भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध विद्यालयों की कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 2022 की समय सारिणी में आंशिक संशोधन किया गया हैं. कक्षा 12वीं के सभी विषयों की पूरक परीक्षाएं सोमवार 20 जून, 2022 और 10वीं की मंगलवार 21 जून से शुरू होकर 01 जुलाई 2022 तक चलेगी. साथ ही हायर सेकण्डरी व्यावसायिक (द्वितीय अवसर) पूरक परीक्षा मंगलवार 21 जून से 30 जून 2022 तक होगी.
![MP 10th and 12th supplementary exam time table](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15491821_aaa.jpg)
परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन: परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे के बीच निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी. संशोधित पूरक परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते हैं. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम और तिथियों को दृष्टिगत रखते हुए पूरक परीक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी परीक्षा 2022 की अंकसूचियां जिले स्तर पर सभी समन्वय संस्थाओं को सौंपी जा चुकी है. सभी संस्था प्राचार्य अपने-अपने संस्थान की अंकसूचियाँ निर्धारित समन्वय संस्थान से प्राप्त कर छात्रों को वितरित करेंगे.
![Marksheets handed over to coordinating institutions at district level](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15491821_bbb.jpg)
अंतिम तिथि में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं: डीएलएड (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) मुख्य परीक्षा प्रथम वर्ष या द्वितीय वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा के परीक्षार्थी 8 से 15 जून तक अंतिम नियत शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकेंगे. संबंधित संस्थाएं नियत तिथि तक छात्रों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र भर सकेंगी. इसके बाद अंतिम तिथि में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी.