भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले में सावन के पहले ही सोमवार की सुबह इंदौर-खरगोन के बीच बड़ी दुर्घटना घट गई थी. इंदौर से महाराष्ट्र जा रही बस धामनोद में खलघाट के पास उफनती नर्मदा नदी में गिर गई थी. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र राज्य परिवहन बस चालक के ओवरटेक करने के प्रयास के परिणाम स्वरूप वाहन मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी में गिर गई थी, जिसमें इस सप्ताह की शुरुआत में 12 यात्रियों की मौत हो गई थी.
12 यात्रियों की बस हादसे में मौत: मध्य प्रदेश में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई महाराष्ट्र सड़क परिवहन बस 10 साल से अधिक पुरानी बताई जा रही है. इसका फिटनेस सर्टिफिकेट लगभग घटना के 10 दिन बाद समाप्त होने वाला था. हादसे के बाद आरटीओ अधिकारी ने यह जानकारी दी है. बस इंदौर शहर से सुबह 7.30 बजे उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के अमलनेर के लिए रवाना हुई थी. मृतकों में से सात यात्री महाराष्ट्र के थे, चार राजस्थान के और एक इंदौर का रहने वाला था.
MP Bus Accident: 10 साल से ज्यादा पुरानी थी बस, जल्द खत्म होने वाला था फिटनेस सर्टिफिकेट
गवाह ने बताई घटना की वारदात: जांच के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब पहिए पर सवार व्यक्ति ने आगे चल रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस प्रक्रिया में, चालक ने बस की गति बढ़ा दी, लेकिन वाहन से नियंत्रण खो दिया, जो पुल पर रेलिंग तोड़ने हुए नदी में गिर गया. “एमपी के खरगोन में जिला पुलिस अधीक्षक डी.एस यादव ने बताया कि, पुलिस ने एक व्यक्ति का बयान दर्ज किया है, जो बस के पीछे मोटरसाइकिल पर जा रहा था. दुर्घटना का एकमात्र गवाह ने बताया कि हादसे में बस नदी में जा गिरी. अधिकारी ने बताया कि उन्होंने ही बस के गिरने के कुछ मिनट बाद पुलिस को हादसे की सूचना दी थी. भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही से हुई मौत) के तहत महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) को भी दुर्घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन करना है.