ETV Bharat / city

बजट सत्र के दौरान सदन में मौजूद रहें कमलनाथ, गृहमंत्री की अपील, एमपी के 421 लोग यूक्रेन से लौटे - नरोत्तम मिश्रा का कलनाथ पर तंज

कल से शुरू होने वाले मध्यप्रदेश के बजट सत्र को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से सदन में मौजूद रहने की अपील की है. वहीं उन्होंने बताया कि यूक्रेन फंसे 454 लोगों में से 421 लोगों की वापसी हो चुकी है.

MP budget session 2022
एमपी के बजट सत्र पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 1:32 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश का बजट सत्र कल सोमवार से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि- "क्योंकि बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण होता है, मेरा नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से निवेदन है कि वे पूरे समय सदन में मौजूद रहें. अगर वो नहीं होते तो कांग्रेस में कोई भी कहीं भी चला जाता है. उनके अनुभवों और संसदीय जीवन का लाभ विधायकों मिले इसके लिए उनको सदन में मौजूद रहना चाहिए. पिछली बार वह सत्र से चले गए थे तो कांग्रेस की स्थिति सबने देखी थी".

एमपी के बजट सत्र पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस में मन बनाने के आधार पर मिलता है टिकट
रॉबर्ट वाड्रा के मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की बात पर गृह मंत्री ने कहा कि इसको परिवारवाद कहते हैं. "अब जीजा जी ने मन बना लिया है तो लड़ेंगे ही, वहां मन बनाने के आधार पर टिकट मिलता है, पार्टी टिकट नहीं देती. वैसे भी बाकी नेता जमीन से जुड़े हुए होते हैं और ये जमीनों से जुड़े नेता हैं. जब जीजा ने इच्छा जाहिर की तो उनकी इच्छा कांग्रेस में सर्वोपरि होगी ".

421 लोगों की हो चुकी यूक्रेन से वापसी
यूक्रेन के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश के 454 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना थी, जिनमें से 421 लोगों की वापसी हो चुकी है. बाकी कुछ लोग रास्ते में हैं. शेष लोगों से उनके परिजन और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी संपर्क में हैं और वे सभी लोग सुरक्षित हैं. छात्रों की मध्य प्रदेश भवन, दिल्ली में ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है.

उम्मीदों का बजट : छात्रों ने कहा - सरकार करे रोजगार का प्रावधान

यूपी में राहुल गांधी की दूर-दूर तक संभावना नहीं
राहुल गांधी ने यूपी में एक जनसभा में कहा कि मैं आप लोगों के सामने मंच से झूठ नहीं बोल सकता, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जैसा झूठ उन्होंने मध्यप्रदेश में कहा था वैसा ही है झूठ और कह दिया. प्रदेश में उन्होंने कहा था कि 2 लाख तक का किसान का कर्जा 10 दिन में माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. जो व्यक्ति एक वाक्य में तीन झूठ बोल सकता है वह यूपी में क्यों नहीं बोल सकता. वहां राहुल गांधी की दूर दूर तक कोई संभावना नहीं है.

25 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस की सरकार
कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष ने कहा है कि यदि वह कांग्रेस के विधायक बनते हैं तो उनकी बेज्जती होती है, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को स्वयं कोई कार्यक्रम करना होता है, तो कमलनाथ की अनुमति लेनी पड़ती है और जो कमलनाथ जी अपने पूरे कार्यकाल में अपने विधायकों से चलो चलो कहते थे उनके मंडल अध्यक्ष की यह दुर्गति होनी ही थी, विधायक कहां से सुनेंगे उनकी. कार्यकर्ता के कहने पर एक भी ट्रांसफर नहीं हुआ है. इसलिए अगले 25 साल तक कांग्रेस की सरकार नहीं आने वाली.

भोपाल। मध्यप्रदेश का बजट सत्र कल सोमवार से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि- "क्योंकि बजट सत्र बहुत महत्वपूर्ण होता है, मेरा नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से निवेदन है कि वे पूरे समय सदन में मौजूद रहें. अगर वो नहीं होते तो कांग्रेस में कोई भी कहीं भी चला जाता है. उनके अनुभवों और संसदीय जीवन का लाभ विधायकों मिले इसके लिए उनको सदन में मौजूद रहना चाहिए. पिछली बार वह सत्र से चले गए थे तो कांग्रेस की स्थिति सबने देखी थी".

एमपी के बजट सत्र पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस में मन बनाने के आधार पर मिलता है टिकट
रॉबर्ट वाड्रा के मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की बात पर गृह मंत्री ने कहा कि इसको परिवारवाद कहते हैं. "अब जीजा जी ने मन बना लिया है तो लड़ेंगे ही, वहां मन बनाने के आधार पर टिकट मिलता है, पार्टी टिकट नहीं देती. वैसे भी बाकी नेता जमीन से जुड़े हुए होते हैं और ये जमीनों से जुड़े नेता हैं. जब जीजा ने इच्छा जाहिर की तो उनकी इच्छा कांग्रेस में सर्वोपरि होगी ".

421 लोगों की हो चुकी यूक्रेन से वापसी
यूक्रेन के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश के 454 लोगों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना थी, जिनमें से 421 लोगों की वापसी हो चुकी है. बाकी कुछ लोग रास्ते में हैं. शेष लोगों से उनके परिजन और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी संपर्क में हैं और वे सभी लोग सुरक्षित हैं. छात्रों की मध्य प्रदेश भवन, दिल्ली में ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है.

उम्मीदों का बजट : छात्रों ने कहा - सरकार करे रोजगार का प्रावधान

यूपी में राहुल गांधी की दूर-दूर तक संभावना नहीं
राहुल गांधी ने यूपी में एक जनसभा में कहा कि मैं आप लोगों के सामने मंच से झूठ नहीं बोल सकता, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जैसा झूठ उन्होंने मध्यप्रदेश में कहा था वैसा ही है झूठ और कह दिया. प्रदेश में उन्होंने कहा था कि 2 लाख तक का किसान का कर्जा 10 दिन में माफ करेंगे, नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. जो व्यक्ति एक वाक्य में तीन झूठ बोल सकता है वह यूपी में क्यों नहीं बोल सकता. वहां राहुल गांधी की दूर दूर तक कोई संभावना नहीं है.

25 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस की सरकार
कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष ने कहा है कि यदि वह कांग्रेस के विधायक बनते हैं तो उनकी बेज्जती होती है, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को स्वयं कोई कार्यक्रम करना होता है, तो कमलनाथ की अनुमति लेनी पड़ती है और जो कमलनाथ जी अपने पूरे कार्यकाल में अपने विधायकों से चलो चलो कहते थे उनके मंडल अध्यक्ष की यह दुर्गति होनी ही थी, विधायक कहां से सुनेंगे उनकी. कार्यकर्ता के कहने पर एक भी ट्रांसफर नहीं हुआ है. इसलिए अगले 25 साल तक कांग्रेस की सरकार नहीं आने वाली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.