भोपाल। प्रदेश में राशन की कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश भर में राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा. यह अभियान 19 अक्टूबर से प्रदेश भर में शुरू होने जा रहा है. यह अभियान 30 नवंबर तक जारी रहेगा. इस संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं. जिलों में राजस्व, सहकारिता और अन्य विभागों की टीम उचित मूल्य की दुकानों की रेंडम जांच करेगी. दरअसल जिले की समीक्षा बैठक और कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को खाद्य विभाग से जुड़ी कई शिकायतें मिल चुकी हैं. श्योपुर में सीएम एक फूड इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर चुके हैं. (mp black marketing of ration) (mp bhopal surprise inspection of ration shops)
Bhind Fertilizer black marketing वीसलपुरा में खाद से भरा ट्रैक्टर पकड़ा, दो के खिलाफ FIR
निरीक्षण के नाम पर नहीं हो सकेगी गड़बड़ीः जिलों में निरीक्षण के लिए एक टीम में एक कर्मचारी और अधिकारी को रखा गया है. जांच टीम निरीक्षण के नाम पर गड़बड़ी न कर सकें, इसके लिए टीम को औचक निरीक्षण की पूरी डिटेल एम राशन मित्र पोर्टल पर दर्ज करानी होगी. जांच के दौरान गरीबों को बांटे जा रहे मुफ्त खाद्यान्न पर पूरा फोकस रहेगा. दरअसल शिकायतें मिल रही हैं कि गरीबों को बांटे जा रहे खाद्यान्न में कई जिलों में जमकर बंदरबांट चल रही है. इसको लेकर कई मामले भी सामने आ चुके हैं. गरीबों का राशन सेल्समैन और व्यापारियों की मिलीभगत से रातों रात दुकानों से गायब हो चुका है. गरीबों को गेहूं के स्थान पर चावल की भी मात्रा बढ़ा दी गई है. इसके बाद इसके नाम पर भी बंदरबांट भी शुरू हो गई. (bhopal campaign start from 19 across the state)
कई जिलों में सामने आ चुकी गड़बडियांः राशन के अनाज के नाम पर कई जिलों में गड़बड़ियां सामने आ चुकी हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री द्वारा की गई श्योपुर जिले की समीक्षा बैठक में गड़बड़ी का मामला सामने आया था. शिकायतें मिलने के बाद सीएम ने जिले के खाद्य अधिकारी को सस्पेंड कर दिया था. एक माह पहले गुना में पुलिस ने राशन की कालाबाजारी के मामले में पिकअप में ले जा रहे 30 क्विंटल चावल जब्त किया था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों पर केस दर्ज किया था. इसके पहले श्योपुर में भी चावल की कालाबाजी सामने आ चुके हैं. खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई के मुताबिक सामने आई गड़बड़ियों को देखते हुए पीडीएस दुकानों की रेंडम जांच का प्लान तैयार किया गया है. इस संबंध में सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं. (mp bhopal black marketing ration inspection shop) (mp black marketing of ration)