ETV Bharat / city

CM शिवराज सिंह चौहान ने PM नरेंद्र मोदी के बारे में कही ये बड़ी बात - man of ideas PM narendra modi

दिल्ली में एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में विकास और जन-कल्याण की गतिविधियों के संचालन के लिए राज्य सरकार फ्रंटफुट पर कार्य कर रही है. एक साल में 1 लाख 50 हजार करोड़ की राशि किसानों के खातों (money deposited in farmers accounts) में डाली गई है, संबल योजना (Sambal Yojana) पुन: आरंभ की गई है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मैन ऑफ आइडियाज (man of ideas) हैं

CM Shivraj met PM Narendra Modi
सीएम शिवराज ने पीएम मोदी से की मुलाकात
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Dec 4, 2021, 2:15 PM IST

भोपाल/दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैन ऑफ आइडियाज (man of ideas) बताते हुए कहा कि वे असाधारण व्यक्ति हैं, उनके विचारों और कार्यों के परिणामस्वरुप देश बदल रहा है. मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग (PR of Madhya Pradesh) द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिल्ली में एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में विकास और जन-कल्याण की गतिविधियों के संचालन के लिए राज्य सरकार फ्रंटफुट पर कार्य कर रही है.

संबल योजना और किसानों के खातों में दी गई धनराशि
एक साल में 1 लाख 50 हजार करोड़ की राशि किसानों के खातों (money deposited in farmers accounts) में डाली गई है, संबल योजना (Sambal Yojana) पुन: आरंभ की गई है. प्रदेश में जारी लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) सहित महिला सशक्तिकरण (women empowerment) के लिए क्रियान्वित योजनाओं का परिणाम ही है कि लिंगानुपात 1000 पर 912 से बढ़कर 956 हुआ है.

मध्यप्रदेश में कमिश्नर सिस्टम के लिए आज फाइनल प्रजेंटेशन! हिरासत में मौत पर कलेक्टर करेंगे जांच, पुलिस को मिलेंगे कई अधिकार


CM ने की, PM की तारीफ
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मैन ऑफ आइडियाज (सुझावों से परिपूर्ण व्यक्ति) हैं, वे असाधारण व्यक्ति हैं. उनके विचारों और कार्यों के परिणामस्वरूप देश बदल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आरंभ योजनाओं का आदर्श रूप से क्रियान्वयन और उसमें अग्रणी रहने के लिए राज्य सरकार सदैव प्रयासरत रहती है. प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अधोसंरचना (infrastructure development) विकास, किसानों के कल्याण (farmers welfare) और बेटियों की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य जारी है.

सूर्य ग्रहण राशिफल : Surya Grahan Rashifal : सूर्य ग्रहण और शनैश्चरी अमावस्या के योग से रहें सावधान, उपायों से मिलेगी तन-मन-धन को सुरक्षा

ग्लासगो सम्मेलन की चर्चा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो सम्मेलन (Glasgow Conference) में पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व को दिशा दिखाई है. पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है. मैंने प्रतिदिन पौधे लगाने का संकल्प (plant saplings everyday) लिया है. इस गतिविधि में सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और व्यक्तियों को जोड़ने के उद्देश्य से मैं प्रतिदिन उनके साथ वृक्षारोपण करता हूं.

गुरु राशि परिवर्तन 2021: 12 साल बाद शनि की राशि कुंभ में गुरु का प्रवेश , अब बदलेगी इन 7 राशियों की किस्मत (Guru Rashi Parivartan November to April 2022)

ग्रीन एनर्जी (green energy) को बढ़ावा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) के लिए प्रदेश में ग्रीन एनर्जी (green energy) के क्षेत्र में कार्य हो रहा है. हमारा उद्देश्य 10 प्रतिशत तक बिजली बचाने का है, जिसे हम जन-भागीदारी से प्राप्त करेंगे.बिजली बचत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्वयं व्यक्तिगत स्तर पर भी बिजली बचाने का प्रयास करता हूं और लोगों को इसके लिए निरंतर प्रेरित भी करता हूं. अपने स्तर पर यदि कोई बल्ब या ट्यूबलाइट मुझे व्यर्थ जलता दिखाई देता है तो मैं स्वयं उसे बुझाता हूं.

Surya Grahan 2021 : जानिये वर्ष के अंतिम सूर्य ग्रहण के समय और सूतक काल की संपूर्ण जानकारी


नई 'लहर' के लिए तैयार (New corona variant omicron)
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना (new corona variant omicron) संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का सामना जन-भागीदारी मॉडल के आधार पर किया जाएगा. हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं. प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट(Oxygen plants), वेंटिलेटर (ventilators) की उपलब्धता तथा अन्य सभी आपातकालीन आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. हमारा प्रयास होगा कि इन सबकी आवश्यकता ही न पड़े. वर्तमान में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग (masks social distancing) और अन्य सावधानियों का कड़ाई से पालन करने के लिए वातावरण निर्माण की प्रक्रिया को गति दी जा रही है. संभावित संकट का मुकाबला मिल-जुलकर किया जाएगा.

Shani Amavasya : आज शनि अमावस्या और ग्रहण के दुर्लभ संयोग पर आसान उपायों से दूर होंगे सब के शनि जन्य कष्ट


(इनपुट --आईएएनएस- एसएनपी/एएनएम)

भोपाल/दिल्ली : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैन ऑफ आइडियाज (man of ideas) बताते हुए कहा कि वे असाधारण व्यक्ति हैं, उनके विचारों और कार्यों के परिणामस्वरुप देश बदल रहा है. मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग (PR of Madhya Pradesh) द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि दिल्ली में एक मीडिया समूह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश में विकास और जन-कल्याण की गतिविधियों के संचालन के लिए राज्य सरकार फ्रंटफुट पर कार्य कर रही है.

संबल योजना और किसानों के खातों में दी गई धनराशि
एक साल में 1 लाख 50 हजार करोड़ की राशि किसानों के खातों (money deposited in farmers accounts) में डाली गई है, संबल योजना (Sambal Yojana) पुन: आरंभ की गई है. प्रदेश में जारी लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) सहित महिला सशक्तिकरण (women empowerment) के लिए क्रियान्वित योजनाओं का परिणाम ही है कि लिंगानुपात 1000 पर 912 से बढ़कर 956 हुआ है.

मध्यप्रदेश में कमिश्नर सिस्टम के लिए आज फाइनल प्रजेंटेशन! हिरासत में मौत पर कलेक्टर करेंगे जांच, पुलिस को मिलेंगे कई अधिकार


CM ने की, PM की तारीफ
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मैन ऑफ आइडियाज (सुझावों से परिपूर्ण व्यक्ति) हैं, वे असाधारण व्यक्ति हैं. उनके विचारों और कार्यों के परिणामस्वरूप देश बदल रहा है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आरंभ योजनाओं का आदर्श रूप से क्रियान्वयन और उसमें अग्रणी रहने के लिए राज्य सरकार सदैव प्रयासरत रहती है. प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अधोसंरचना (infrastructure development) विकास, किसानों के कल्याण (farmers welfare) और बेटियों की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य जारी है.

सूर्य ग्रहण राशिफल : Surya Grahan Rashifal : सूर्य ग्रहण और शनैश्चरी अमावस्या के योग से रहें सावधान, उपायों से मिलेगी तन-मन-धन को सुरक्षा

ग्लासगो सम्मेलन की चर्चा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लासगो सम्मेलन (Glasgow Conference) में पर्यावरण संरक्षण के लिए विश्व को दिशा दिखाई है. पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है. मैंने प्रतिदिन पौधे लगाने का संकल्प (plant saplings everyday) लिया है. इस गतिविधि में सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और व्यक्तियों को जोड़ने के उद्देश्य से मैं प्रतिदिन उनके साथ वृक्षारोपण करता हूं.

गुरु राशि परिवर्तन 2021: 12 साल बाद शनि की राशि कुंभ में गुरु का प्रवेश , अब बदलेगी इन 7 राशियों की किस्मत (Guru Rashi Parivartan November to April 2022)

ग्रीन एनर्जी (green energy) को बढ़ावा
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) के लिए प्रदेश में ग्रीन एनर्जी (green energy) के क्षेत्र में कार्य हो रहा है. हमारा उद्देश्य 10 प्रतिशत तक बिजली बचाने का है, जिसे हम जन-भागीदारी से प्राप्त करेंगे.बिजली बचत का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं स्वयं व्यक्तिगत स्तर पर भी बिजली बचाने का प्रयास करता हूं और लोगों को इसके लिए निरंतर प्रेरित भी करता हूं. अपने स्तर पर यदि कोई बल्ब या ट्यूबलाइट मुझे व्यर्थ जलता दिखाई देता है तो मैं स्वयं उसे बुझाता हूं.

Surya Grahan 2021 : जानिये वर्ष के अंतिम सूर्य ग्रहण के समय और सूतक काल की संपूर्ण जानकारी


नई 'लहर' के लिए तैयार (New corona variant omicron)
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोरोना (new corona variant omicron) संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) का सामना जन-भागीदारी मॉडल के आधार पर किया जाएगा. हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं. प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट(Oxygen plants), वेंटिलेटर (ventilators) की उपलब्धता तथा अन्य सभी आपातकालीन आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. हमारा प्रयास होगा कि इन सबकी आवश्यकता ही न पड़े. वर्तमान में मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग (masks social distancing) और अन्य सावधानियों का कड़ाई से पालन करने के लिए वातावरण निर्माण की प्रक्रिया को गति दी जा रही है. संभावित संकट का मुकाबला मिल-जुलकर किया जाएगा.

Shani Amavasya : आज शनि अमावस्या और ग्रहण के दुर्लभ संयोग पर आसान उपायों से दूर होंगे सब के शनि जन्य कष्ट


(इनपुट --आईएएनएस- एसएनपी/एएनएम)

Last Updated : Dec 4, 2021, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.