भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के एक दूसरे पर सियासी हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं. अब तो कांग्रेस के डीएनए पर भी तकरार हो रही है. कांग्रेस के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा है, "भाजपा कहती है सोनिया, राहुल, अन्य कांग्रेस के नेता, जमानत पर हैं. हां, हैं क्योंकि तानाशाह और तानाशाही के विरुद्ध लड़ना कांग्रेस के डीएनए में है. हम लड़े हैं, लड़ते रहेंगे जब तक तानाशाही शासन को बाहर नहीं कर देते."
कांग्रेस के विधायक के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी ने अपने ही तरीके से जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आपको भी पता है कि वे देशभक्ति या जनसमस्याओं के लिए लड़ते हुए नहीं अपितु 'जालसाजी व धोखाधड़ी' के आरोपों में आरोपी हैं. अब ये 'जालसाजी और धोखाधड़ी' आपने बता ही दिया है कि कांग्रेस के डीएनए में ही है. (Congress DNA row in MP) (MP BJP targeting Congress over DNA)
(आईएएनएस)
सियासत-ए-एमपी: कांग्रेस के डीएनए पर एमपी में तकरार - MP BJP targeting Congress over DNA
मध्य प्रदेश भाजपा और कांग्रेस के बीच का लड़ाई अब कांग्रेस के डीएनए तक आ गई है. कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे के अपने ही अंदाज में जवाब दे रहे हैं. (Congress DNA row in MP)
भोपाल। मध्य प्रदेश में सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस के एक दूसरे पर सियासी हमले लगातार तेज होते जा रहे हैं. अब तो कांग्रेस के डीएनए पर भी तकरार हो रही है. कांग्रेस के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने कहा है, "भाजपा कहती है सोनिया, राहुल, अन्य कांग्रेस के नेता, जमानत पर हैं. हां, हैं क्योंकि तानाशाह और तानाशाही के विरुद्ध लड़ना कांग्रेस के डीएनए में है. हम लड़े हैं, लड़ते रहेंगे जब तक तानाशाही शासन को बाहर नहीं कर देते."
कांग्रेस के विधायक के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. हितेष वाजपेयी ने अपने ही तरीके से जवाब दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "आपको भी पता है कि वे देशभक्ति या जनसमस्याओं के लिए लड़ते हुए नहीं अपितु 'जालसाजी व धोखाधड़ी' के आरोपों में आरोपी हैं. अब ये 'जालसाजी और धोखाधड़ी' आपने बता ही दिया है कि कांग्रेस के डीएनए में ही है. (Congress DNA row in MP) (MP BJP targeting Congress over DNA)
(आईएएनएस)