भोपाल। देश में 70 साल बाद चीतों की वापसी हो रही है. इसकी वजह से देश की जनता बेहद खुश है. कूनो पालपुर सेंचुरी में नामीबिया से कुल 8 चीते जिसमें 5 मादा और 3 नर आएंगें. चीतों को लेकर आ रहा स्पेशल कार्गो प्लेन शनिवार सुबह ग्वालियर पहुंचेगाा. जिसके बाद ग्वालियर से चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए चीतों को कूनो ले जाया जाएगा. नामीबिया एयरपोर्ट पर चीतों की वापसी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. (MP Cheetah Project) (kuno National Park) (African Cheetahs Landed Gwalior From Namibia)
Welcome Cheetah: तस्वीरों में देखिये नामीबिया से चीतों का भारत का तक का सफर - एमपी चीता प्रोजेक्ट
70 साल बाद भारत में हुई चीतों की वापसी हो रही है. तस्वीरों में देखिये नामीबिया से चीतों का भारत तक का सफर. (MP Cheetah Project) (kuno National Park) (African Cheetahs Landed Gwalior From Namibia)
भोपाल। देश में 70 साल बाद चीतों की वापसी हो रही है. इसकी वजह से देश की जनता बेहद खुश है. कूनो पालपुर सेंचुरी में नामीबिया से कुल 8 चीते जिसमें 5 मादा और 3 नर आएंगें. चीतों को लेकर आ रहा स्पेशल कार्गो प्लेन शनिवार सुबह ग्वालियर पहुंचेगाा. जिसके बाद ग्वालियर से चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए चीतों को कूनो ले जाया जाएगा. नामीबिया एयरपोर्ट पर चीतों की वापसी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. (MP Cheetah Project) (kuno National Park) (African Cheetahs Landed Gwalior From Namibia)