भोपाल। दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गई है. एग्जाम सेंटरों पर पहुंचे बच्चों ने गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए टीचर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, और एग्जाम देने सेंटरों पर पहुंचे. बच्चों का कहना था कि उन्हें उम्मीद है कि पेपर अच्छा जाएगा. वहीं टीचर्स ने भी इस परंपरा का सहयोग करते हुए बच्चों को खूब आशीर्वाद दिया है. एमपी बोर्ड परीक्षाओं में 18 लाख से अधिक बच्चे इस बार शामिल हुए हैं. जिसमें से की 10 लाख से अधिक की संख्या 10 वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले बच्चों की है, जबकि 7.50 लाख से अधिक बच्चे 12वीं बोर्ड में शामिल हुए.
गुरु शिष्य परंपरा एग्जाम सेंटर पर दिखाई दी
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है. शुक्रवार को दसवीं बोर्ड का पहला पेपर हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रों पर छात्र पहुंचे. इन छात्रों का कहना था कि उन्होंने पेपर को लेकर पूरी तैयारी कर ली है, और पेपर अच्छा जाने की उम्मीद भी जताई. 2 साल बाद ऑफलाइन एग्जाम हो रहे हैं, इसलिए उनके मन में और जिज्ञासा है. इस दौरान गुरु शिष्य परंपरा भी देखने को मिली. सेंटरों पर पहुंचे बच्चे जो पहली बार बोर्ड परीक्षाएं दे रहे हैं, उन्होंने यहां मौजूद टीचर्स के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और एग्जाम सेंटर में प्रवेश किए. वहीं शिक्षकों का इस पंरपरा को लेकर कहना था कि यह हमारे स्कूल का संस्कार है, जिसका निर्वहन यह बच्चे कर रहे हैं. (MP Board Exam 2022) (MP Board 10th exams 2022) (Student touch teachers feet before exam)