भोपाल। विदेश यात्रा कर राजधानी भोपाल लौटे 2 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (mp corona update)आई है. विदेश यात्रा से लौटे इन दोनों (two passengers found corona positive) लोगों को ओमीक्रॉन संदिग्ध मानते हुए उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. दोनों लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिग के लिए भेज दिए गए हैं. इससे पहले जबलपुर में एक शादी में शामिल होने आए जर्मन युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. प्रदेश में विदेश से आए तीन लोग अबतक संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं पूरे प्रदेश में पिछले 24 घंटे में (mp corona update) कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं.
यूके और कनाडा से लौटे हैं संदिग्ध
भोपाल के इब्राहिमगंज का रहने वाला एक शख्स 30 नवंबर को यूके से गुजरात और 4 दिसंबर को गुजरात से भोपाल आया था. इसकी RT-PCR जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कॉन्टैक्ट ट्रैसिंग के लिए परिवार के 4 सदस्यों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं. इनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है. भोपाल के ही कोलार का रखना वाला दूसरा शख्स (two passengers found corona positive) 4 दिसंबर को कनाडा से भोपाल आया था. इसकी भी RT-PCR रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक के कॉनट्रैक्ट में आए 2 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए थे. इन दोनों लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
पिछले 24 घंटे में सामने आए 16 नए केस
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के (mp corona update) दौरान 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सबसे ज्यादा 8 केस इंदौर में, भोपाल में 6 केस मिले हैं. भोपाल में एक 84 वर्षीय महिला की मौत भी हो गई है. जबलपुर में 2 नए केस आए हैं. प्रदेश में 13 मरीज ठीक भी हुए हैं. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 140 हो गई है.