भोपाल। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए लोग खुद ही टीकाकरण के प्रति जागरूक होते जा रहे हैं. जहां एक साल पहले लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को जोखिम उठाने के साथ मिन्नतें करनी पड़ रहीं थीं, वहीं अब तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए लोगों में खुद ही वैक्सीनेसन को लेकर जागरुकता दिखाई दे रही है.
खुद ही टीकाकरण सेंटर आ रहे लोग
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि, नवंबर-दिसंबर में टीका लगाने के लिए हमें अपनी टीम को लोगों के घर भेजना पड़ रहा था लेकिन, अब लोग खुद ही फर्स्ट डोज़ लगवाने के लिए सेंटर आ रहे हैं.
टारगेट से ज्यादा लोगों को लगा पहला डोज़
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश के सबसे ज्यादा संक्रमित 10 जिले ऐसे हैं जहां टारगेट से ज्यादा लोगों को पहला डोज़ लग चुका है. इसमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर के साथ ही छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, हरदा, सीहोर, आगर मालवा, सिंगरौली और झाबुआ में भी लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ है.
प्रदेश में वैक्सीनेशन
मध्यप्रदेश में अभी तक कुल वैक्सीनेशन (mp vaccination update) 10 करोड़ 91 लाख 31 हज़ार 796 तक पहुंच चुका है. जिसमें इंदौर, भोपाल और ग्वालियर में स्थिति कुछ इस प्रकार है-
जिला | लक्ष्य | फ़र्स्ट | सैकेण्ड | प्रिकॉशनरी डोज़ |
---|---|---|---|---|
इंदौर | 28.80 | 33.34 | 29.31 | 54464 |
भोपाल | 19.20 | 22.70 | 19.49 | 44342 |
ग्वालियर | 16.30 | 16.93 | 14.98 | 23264 |
सीएम शिवराज का दावा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दावा किया है कि, प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. उन्होनें कहा कि, प्रदेश में अब तक 97 प्रतिशत लोगों को पहला और 93 प्रतिशत दूसरा टीका लगाया जा चुका है जो काफी कारगर साबित हो रहा है. 98% लोग घर पर ही ठीक हो रहे हैं 2-3% प्रतिशत लोग ही अस्पताल जा रहे हैं, उन्होंने कहा की संक्रमण को काबू में रखने के लिए सरकार तमाम व्यवस्था और इंतजाम कर रही है.
MP Corona Update: कमजोर पड़ा कोरोना! 24 घंटे में 7,763 नए केस, पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 7763 नए मामले सामने आए हैं, वहीं, 5 लोगों की मौत भी हुई है. (MP corona third wave) जहां इंदौर और ग्वालियर में नए मरीज बढ़े हैं, जबकि भोपाल और जबलपुर में नए मरीज़ों का आंकड़ा घटा है. इसी के साथ प्रदेश में अब पॉजिटिविटी रेट 10.8 और एक्टिव केसों की संख्या 67945 रह गई है.
कहीं बढ़े केस तो कहीं घटी संख्या
इंदौर में को कोरोना के 1905 नए मरीज मिले, जबकि ग्वालियर में 308 मरीज बढ़े हैं. बात की जाए भोपाल की तो यहां मरीजों की संख्या घट कर 1508 हो गई. इसके साथ ही जबलपुर में भी मरीजों की संख्या घट कर 590 रह गई.
देश के कोरोना के हाल
देश में पिछले 24 घंटे में 2,51,202 नए केस दर्ज हुए हैं, वहीं संक्रमण से 627 लोगों की मौते हुई है. इसके साथ ही, कोरोना से 3,47,443 लोग ठीक हुए हैं जबकि, फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 21 लाख 5 हज़ार 611 है. देश में पॉजिटिविटी रेट 15.88 है, और कुल वैक्सीनेशन 164 करोड़ 44 लाख 73 हज़ार 216 हो चुका है.