ETV Bharat / city

CM शिवराज का निर्देश केंद्रीय प्रावधानों के मुताबिक तैयार हो बजट,MP को मिले ज्यादा से ज्यादा फंड - केंद्रीय योजनाओं के आधार पर बने मध्य प्रदेश का बजट

केंद्रीय बजट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने कहा है कि (mp budget direction on central budget) केंद्रीय बजट को ध्यान में रखकर योजना बनाएं. जिससे राज्य (shivraj plan to get more fund from center) को केंद्रीय बजट का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके.

mp budget direction on central budget
सीएम शिवराज ने बजट को लेकर दिए निर्देश
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 6:32 PM IST

भोपाल। केंद्रीय बजट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने कहा है कि (mp budget direction on central budget) केंद्रीय बजट को ध्यान में रखकर योजना बनाएं. जिससे राज्य (shivraj plan to get more fund from center) को केंद्रीय बजट का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. बैठक में कई मंत्री और अधिकारी वर्चुअली भी जुड़े हुए थे. बैठक में सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि कहा कि केंद्र के बजट को ध्यान में रखकर राज्य का बजट तैयार किया जाए. बैठक में सीएम ने मंत्री परिषद के तय किए गए 26 बिंदुओं के क्रियान्वयन पर भी संबंधित मंत्रियों और विभागों से जानकारी ली.

केंद्रीय बजट प्रावधानों के आधार पर तैयार करें प्रस्ताव
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय बजट में अलग-अलग योजनाओं के तहत कई बड़े वित्तीय प्रावधान किए गए हैं. इसे देखते राज्य सरकार के संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी योजनाओं की समीक्षा करें. ऐसी योजनाओं के चिन्हिंत करें जिनमें केंद्र से ज्यादा से ज्यादा फंड लाया जा सकता है. इसको लेकर वर्क प्लान तैयार किया जाए. सीएम ने निर्देश दिए कि यदि विभागों में कुछ नई योजनाएं तैयार की जरूरत है, तो उन्हें भी तैयार किया जाए. प्रदेश के सभी मंत्री और अधिकारी अपने विभाग के संबंधित केंद्रीय मंत्रियों और विभागीय अधिकारियों के संपर्क में रहें. सीएम ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का बजट भी केंद्र के बजट के आधार पर तैयार किया जाए. जिसके लिए सभी विभाग अपने सुझाव भेजें.

26 बिंदुओं के क्रियान्वयन पर चर्चा
सीएम ने केंद्र और राज्य के बजट की प्राथमिकताओं पर चर्चा करने के साथ ही पिछले दिनों काशी में हुई मुख्यमंत्री परिषद के 26 बिंदुओं के क्रियान्वयन पर जानकारी ली. बैठक में दिल्ली में मौजूदा कमिश्नर और उनकी टीम के लोग भी शामिल हुए ताकि केंद्र में लंबित मध्यप्रदेश से जुड़े मामलों की फाइलों को जल्दी से जल्दी निपटाया जा सके. बैठक में मुख्यमंत्री ने 3 जनवरी से 11 जनवरी तक की गई विभागीय समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों पर विभागों द्वारा किए गए अमल की जानकारी भी ली.

बजट के लिए कांग्रेस से भी सुझाव लें सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बजट और अपने बजटीय भाषण को लेकर बीजेपी विधायकों से चर्चा करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास में बीजेपी विधायकों की बैठक भी बुलाई गई है. जिसका कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा है कि बजट के लिए बीजेपी विधायकों से सुझाव लेना बेहद आपत्तिजनक है, क्योंकि मुख्यमंत्री और बजट पूरे प्रदेश के है, इसलिए उन्हें कांग्रेस विधायकों से भी सुझाव लेने चाहिए.

भोपाल। केंद्रीय बजट के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक ली जिसमें उन्होंने कहा है कि (mp budget direction on central budget) केंद्रीय बजट को ध्यान में रखकर योजना बनाएं. जिससे राज्य (shivraj plan to get more fund from center) को केंद्रीय बजट का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. बैठक में कई मंत्री और अधिकारी वर्चुअली भी जुड़े हुए थे. बैठक में सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि कहा कि केंद्र के बजट को ध्यान में रखकर राज्य का बजट तैयार किया जाए. बैठक में सीएम ने मंत्री परिषद के तय किए गए 26 बिंदुओं के क्रियान्वयन पर भी संबंधित मंत्रियों और विभागों से जानकारी ली.

केंद्रीय बजट प्रावधानों के आधार पर तैयार करें प्रस्ताव
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय बजट में अलग-अलग योजनाओं के तहत कई बड़े वित्तीय प्रावधान किए गए हैं. इसे देखते राज्य सरकार के संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी योजनाओं की समीक्षा करें. ऐसी योजनाओं के चिन्हिंत करें जिनमें केंद्र से ज्यादा से ज्यादा फंड लाया जा सकता है. इसको लेकर वर्क प्लान तैयार किया जाए. सीएम ने निर्देश दिए कि यदि विभागों में कुछ नई योजनाएं तैयार की जरूरत है, तो उन्हें भी तैयार किया जाए. प्रदेश के सभी मंत्री और अधिकारी अपने विभाग के संबंधित केंद्रीय मंत्रियों और विभागीय अधिकारियों के संपर्क में रहें. सीएम ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का बजट भी केंद्र के बजट के आधार पर तैयार किया जाए. जिसके लिए सभी विभाग अपने सुझाव भेजें.

26 बिंदुओं के क्रियान्वयन पर चर्चा
सीएम ने केंद्र और राज्य के बजट की प्राथमिकताओं पर चर्चा करने के साथ ही पिछले दिनों काशी में हुई मुख्यमंत्री परिषद के 26 बिंदुओं के क्रियान्वयन पर जानकारी ली. बैठक में दिल्ली में मौजूदा कमिश्नर और उनकी टीम के लोग भी शामिल हुए ताकि केंद्र में लंबित मध्यप्रदेश से जुड़े मामलों की फाइलों को जल्दी से जल्दी निपटाया जा सके. बैठक में मुख्यमंत्री ने 3 जनवरी से 11 जनवरी तक की गई विभागीय समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों पर विभागों द्वारा किए गए अमल की जानकारी भी ली.

बजट के लिए कांग्रेस से भी सुझाव लें सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बजट और अपने बजटीय भाषण को लेकर बीजेपी विधायकों से चर्चा करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री आवास में बीजेपी विधायकों की बैठक भी बुलाई गई है. जिसका कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कहा है कि बजट के लिए बीजेपी विधायकों से सुझाव लेना बेहद आपत्तिजनक है, क्योंकि मुख्यमंत्री और बजट पूरे प्रदेश के है, इसलिए उन्हें कांग्रेस विधायकों से भी सुझाव लेने चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.