भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार राज्य के विकास के लिए पांच साल की योजनाओं का एक प्रारुप तैयार करने जा रही है. जिसे विजन 2025 का नाम दिया गया है. इस योजना को तैयार करने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव सुधी रंजन मोहंती को सभी विभागों के आला अधिकारियों को अगले पांच साल के कामों का खाका तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं. जिसकी जिम्मेदारी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रसन्न कुमार दास को सौंपी गई है.
योजना पर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि सरकार की मंशा प्रदेश के विकास के लिए तेजी से और सही दिशा में काम करने की है. जिसके लिए यह जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार चाहती है, कि राज्य का विकास योजनाबद्ध तरीके से हो. इसलिए सभी विभाग अगले पांच साल की योजनाओं पर अभी से काम शुरु कर दे.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ पिछले दिनों अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे चुके हैं. मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी चुनौती रोजगार के संसाधन पैदा करना और प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योगों को स्थापित करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे ही प्रदेश में भरपूर निवेश आ सकेगा.