आम बजट पर सीएम कमलनाथ ने दी प्रतिक्रिया, बताया आंकड़ों का मायाजाल
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए आम बजट को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आंकड़ो का मायाजाल बताया. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है आज देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए आम बजट का भाषण लंबा ज़रूर है. लेकिन यह बजट देश के लिए निराशाजनक और हवाई सपने दिखाने से ज्यादा कुछ भी नहीं है.
आम बजट पर सीएम कमलनाथ ने साधा निशाना, कहा- प्रदेश के हितों पर हुआ कुठाराघात
बजट को वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बताया निराशाजनक, आम आदमी की उम्मीदों को लगा झटका
प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने भी केंद्र सरकार के बजट को निराशाजनक बजट बताया, वित्तमंत्री ने कहा कि इस बजट से ना तो मंदी खत्म होगी, ना बेरोजगारी और न ही महंगाई पर रोक लग पाएगी. बजट से देश भर के हर वर्ग को खासी उम्मीदें लगी हुई थी. लेकिन सरकार के इस बजट ने सभी को निराश कर दिया है.
बजट को वित्त मंत्री तरुण भनोत ने बताया निराशाजनक, कहा-आम आदमी की उम्मीदों को लगा झटका
आम बजट पर केंद्रीय मंत्रियों ने जताई खुशी, कहा-हर वर्ग को होगा फायदा
आम बजट की केंद्रीय मंत्रियों ने जमकर की सराहना, पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने बजट के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि यह बजट सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. तो कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी बजट की सराहना करते हुए कहा कि बजट में किसानों के लिए की गई घोषणाओं से कृषि क्षेत्र में होगा फायदा.
बीजेपी नेताओं ने बजट को बताया ऐतिहासिक, कहा- हर वर्ग को मिलेगा फायदा
बजट पर कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना, कहा-बजट से प्रदेश को हुई निराशा
बीजेपी नेताओं ने जहां बजट की जमकर सराहना की तो कांग्रेस ने बजट को निराशाजनक बताया. प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि इस बजट में प्रदेश को कोई फायदा नहीं होगा. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि आखिर केंद्र सरकार के पास ऐसी कौन सा जादू की छड़ी है कि वह जीडीपी को 6 प्रतिशत से पार लेकर जाएंगे.
पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया ने बजट को बताया ऐतिहासिक, कहा-विकास को मिलेगी गति
मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बजट को देश के विकास को गति देने वाला बजट बताया. जयंत मलैया ने कहा कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
आम बजट पर पूर्व वित्तमंत्री की राय, बेरोजगारी और मंदी जैसी समस्याओं से मिलेगी निजात
प्रदेश में धूमधाम से मनाई गई नर्मदा जयंती, नर्मदा के घाटों पर उमड़ी लोगों की भीड़
प्रदेशभर में नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाई गई. अमरकंठक से लेकर बड़वानी तक नर्मदा के घाटों पर सुबह से ही श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, तो जगह-जगह नर्मदा जयंती के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. अमरकंठक में नर्मदा जयंती के अवसर पर तीन तक नर्मदा महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है.
मां नर्मदा जन्मोत्सव पर भक्तों ने नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी
6 आईएएस अफसरों की होगी पदोन्नति, कमलनाथ सरकार ने दिए निर्देश
कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के 6 आईएएस अफसरों को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है. जिसकों लेकर कल मंत्रालय में मुख्य सचिव एसआर मोहंती की अध्यक्षता में डीपीसी की बैठक हुई थी. बैठक के बाद 1996 बैच के 7 में से 6 अफसरों को पदोन्नत किया गया है.
6 IAS अफसर सचिव से बनाए गए प्रमुख सचिव, रमेश थेटे का तीसरी बार भी नहीं हो पाया प्रमोशन
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने खनिज अधिकारी और रेत ठेकेदारों के साथ की बैठक
प्रदेश में नई रेत नीति लागू होने के बाद पहली बार खनिज अधिकारी और रेत ठेकेदारों की बैठक खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई है. बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के खनिज अधिकारी और रेत ठेकेदार मौजूद रहे. बैठक के बाद खनिज मंत्री ने कहा कि बैठक का उद्देश्य रेत नियम 2019 के अंतर्गत रेत खनन के कार्य में गति लाना है.
रेत खनन की नीति पर खनिज अधिकारियों और ठेकेदारों की आज होगी बैठक
CBI ने PMT फर्जीवाड़ा मामले में 201 आरोपियों के खिलाफ पेश किया चालान
बहुचर्चित पीएमटी फर्जीवाड़ा मामले में चार साल बाद सीबीआई ने 201 आरोपियों के खिलाफ पूरक चालान ग्वालियर की विशेष कोर्ट में पेश कर दिया है. सीबीआई ने इस मामले में 80 लोगों को क्लीन चिट दे दी है. जबकि कोर्ट ने दो डॉक्टरों को सुनवाई के बाद जेल भेजने के आदेश दिए हैं.
PMT फर्जीवाड़ा मामले में CBI ने पूरक चालान किया पेश
इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे प्रदेश के बॉक्सर गौरव चौहान
मध्य प्रदेश के बॉक्सर गौरव चौंहान हंगरी में दो फरवरी से सात फरवरी तक होने वाले 64वें बोस्कोसाई इस्तवान मेमोरियल इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. वे इस टूर्नामेंट में 91 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लेंगे. प्रदेश के खेल मंत्री मंत्री जीतू पटवारी ने गौरव चौंहान को हंगरी में आयोजित टूर्नामेंट में सफलता अर्जित करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं .
हंगरी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बॉक्सर गौरव चौहान, 2-7 फरवरी तक है प्रतियोगिता
प्रदेश में मौसम ने फिर बदली करवट, ठंडी हवाओं से तापमान में दर्ज हुई गिरावट
प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है राज्य के अधिकांश जिलों में ठंडी हवाओं का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम साफ होने के साथ ही हवा का रुख उत्तरी होते ही प्रदेश में दिन और रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
राजधानी के मौसम में फिर घुली ठंड, अलाव के सहारे कट रही रात
इंदौर में खत्म हुआ स्वच्छता सर्वे का काम, लोगों ने कहा इंदौर फिर बनेगा नंबर वन
इंदौर पिछले एक माह से चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है. दिल्ली से आई स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम सर्वे कर वापस लौट गई है, इंदौर के लोगों और अधिकारियों का दावा है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इंदौर एक बार फिर देशभर में नंबर वन स्थान हासिल करेगा.