भोपाल। कांग्रेस की विचारधारा-नीतियों और कमलनाथ सरकार के दौरान किए गए कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एमपी कांग्रेस घर चलो घर-घर चलो अभियान शुरू की है, लेकिन इस अभियान में कहीं भी दिग्गज नजर नहीं आ रहे हैं. फरवरी में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के सभी 65000 बूथों तक पार्टी और कमलनाथ का संदेश पहुंचाएंगे. आज एक फरवरी मंगलवार से इसकी शुरुआत हो गई है. इस अभियान के साथ ही सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा. (MP Congress Mission 2023)
भोपाल से पीसी शर्मा ने अभियान की शुरुआत की
भोपाल में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने रोशनपुरा बस्ती से इस अभियान की शुरुआत की (Bhopal PC Sharma start congress campaign). वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देवास से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पीसी शर्मा ने जनता को कांग्रेस के कार्यों से अवगत कराने के लिए उपलब्धियों के पैंपलेट बांटे और बीजेपी सरकार की नाकामियों को जनता को बताया. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के 15 महीने के शासन में गरीबों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली दी जाती थी, भाजपा सरकार में हजारों के बिल आ रहे हैं.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि हमारी तैयारी 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर तो है ही, लेकिन अभी 2022 शुरू हुआ है और महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. इससे आम जन बुरी तरह प्रभावित है. लगातार एलपीजी के साथ ही अन्य जरूरी चीजों के रेट भी बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते आम जनता परेशान है. पीसी शर्मा ने कहा कि भाजपा के शासन काल में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है.
अभियान में शामिल नहीं हुए दिग्विजय सिंह
भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को अभियान की शुरुआत करनी थी, लेकिन बजट सत्र में शामिल होने का हवाला देते हुए दिग्विजय सिंह घर चलो घर-घर चलो अभियान की शुरुआत के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. (ghar chlo ghar ghar chlo campaign started)
मास्साब की जिद: स्कूली बच्चों के लिए मसीहा बना सरकारी शिक्षक, पढ़ाई न रूके इसके लिए उठाया अनोखा कदम
28 दिन तक चलेगा घर चलो घर-घर चलो अभियान
आज से इस अभियान की शुरुआत हो गई है. सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र और जहां विधायक नहीं हैं, वहां जिलाध्यक्ष ने अभियान की शुरुआत की. यह अभियान पूरे फरवरी यानि 28 दिन तक चलेगा. इस दौरान ये सुनिश्चित किया जाएगा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी बूथों और सभी परिवारों तक पहुंचे. घर चलो घर-घर चलो अभियान के तहत लोगों को कांग्रेस से जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान के जरिए कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाई जा रही है. वहीं जन जागरण अभियान के तहत भी महंगाई के खिलाफ लोगों की आवाज बुलंद करने के लिए मिस्ड कॉल देकर कांग्रेस के साथ जोड़ा जा रहा है.