ETV Bharat / city

MP Corona Update: सावधान! Covid-19 ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 47 नए मरीज, बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

author img

By

Published : Jun 27, 2022, 5:38 PM IST

एमपी में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 47 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा इंदौर से 20 लोग संक्रमित पाए गए हैं. (New corona cases in MP) (MP corona Update) (New corona cases in MP)

MP Corona UpdateMP Corona Update
एमपी कोरोना अपडेट

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कुछ दिन पहले कोरोना के केस जीरो हो गए थे, वहीं अब कोरोना फिर बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में इंदौर में 20 नए संक्रमित पाए गए हैं, इसके अलावा राजधानी भोपाल से 8 मरीज मिले हैं. (MP corona Update) (MP corona fourth wave) (New corona cases in MP)

मध्यप्रदेश के मुख्य जिलों और शहरों के कोरोना के आंकड़े: कोरोना की चौथी लहर की आहट ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जो कोरोना के टेस्ट कराये गये हैं उसमें सबसे अधिक इंदौर में 20 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. वहीं, राजधानी भोपाल 8 और जबलपुर में 6 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. डिंडोरी, होशंगाबाद, और नरसिंहपुर में 2-2 कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि राहत की बात है कि आज कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई. बता दें कि कोरोना एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते मौत के आंकड़ों में भी इजाफा दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं जनवरी से अब तक मौत के आंकड़े-

मौत का बढ़ता आंकड़ा:

महीनाकुल मरीजसंक्रमण से मौत
जनवरी 1,79,65651
फरवरी 65,448 105
मार्च 1,945 5
अप्रैल 354 1
मई 1127 1
जून (अब तक)1463 5

Peptide Drug Invention: सागर यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम ने तैयार किया पेप्टाइड ड्रग, कोरोना के सेकेंडरी बैक्टीरियल इंफेक्शन को करेगा कंट्रोल

एमपी में 462 एक्टिव केस: मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, कुछ दिनों पहले जो केस करीब 380 थे, वे बढ़कर 462 तक पहुंच गए हैं. इस समय भी इंदौर और भोपाल में कोरोना के अधिक केस हैं. इसके अलावा सिर्फ इंदौर में 162 और भोपाल में 137 कोरोना के एक्टिव केस मरीज हैं. फिलहाल एमपी में संक्रमण दर 1.18% है. आइए जानते हैं आपके शहर का हाल-

जानें अपने शहर की संक्रमण दर:

शहरसंक्रमण दर
इंदौर7.02%
भोपाल8.11%
खरगोन 6.66%
नरसिंहपुर2.59%
सीहोर2.94%

एमपी में वैक्सीनेशन के हाल: मध्यप्रदेश में अब तक कुल 12,01,96,257 टीके लगाए जा चुके हैं, जिसमें 6,04,15,972 प्रथम डोज, 5,79,61,892 द्वितीय डोज और 18,18,393 प्रिकॉशन डोज लगाए गए हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना ने फिर पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कुछ दिन पहले कोरोना के केस जीरो हो गए थे, वहीं अब कोरोना फिर बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में इंदौर में 20 नए संक्रमित पाए गए हैं, इसके अलावा राजधानी भोपाल से 8 मरीज मिले हैं. (MP corona Update) (MP corona fourth wave) (New corona cases in MP)

मध्यप्रदेश के मुख्य जिलों और शहरों के कोरोना के आंकड़े: कोरोना की चौथी लहर की आहट ने एक बार फिर से लोगों को डराना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में जो कोरोना के टेस्ट कराये गये हैं उसमें सबसे अधिक इंदौर में 20 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. वहीं, राजधानी भोपाल 8 और जबलपुर में 6 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. डिंडोरी, होशंगाबाद, और नरसिंहपुर में 2-2 कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि राहत की बात है कि आज कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई. बता दें कि कोरोना एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते मौत के आंकड़ों में भी इजाफा दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं जनवरी से अब तक मौत के आंकड़े-

मौत का बढ़ता आंकड़ा:

महीनाकुल मरीजसंक्रमण से मौत
जनवरी 1,79,65651
फरवरी 65,448 105
मार्च 1,945 5
अप्रैल 354 1
मई 1127 1
जून (अब तक)1463 5

Peptide Drug Invention: सागर यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम ने तैयार किया पेप्टाइड ड्रग, कोरोना के सेकेंडरी बैक्टीरियल इंफेक्शन को करेगा कंट्रोल

एमपी में 462 एक्टिव केस: मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, कुछ दिनों पहले जो केस करीब 380 थे, वे बढ़कर 462 तक पहुंच गए हैं. इस समय भी इंदौर और भोपाल में कोरोना के अधिक केस हैं. इसके अलावा सिर्फ इंदौर में 162 और भोपाल में 137 कोरोना के एक्टिव केस मरीज हैं. फिलहाल एमपी में संक्रमण दर 1.18% है. आइए जानते हैं आपके शहर का हाल-

जानें अपने शहर की संक्रमण दर:

शहरसंक्रमण दर
इंदौर7.02%
भोपाल8.11%
खरगोन 6.66%
नरसिंहपुर2.59%
सीहोर2.94%

एमपी में वैक्सीनेशन के हाल: मध्यप्रदेश में अब तक कुल 12,01,96,257 टीके लगाए जा चुके हैं, जिसमें 6,04,15,972 प्रथम डोज, 5,79,61,892 द्वितीय डोज और 18,18,393 प्रिकॉशन डोज लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.