ETV Bharat / city

UP Assembly Election 2022 : शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और अखिलेश पर किया हमला, जानिए क्या-क्या बोले

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को कुशीनगर पहुंचे. उन्होंने विधानसभा हाटा के भाजपा उम्‍मीदवार मोहन वर्मा के समर्थन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अखिलेश को औरंगजेब और दंगेश के रूप में संबोधित किया.

Shivraj Singh
शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 11:33 AM IST

कुशीनगर/भोपाल। हाटा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्‍मीदवार मोहन वर्मा के समर्थन में रविवार को भाजपा नेता व मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर तीर चलाए. अखिलेश को औरंगजेब और दंगेश के रूप में संबोधित किया. जनता को सपा सरकार के दौरान अपराध के दिन याद दिलाए तो भाजपा सरकार की उपलब्धियों का भी खूब बखान कर प्रत्‍याशी के समर्थन में माहौल बनाया.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कुशीनगर दौरा

शिवराज सिंह के शब्दभेदी बाण

हाटा विधानसभा क्षेत्र के हरपुर बरवां स्थित ज्ञानोदय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर एक से बढ़कर एक शब्दभेदी बाण से हमला किया. कभी शायराना अंदाज तो कभी सीधा प्रहार करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि सपा व कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, माफिया और गुंडाराज कायम था. इनकी सरकार में गरीबों तक एक भी योजनाए नहीं पहुंच पा रही थी. आज मोदी-योगी की सरकार में गरीबों तक सभी योजनाए पहुंच रही हैं. निशुल्क राशन दिया जा रहा है, वह भी महीने में दो बार. गरीबों का पक्का मकान बन रहा है. किसानों को सम्मान दिया जा रहा है.

क्या पूरा हो पाएगा 'मामा' का सपना ! 2022 में तैयार होने वाले सीएम राइज स्कूल पर चल रहीं सिर्फ चर्चाएं

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. ये सब भाजपा सरकार में ही सम्भव है. सपा और कांग्रेस की सरकारें प्रदेश को रसातल में धकेलने का काम किया. इसे भाजपा सरकार ने उत्तम प्रदेश बनाया. गुंडा माफिया जेल की हवा खा रहे हैं. उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाया जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य उपचार योजना, कन्या सुमंगला योजना, जन धन योजना, उज्जवला गैस योजना एवं सौभाग्य योजना सहित विभिन्न योजनाएं शामिल हैं.

पहले से कर्जे में डूबी प्रदेश सरकार फिर लेने जा रही 2 हजार करोड़ रुपये का लोन, जानें अब कितना हुआ कुल ऋण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश के शासनकाल में माफिया और आतंकवादी दंगे फैलाते थे. जमीनों पर कब्जा करते थे और गरीब गिड़गिडा़ता था. अखिलेश के शासन में अपराधी खिलखिलाते थे और अब जेल में बिलबिलाते हैं. उन्होंने भाजपा की दोबारा सरकार बनने पर छात्रों को लैपटॉप, स्कूटी रोजगार के साथ उत्तर प्रदेश को खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए भाजपा को जिताने की अपील की.

कुशीनगर/भोपाल। हाटा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्‍मीदवार मोहन वर्मा के समर्थन में रविवार को भाजपा नेता व मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर तीर चलाए. अखिलेश को औरंगजेब और दंगेश के रूप में संबोधित किया. जनता को सपा सरकार के दौरान अपराध के दिन याद दिलाए तो भाजपा सरकार की उपलब्धियों का भी खूब बखान कर प्रत्‍याशी के समर्थन में माहौल बनाया.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कुशीनगर दौरा

शिवराज सिंह के शब्दभेदी बाण

हाटा विधानसभा क्षेत्र के हरपुर बरवां स्थित ज्ञानोदय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर एक से बढ़कर एक शब्दभेदी बाण से हमला किया. कभी शायराना अंदाज तो कभी सीधा प्रहार करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि सपा व कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार, आतंकवाद, माफिया और गुंडाराज कायम था. इनकी सरकार में गरीबों तक एक भी योजनाए नहीं पहुंच पा रही थी. आज मोदी-योगी की सरकार में गरीबों तक सभी योजनाए पहुंच रही हैं. निशुल्क राशन दिया जा रहा है, वह भी महीने में दो बार. गरीबों का पक्का मकान बन रहा है. किसानों को सम्मान दिया जा रहा है.

क्या पूरा हो पाएगा 'मामा' का सपना ! 2022 में तैयार होने वाले सीएम राइज स्कूल पर चल रहीं सिर्फ चर्चाएं

उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. ये सब भाजपा सरकार में ही सम्भव है. सपा और कांग्रेस की सरकारें प्रदेश को रसातल में धकेलने का काम किया. इसे भाजपा सरकार ने उत्तम प्रदेश बनाया. गुंडा माफिया जेल की हवा खा रहे हैं. उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाया जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य उपचार योजना, कन्या सुमंगला योजना, जन धन योजना, उज्जवला गैस योजना एवं सौभाग्य योजना सहित विभिन्न योजनाएं शामिल हैं.

पहले से कर्जे में डूबी प्रदेश सरकार फिर लेने जा रही 2 हजार करोड़ रुपये का लोन, जानें अब कितना हुआ कुल ऋण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अखिलेश के शासनकाल में माफिया और आतंकवादी दंगे फैलाते थे. जमीनों पर कब्जा करते थे और गरीब गिड़गिडा़ता था. अखिलेश के शासन में अपराधी खिलखिलाते थे और अब जेल में बिलबिलाते हैं. उन्होंने भाजपा की दोबारा सरकार बनने पर छात्रों को लैपटॉप, स्कूटी रोजगार के साथ उत्तर प्रदेश को खुशहाल प्रदेश बनाने के लिए भाजपा को जिताने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.