सिंधिया से नाराज नहींः सीएम कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनबन की खबरों को सिरे से खारिज किया है, उन्होंने कहा कि उनकी सिंधिया से कोई नाराजगी नहीं है, कमलनाथ ने कहा कि जब वह शिवराज सिंह चौहान से नाराज नहीं होते तो ज्योतिरादित्य सिंधिया से कैसी नाराजगी.
जब मैं शिवराज से नाराज नहीं होता, तो सिंधिया से कैसी नाराजगी- सीएम कमलनाथ
सीएम कमनलाथ का बयान, MP में लागू नहीं होगा NPR
सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में एनपीआर लागू नहीं किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अभी मध्य प्रदेश में एनपीआर लागू नहीं किया जाएगा. उनका कहना है कि इस मामले में बाद में विचार किया जाएगा. अभी एनपीआर को लागू करने की कोई तैयारी नहीं है.
दो किस्तों में जारी की जाएगी मध्यप्रदेश की GST राशि: अनुराग ठाकुर
दो किस्तों में जारी की जाएगी मध्यप्रदेश की GST राशि: अनुराग ठाकुर
वित्तीय संकट से जूझ रही कमलनाथ सरकार को अगले दो माह में GST की राशि केंद्र सरकार जारी करेगी, इसकी घोषणा इंदौर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने की. ठाकुर ने कहा कि मध्यप्रदेश की संभावित 14 हजार करोड़ की जो राशि केंद्र के पास बकाया है, वो दो किस्तों में दे दी जाएगी.
PCC चीफ के पद पर जल्द होगी ताजपोशी, SC/ST वर्ग के नेताओं को लंबे समय से इंतजार
भोपाल में आयोजित हुई अल्टरनेट प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग कार्यशाला
कमलनाथ सरकार प्रदेश की वित्तीय स्थितियों को सुधारने की लगातार कोशिश में जुटी है. इसी के तहत मिंटो हॉल में आज अल्टरनेट प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने वित्तीय व्यवस्थाओं पर अपने सुझाव दिए.
प्रियंका को एमपी से राज्यसभा भेजने की अटकलों पर शाहनवाज का तंज, कहा- आधी हो जाएंगी सीटें
प्रियंका की एंट्री से यूपी के बाद एमपी में आधी हो जाएगी कांग्रेसः शाहनवाज हुसैन
इंदौर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने की अटकलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी यूपी की प्रभारी बनीं तो वहां कांग्रेस की एक सीट हो गई, अब एमपी आएंगी तो यहां भी सीटें आधी रह जाएंगी.
'महाराज' को मिला कमलनाथ के 'सेनापतियों' का साथ, कहा- 'सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी पूरी कांग्रेस'
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में उतरे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कमलनाथ सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरने वाले बयान के बाद सूबे की सियासत गरमा गई है, सिंधिया के करीबी माने जाने वाले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक बार फिर सिंधिया के बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वचन पत्र पूरे न होने पर सिंधिया अकेले नहीं बल्कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ सड़क पर उतरेगा.
जब-जब MP में कांग्रेस की सरकार बनी, तब-तब जन सुविधाओं की दुर्गति हुई - केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने साधा कांग्रेस पर निशाना
अपने संसदीय क्षेत्र दमोह के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार से प्रदेश की जनता त्रस्त है, मध्यप्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकार बनी है, तब प्रदेश की दुर्गति हुई है.
कार्यकाल खत्म होने से पहले महापौर आलोक शर्मा ने ETV BHARAT से की खास बातचीत
भोपाल नगर-निगम की परिषद का कार्यकाल खत्म
भोपाल नगर-निगम की परिषद के पांच साल का कार्यकाल खत्म हो गया, जिसके बाद भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए 5 साल के अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि पांच साल की यात्रा कैसी रही, इसका मूल्याकंन जनता करेगी क्योंकि जनता ने ही उन्हें आशीर्वाद देकर महापौर बनाया था.
महाकाल के दर्शन करने पहुंचे महाराष्ट्र के पूर्व सीएम, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज आगर जिले में स्थित प्रसिद्ध नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे, जहां फडणवीस ने मंदिर में देवी के दर्शन किए, इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन भी किए.
धार मॉब लिंचिंग मामले में अब तक 33 आरोपी गिरफ्तार, 25 की तलाश में जुटी पुलिस
धार मॉब लिंचिंग मामले में अब तक 33 आरोपी गिरफ्तार
धार जिले के बोरलाई गांव में हुई मॉब लिंचिंग के मामले में पुलिस ने 35 आरोपियों को चिह्नित किया था, इस मामले में धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना के 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत और 5 लोग घायल हो गए थे.
पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, 37 लोग हुए घायल, एक महिला की मौत
पिकअप पलटने से एक महिला की मौत, 37 घायल
खरगोन जिले के सनावद के पास एक वाहन पलटने से 37 लोग घायल हो गए, जबकि घटना में एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए सनावद के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि पिकअप में क्मषता से ज्यादा यात्री बैठे थे.
बुंदेलखंड संस्कृति महोत्सव मेले का शुभारंभ, बुंदेली कल्चर की दिखी छटा
दमोह में शुरु हुआ बुंदेलखंड संस्कृति महोत्सव मेला
केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह के तहसील मैदान पर बुंदेलखंड संस्कृति महोत्सव का आगाज किया, 22 दिन तक चलने वाले इस मेले में लोगों को बुंदेली संस्कृति की छटा देखने को मिलेगी.