ETV Bharat / city

सियासत-ए-एमपी: कांग्रेस के डीएनए पर एमपी में तकरार

मध्य प्रदेश भाजपा और कांग्रेस के बीच का लड़ाई अब कांग्रेस के डीएनए तक आ गई है. कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे के अपने ही अंदाज में जवाब दे रहे हैं. (Congress DNA row in MP)

MP BJP targeting Congress over DNA
कांग्रेस के डीएनए पर एमपी में तकरार
author img

By

Published : May 2, 2022, 12:24 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के एक दूसरे पर सियासी हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं. अब तो कांग्रेस के डीएनए पर भी तकरार हो रही है. कांग्रेस के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा है, "भाजपा कहती है सोनिया, राहुल, अन्य कांग्रेस के नेता, जमानत पर हैं. हां, हैं क्योंकि तानाशाह और तानाशाही के विरुद्ध लड़ना कांग्रेस के डीएनए में है. हम लड़े हैं, लड़ते रहेंगे जब तक तानाशाही शासन को बाहर नहीं कर देते."

कांग्रेस के विधायक के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी ने अपने ही तरीके से जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आपको भी पता है कि वे देशभक्ति या जनसमस्याओं के लिए लड़ते हुए नहीं अपितु 'जालसाजी व धोखाधड़ी' के आरोपों में आरोपी हैं. अब ये 'जालसाजी और धोखाधड़ी' आपने बता ही दिया है कि कांग्रेस के डीएनए में ही है. (Congress DNA row in MP) (MP BJP targeting Congress over DNA)

(आईएएनएस)

भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के एक दूसरे पर सियासी हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं. अब तो कांग्रेस के डीएनए पर भी तकरार हो रही है. कांग्रेस के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा है, "भाजपा कहती है सोनिया, राहुल, अन्य कांग्रेस के नेता, जमानत पर हैं. हां, हैं क्योंकि तानाशाह और तानाशाही के विरुद्ध लड़ना कांग्रेस के डीएनए में है. हम लड़े हैं, लड़ते रहेंगे जब तक तानाशाही शासन को बाहर नहीं कर देते."

कांग्रेस के विधायक के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी ने अपने ही तरीके से जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आपको भी पता है कि वे देशभक्ति या जनसमस्याओं के लिए लड़ते हुए नहीं अपितु 'जालसाजी व धोखाधड़ी' के आरोपों में आरोपी हैं. अब ये 'जालसाजी और धोखाधड़ी' आपने बता ही दिया है कि कांग्रेस के डीएनए में ही है. (Congress DNA row in MP) (MP BJP targeting Congress over DNA)

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.