. जिस पर सियासत भी शुरु हो गई. कांग्रेस का कहना है कि, प्रदेश के विकास कार्यों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए कर्ज लेना जरुरी है, तो बीजेपी कर्ज लेने के मामले में निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार के पैसे मंत्रियों के ऐशो आराम पर खर्च हो रहे हैं.
ये भी पढ़ेः आतंकवाद को लेकर बोले सीएम कमलनाथ,कहा- भारत पैदा नहीं करता आतंकवाद
सीएम कमनलाथ ने मस्जिद कमेटी का लोकार्पण, कहा- भारत पैदा नहीं करता आतंकवाद
राजधानी भोपाल में सीएम कमलनाथ ने मस्जिद कमेटी के भवन का लोकार्पण किया, इस दौरान मस्जिद कमेटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक काम की मुख्यमंत्री ने तारीफ की. उन्होंने कहा भारत देश की संस्कृति भाईचारे की है और यही सभ्यता भारत की सबसे बड़ी शक्ति है. आतंकवाद को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, भारत में कोई भी धर्म आतंकवाद पैदा नहीं करता.
ये भी पढ़ेः डिफेंडिंग नहीं, अटैकिंग मोड में महाराजा, न सीएम से मुलाकात, न दिग्गी से बात
26 मार्च को होगा तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव
अप्रैल में खाली हो रही मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 26 मार्च को राज्यसभा की इन खाली सीटों के लिए चुनाव होगा. इसी दिन इन तीन सीटों पर नये सांसद चुने जाएंगे. विधायकों के संख्या बल के हिसाब से दो सीटें कांग्रेस के खाते में जा सकती हैं, जबकि एक सीट बीजेपी के मिल सकती है.
ये भी पढ़ेः उमा भारती ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना, मंत्री गोविंद सिंह को RSS में शामिल होने की दी सलाह
उमा भारती ने साधा दिग्विजय सिंह पर निशाना, 'सुर्खियों में बने रहने के लिए करते हैं बयानबाजी'
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, दिग्विजय सिंह सिर्फ इसलिए बयान देते हैं, ताकि वो सुर्खियों में बने रहें. दिग्विजय सिंह भोपाल में कितने वोटों से हारे हैं ये सब जानते हैं. अब वो सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए बयानबाजी करते हैं.
ये भी पढ़ेः पर्यटन विभाग के होटलों के मेन्यू में शामिल किए जाएंगे कोदो-कुटकी के व्यंजन
कमलनाथ सरकार करेगी कोदो-कुटकी की ब्रांडिंग
कांग्रेस सरकार अब कोदो-कुटकी की ब्रांडिंग करने की तैयारी में हैं, सीएम कमलनाथ ने कोदो-कुटकी के उत्पादन को दो-गुना करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करने की योजना बनाई है. पर्यटन विभाग के होटलों में कोदो और कुटकी से बने व्यंजनों को मेन्यू में शामिल करने व उनकी बिक्री केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ेः उमा भारती ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की शादी का खोला राज
उमा भारती ने की वीडी शर्मा से मुलाकात
बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती ने बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की. उमा भारती ने केसर चंदन लगाकर वीडी शर्मा को आशीर्वाद दिया. उमा भारती ने कहा कि, वीडी शर्मा कुशल संगठक और प्रचंड जनाधार वाले नेता रहे हैं, उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी.
ये भी पढ़ेः ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड की नई गाइडलाइन लागू करने में MP बना नंबर 1
MP में लागू हुई ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड की नई गाइडलाइन
ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन कार्ड को लेकर बनाई गई 2019 की केंद्रीय परिवहन विभाग की नई गाइडलाइन एमपी में जारी कर दी गई है. दोनों गाइडलाइन को जारी करने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य बन गया है. इसके लागू होने के बाद अब पूरे देश में एक ही ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कार्ड मान्य होगा.
ये भी पढ़ेः 'महाराजा-राजा' दिल्ली में मिलते रहते हैं, एमपी में मिलने पर क्यों किया जाता है हाई लाइटः जयवर्धन
जयवर्धन सिंह ने दी दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया मुलाकात पर प्रतिक्रिया
दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच मुलाकात टलने पर मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, दोनों नेताओं के बीच अक्सर दिल्ली में मुलाकात होती रहती है. इस बात का मैं खुद गवाह हूं, लेकिन प्रदेश में दोनों की मुलाकात पर इतना तूल क्यों दिया जाता है.
ये भी पढ़ेः साहूकारी अधिनियम में होगा बदलाव, सरकार तय करेगी ब्याज दर : पीसी शर्मा
साहूकारी अधिनियम में होगा बदलाव, सरकार तय करेगी ब्याज दर
मध्यप्रदेश सरकार ने साहूकारी अधिनियम में बदलाव करने का फैसला लिया है. प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि, 84 साल बाद इस अधिनियम में बदलाव किया जा रहा है, जिसमें साहूकार कितना ब्याज लें, ये सरकार तय करेगी. मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव एसआर मोहंती की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.
ये भी पढ़ेः ई-टेंडर घोटाले में पूरक चालान पेश, 2 सीनियर IAS सहित 86 अधिकारी देंगे गवाही
ई-टेंडर घोटाले में पूरक चालान पेश, 2 सीनियर IAS सहित 86 अधिकारी देंगे गवाही
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित ई- टेंडर घोटाले में तत्कालीन मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव के साथ कई विभागों के आला अधिकारी कोर्ट में गवाही देंगे. हाल ही में ईओडब्ल्यू ने ई- टेंडर घोटाले को लेकर कोर्ट में पूरक चालान पेश किया है. इस चालान में तत्कालीन मुख्य सचिव बीपी सिंह और प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी समेत 86 लोगों को गवाह बनाया गया है.
ये भी पढ़ेः विधायक सीताशरण शर्मा को आया फर्जी कॉल, बोला- 'मैं राज्यपाल बोल रहा हूं'
बीजेपी विधायकों को आ रहे राज्यपाल के नाम से फर्जी कॉल
होशंगाबाद विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने भी राज्यपाल के नाम से फेक कॉल आने की बात कही है. कॉलर ने उनसे रुपये नहीं मांगे, लेकिन बैंक में काम कराने की बात कही. इससे पहले सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया और बीना विधायक महेश राय को भी राज्यपाल के नाम से कॉल आ चुका है. जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस, एसपी से की थी.
ये भी पढ़ेः राम वन गमन पथ जबलपुर तक बनाने की मांग, संतों का समूह सीएम से करेगा मुलाकात
राम वन गमन पथ जबलपुर तक बनाने की मांग, संतों का समूह सीएम से करेगा मुलाकात
कमलनाथ सरकार राम वन गमन पथ चित्रकूट से अमरकंटक तक बनाने की तैयारी कर रही है. , उस मार्ग को जबलपुर के गुप्तेश्वर मंदिर तक बनाए जाने के लिए संतों का एक समूह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलने की तैयारी कर रहा है. कहा जाता है कि, गुप्तेश्वर मंदिर में भगवान राम ने वनवास के दौरान शिवलिंग का निर्माण किया था.
ये भी पढ़ेः बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तैयारी पूरी, 19 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूरी, परीक्षा में शामिल होंगे साढ़े उन्नीस लाख छात्र
2 और 3 मार्च से शुरू हो रही हायर सेकंडरी व हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में कोई भी व्यक्ति बिना एडमिट आई कार्ड के प्रवेश नहीं कर पाएगा. परीक्षार्थियों को कंप्यूटराइज्ड फोटोयुक्त प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से दिखाना होगा. इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों पर्यवेक्षकों व अन्य स्टाफ को भी बिना आई कार्ड केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.