ETV Bharat / city

MP Corona Update: सावधान! फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में मिले 71 नए केस - positivity rate

पिछले 24 घंटे में 6786 लोगों की जांच हुई. इनमें 71 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं. इस तरह संक्रमितों की संख्या 1043409 हो गई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 1.0 % पर पहुंच गई है.

MP Corona Update
एमपी में कोरोना केस
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 8:43 AM IST

Updated : Jun 18, 2022, 8:52 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 71 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1043409 हो गई है. हालांकि राहत की बात है कि आज एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, आज 50 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1032249 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 421 मरीज एक्टिव हैं.

गले में खराश को हल्के में न लें, कोविड मरीजों में मिले हैं नए लक्षण

मुख्य जिलों और शहरों के कोरोना के आंकड़े: कोरोना की चौथी लहर की आहट ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जो कोरोना के टेस्ट कराये गये हैं उसमें सबसे अधिक इंदौर में 31 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. वहीं, राजधानी भोपाल 10 और जबलपुर में 5 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कटनी में 4, होशंगाबाद, रायसेन और मंडला में 3-3 कोरोना संक्रमित मिले हैं. (MP corona Update) (MP corona fourth wave) (New corona cases in MP)

भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 71 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1043409 हो गई है. हालांकि राहत की बात है कि आज एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, आज 50 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1032249 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 421 मरीज एक्टिव हैं.

गले में खराश को हल्के में न लें, कोविड मरीजों में मिले हैं नए लक्षण

मुख्य जिलों और शहरों के कोरोना के आंकड़े: कोरोना की चौथी लहर की आहट ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जो कोरोना के टेस्ट कराये गये हैं उसमें सबसे अधिक इंदौर में 31 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. वहीं, राजधानी भोपाल 10 और जबलपुर में 5 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कटनी में 4, होशंगाबाद, रायसेन और मंडला में 3-3 कोरोना संक्रमित मिले हैं. (MP corona Update) (MP corona fourth wave) (New corona cases in MP)

Last Updated : Jun 18, 2022, 8:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.